TrumpVisitIndia : हिंदी में ट्वीट कर ट्रंप ने दिखाई भारत आने की उत्सुकता
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज भारत में दो दिवसीय यात्रा पर, ‘नमस्ते ट्रंप’ से स्वागत
trumpvisitindia trump-tweeted-in-hindi
नयी दिल्ली (समयधारा) : बस कुछ ही मिनटों में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत में कदम रखने वाले है l
आने से पहले ट्रंप ने हिंदी में एक ट्वीट किया ..
हम भारत आने के लिए तत्पर हैं । हम रास्ते में हैँ, कुछ ही घंटों में हम सबसे मिलेंगे!..
उनके इस ट्वीट से ही जाहिर हो जाता है कि उनके लिए भारत आने के क्या मायने है l
यह रहा उनका ट्वीट
हम भारत आने के लिए तत्पर हैं । हम रास्ते में हैँ, कुछ ही घंटों में हम सबसे मिलेंगे!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) February 24, 2020
इससे पहले, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी व गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी के एक ट्वीट को उन्होंने रीट्वीट किया l
trumpvisitindia trump-tweeted-in-hindi
India looks forward to welcoming @POTUS @realDonaldTrump.
It is an honour that he will be with us tomorrow, starting with the historic programme in Ahmedabad! https://t.co/fAVx9OUu1j
— Narendra Modi (@narendramodi) February 23, 2020
गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप दो दिन के भारत दौरे पर आ रहे है l
trumpvisitindia trump-tweeted-in-hindi – अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) सोमवार से दो दिवसीय यात्रा पर अपने परिवार संग भारत आ रहे है।
ट्रंप (Trump) अपने हेलिकॉप्टर से व्हाइट हाउस से निकल चुके है और सोमवार सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर भारत पहुंच जाएंगे (trumpvisitindia trump-tweeted-in-hindi)
Departing for India with Melania! pic.twitter.com/sZhb3E1AoB
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) February 23, 2020
US प्रेजिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट करके इस यात्रा को लेकर उत्सुकता जाहिर की है और पीएम मोदी (PM Modi) ने भी भारत में ट्रंप के स्वागत को लेकर जोर-शोर से तैयारियां करवाई है।
डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप, बेटी इवांका, दामाद जेरेड कुशनर व ट्रंप प्रशासन के उच्च अधिकारी भी भारत में दो दिवसीय यात्रा में शामिल हो रहे (US president Donald Trump two days India visit today) है।
हालांकि डोनाल्ड ट्रंप पहले ही स्पष्ट कर चुके है कि उनकी दो दिवसीय भारत यात्रा में कोई बड़ी व्यापारिक डील नहीं होने जा रही, जिसकी भारत को खासी उम्मीद थी।
ट्रंप की इस यात्रा से पीएम मोदी (Trump and Modi) और उनके बीच रिश्तों की मजबूती और गर्माहट देखी जाएगी। जिससे अहम द्विपक्षीय रक्षा और रणनीतिक रिश्तों में और मजबूती की उम्मीद है।
#WATCH US President Trump ahead of his visit to India: I look forward to being with the people of India, we will be with millions&millions of people. I get along very well with PM,he is a friend of https://t.co/gdvh2zVfyu told me this will be the biggest event they have ever had. pic.twitter.com/2aG6jr1m9G
— ANI (@ANI) February 23, 2020
यूएस प्रेजिडेंट की यह तकरीबन 36 घंटे की यात्रा है। अमेरिकी और भारतीय अधिकारियों के बयानों के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी और ट्रंप के मध्य मंगलवार को व्यापार और निवेश, रक्षा और सुरक्षा, आतंकवाद-रोधी, ऊर्जा सुरक्षा, धार्मिक स्वतंत्रता, अफगानिस्तान में तालिबान के साथ प्रस्तावित शांति समझौता और हिंद-प्रशांत की स्थिति सहित कई द्विपक्षीय और क्षेत्रीय महत्व के मुद्दों पर केंद्रित वार्ता होने की संभावना है।
trumpvisitindia trump-tweeted-in-hindi
ट्रंप की भारत यात्रा और सीएए के खिलाफ प्रदर्शन
एक ओर पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात के अहमदाबाद में जहां डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत की जोर-शोर से तैयारियां करवा रहे है तो वहीं दूसरी ओर, मोदी सरकार के विवादित संशोधित नागरिकता कानून (Citizenship amendment act) के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन हो रहे है।
ट्रंप ऐसे समय भारत आ रहे है जब सीएए (CAA) के खिलाफ देशभर में प्रदर्शनों का दौर जारी है।
इसके अतिरिक्त कश्मीर के मुद्दे को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच भी रिश्तों में खट्टास है और खुद ट्रंप कई अवसरों पर मध्यस्थता की पेशकश कर चुके है लेकिन भारत ने हमेशा इसे ठुकराया है।
बकौल व्हाइट हाउस अधिकारी ‘राष्ट्रपति ट्रंप अपनी सार्वजनिक और निजी बातचीत में लोकतंत्र और धार्मिक स्वतंत्रता की हमारी साझी परंपरा के बारे में बात करेंगे। वह इन मुद्दों को उठाएंगे, विशेष रूप से धार्मिक स्वतंत्रता का मुद्दा, जो इस प्रशासन के लिए अत्यंत अहम है।’
trumpvisitindia trump-tweeted-in-hindi
