
nuclear-gas-leak-in-karachi-pakistan-20-people-dead
कराची / पाकिस्तान (समयधारा) : पाकिस्तान के कराची में परमाणु गैस रिसाव लीक से हाहाकार मचा हुआ है l
इस हादसे में 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी है, वही 100 से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चूके है l
खबर आई है कि पाकिस्तान के कराची शहर में परमाणु गैस लीक हो गयी है l
इसके चलते पाकिस्तान के कराची शहर में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है l
कई लोगों ने बताया कि यह इलाका कराची परमाणु ऊर्जा परिसर के पास है।
आधिकारिक तौर पर पाकिस्तान की तरफ से इस पर कोई बयान नहीं आया है l
पर सोशल मीडिया में फैली इस खबर से पकिस्तान में हडकंप मचा हुआ है l
कुछ लोगों का कहना है कि पाकिस्तान में घरेलू रसोई गैस की आपूर्ति नेटवर्क बहुत अधिक है। हो सकता है कि कुछ स्टोरेज नोड में रिसाव हुआ हो l
सच्चाई पर अभी भी संशय है पर कराची में 20 लोगों की मौत की खबर पक्की है l
वही करीब-करीब 100 लोगों के इसकी चपेट में आने की भी खबर है l
breakingnews-nuclear-gas-leak-in-karachi-pakistan-20-people-dead
(इनपुट सोशल मीडिया से)