
world-covid-19-updates-in-hindi-total-cases-7039918-death-toll-404396
नई दिल्ली (समयधारा) : विश्वभर में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है l
कोरोना का सबसे ज्यादा असर विश्व के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका में देखा जा सकता है l
यहाँ कुल COVID 19 के 20 लाख के आसपास मामले हो गए है l जो दुनिया भर के कुल केस के लगभग 30 फीसदी मामलों के बराबर है l
अमेरिका में अब तक कुल केस 20,39,400 हो चुके है l वही मरने वालों का आंकड़ा 1,14,452को पार कर गया हैl
गौरतलब है की विश्व में कोरोना का संक्रमण कई देशों में खतरनाक होता जा रहा है l
पड़ोसी देश पाकिस्तान भी कोरोना के मामले में पीछे नहीं है l वहां भी कोरोना के करीब 94,000 मामलें सामने आ चुके है l
world-covid-19-updates-in-hindi-total-cases-7039918-death-toll-404396
उसने कोरोना के मामलें में चाइना को भी पीछे छोड़ दिया है l

बात करें विश्व में कोरोना के कुल मामलें 7039918 हो गए है, मरने वालों का आंकड़ा भी 4,04,396 हो चुका है l
world-covid-19-updates-in-hindi-total-cases-7039918-death-toll-404396
अमेरिका : 20,39,400 – 1,14,452 मौतें
ब्राज़ील : 7,75,184 – 39,797 मौतें
रूस : 4,93,657 – 6,358 मौतें
इंग्लैंड : 2,90,143 – 41,128 मौतें
इंडिया : 2,76,583 – 7,745 मौतें
स्पेन : 2,42,280 – 27,136 मौतें
इटली : 2,35,763 – 34,114 मौतें
पेरू : 2,08,823 – 5,903 मौतें
जर्मनी : 1,86,510 – 8,845 मौतें
ईरान : 1,77,938 – 8,506 मौतें

इन सब के बीच आगे के 10 और देशों में भी कोरोना का कम ख़तरा नहीं है l इन देशो में भी कोरोना तेजी से अपने पाँव फैला रहा है l
टर्की : 1,73,036 – 4,746 मौतें
फ़्रांस : 1,55,136 – 29,319 मौतें
चिली : 1,48,496 – 2,475 मौतें
मेक्सिको : 1,24,301 – 14,649 मौतें
पाकिस्तान : 1,13,702 – 2,255 मौतें
सऊदी अरब – 1,12,288 – 819 मौतें
कनाडा : – 97,125 – 7,960 मौतें
चाइना : 83,057- 4,634 मौतें
क़तर (Qatar) : 73,595 – 66 मौतें
बांग्लादेश : 74,865 – 1012 मौतें
world-covid-19-updates-in-hindi-total-cases-7039918-death-toll-404396
बात करें भारत की तो भारत में कोरोना ने अभी तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दियें है l रोज करीब-करीब 10000 नए मामलें सामने आ रहे हैl
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई हो या राजधानी दिल्ली या फिर तमिलनाडु-गुजरात सभी जगह कोरोना ने अपना तांडव मचा रखा है l
इस वजह से भारत में कोरोना का कहर दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है l
बंगाल में रिकॉर्ड केस दर्ज हुए है l वही दिल्ली और मुंबई में रोज हालात बुरे होते जा रहे है l
यूरोप के कई देशों ने कोरोना पर काबू करना शुरू कर दिया है l एक समय कोरोना का सबसे ज्यादा असर यूरोप में ही देखा जा रहा था l
टॉप 5 देशों में यूरोप के ही देश शामिल थे l वही अब भारत ने टॉप 5 CLUB में एंट्री कर ली है l
कोरोना कर रहा है महिला-पुरुष में भेद!COVID-19 से मरने वाले पुरुष ज्यादा,जानें वजह