Richard Rossow, Wadhwani Chair in US-India Policy Studies at Center for Strategic&International Studies, in Washington DC on #TrumpIndiaVisit: It's going to be an exciting trip. We are all hoping that there would be a mini trade deal, but it looks like that is not going to happen pic.twitter.com/5fo0tmojLv
— ANI (@ANI) February 23, 2020
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहली भारत यात्रा को दोनों देश दो लोकतांत्रिक देशों के मध्य बढ़ती वैश्विक रणनीतिक साझेदारी के प्रतिबिंब के रुप में दिखाना चाहते है।
ट्रंप के दौरे के दौरान भारत अमेरिका से 24 एमएच-60 रोमियो हेलिकॉप्टरों को खरीदने के करार पर हस्ताक्षर कर सकता है जिसकी लागत 2.6 अरब डॉलर की है।
इसके अलावा अमेरिका से 80 करोड़ डॉलर में छह एएच-64ई अपाचे हेलीकॉप्टर खरीदने का अनुबंध पर भी दस्तखत हो सकते हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने गुरुवार को कहा था कि ट्रंप की यात्रा के दौरान बौद्धिक संपदा अधिकार, व्यापार सुगमता और आंतरिक सुरक्षा के क्षेत्रों में सहयोग के लिए लगभग पांच समझौतों को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है।
trumpvisitindia trump-tweeted-in-hindi
‘नमस्ते ट्रंप’ के साथ होगा डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत- India welcomes ‘Namaste Trump’
भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर कब हस्ताक्षर होंगे, इस सवाल पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा था, ‘हम कोई कृत्रिम समय सीमा सृजित नहीं करना चाहते हैं।
अमेरिका भारत के बड़े पोल्ट्री और डेयरी बाजारों तक अधिक पहुंच की मांग कर रहा है। बहरहाल भारत को इस पर कुछ शंकाएं हैं।’
भारत के विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच संबंध आज ‘सबसे अधिक अहम’ रिश्तों में से एक के रूप में विकसित हुए हैं और दोनों देशों के हित अभूतपूर्व तरीके से जुड़े हैं।
उन्होंने कहा कि ट्रंप और उनके प्रतिनिधिमंडल को अहमदाबाद की उनकी यात्रा के दौरान भारत की समृद्ध और विविध सांस्कृतिक विरासत से रू-ब-रू कराया जाएगा। ट्रंप और उनका प्रतिनिधिमंडल सोमवार दोपहर को मोदी के गृह राज्य गुजरात के अहमदाबाद पहुंचेगा।
भारत के विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा है कि ट्रंप और उनके प्रतिनिधिमंडल को अहमदाबाद की उनकी यात्रा के दौरान भारत की समृद्ध और विविध सांस्कृतिक विरासत से रू-ब-रू कराया जाएगा।
ट्रंप और उनका प्रतिनिधिमंडल सोमवार दोपहर को मोदी के गृह राज्य गुजरात के अहमदाबाद पहुंचेगा।
सोमवार को पहले अहमदाबाद में पीएम मोदी और ट्रंप अहमदाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 22 किलोमीटर तक का रोड शो करेंगे।
फिर इसके बाद ट्रंप मोटेरा में नवनिर्मित सरदार पटेल स्टेडियम में आयोजित ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम (Namaste Trump) में शिरकत करेंगे।
trumpvisitindia trump-tweeted-in-hindi
इस कार्यक्रम में एक लाख से ज्यादा लोगों के आने की संभावना है। खुद ट्रंप भी ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में 70 हजार से एक लाख लोगों के जुटने की संभावना पर ट्वीट कर चुके है और उत्सुकता जाहिर कर चुके है।
ट्रंप की दो दिवसीय भारत यात्रा (US president Donald Trump two days India visit today) पर पीएम मोदी ने भी ट्वीट किया है कि, ‘भारत डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत करने के लिए उत्साहित है। यह सम्मान की बात होगी कि वह कल (सोमवार) हमारे साथ होंगे, जिसकी शुरुआत अहमदाबाद में ऐतिहासिक कार्यक्रम से होगी।’
India looks forward to welcoming @POTUS @realDonaldTrump.
It is an honour that he will be with us tomorrow, starting with the historic programme in Ahmedabad! https://t.co/fAVx9OUu1j
— Narendra Modi (@narendramodi) February 23, 2020
एक अधिकारी ने बताया है कि ‘नमस्ते ट्रंप’, भारतीय-अमेरिकी समुदाय द्वारा सितंबर 2019 में मोदी की ह्यूस्टन यात्रा के दौरान आयोजित कार्यक्रम ‘हाउडी, मोदी! (Howdy Modi)’ की तरह ही होगा।
इस यात्रा में ट्रंप के परिवार के अलावा, वित्त मंत्री स्टीवन म्नुचिन, वाणिज्य मंत्री विल्बर रॉस, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ’ब्रायन और ऊर्जा मंत्री डी ब्रूइलेट शामिल हैं।
trumpvisitindia trump-tweeted-in-hindi
गौरतलब है कि ट्रंप अहमदाबाद से आगरा जाएंगे और यहां विश्व के सातवें अजूबे में शामिल ताजमहल का दीदार करेंगे।
डोनाल्ड ट्रंप ताज महल (Taj Mahal) देखने के लिए परिवार संग जाएंगे और लगभग एक घंटा वहां बिताएंगे। फिर इसके पश्चात वे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
खबर है कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में हैप्पीनेस क्लास (Happiness class) का राज जानने ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप जाएंगी,लेकिन इस अवसर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को उनके स्वागत सूची में शामिल नहीं किया गया है।
trumpvisitindia trump-tweeted-in-hindi
(इनपुट एजेंसी से भी)