China-in-the-grip-of-Corona’s-delta-variant
नई दिल्ली:कोरोना का डेल्टा वेरिएंट चीन(China)को अपनी गिरफ्त में ले चुका है। डेल्टा वेरिएंट(Delta Variant)का संक्रमण इतनी तेजी से चीन में फैल रहा है कि कई जगहों पर लॉकडाउन लगाने की नौबत आ गई है।
कोरोना का डेल्टा वेरिएंट चीन में बढ़ने(China-in-the-grip-of-Corona’s-delta-variant)के बाद उत्तर-पश्चिम में इनर मंगोलिया की एजिन काउंटी के लोगों को सोमवार से घर में रहने के लिए कहा गया है।
एजिन की आबादी 35,700 है। इन्हें कोविड पाबंदियों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है। फिलहाल एजिन कोरोना का हॉटस्पॉट(Corona hotspot)बना हुआ है।
यहां बीते हफ्ते 150 से ज्यादा नए संक्रमित मिल चुके हैं।
Corona का डेल्टा वैरिएंट सबसे ज्यादा संक्रामक,अमेरिका में बर्बादी कर सकता है:CDC
साथ ही कहा गया है कि अगर किसी आदेश का पालन नहीं किया गया तो उन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एक अंग्रेजी दैनिक की खबर के अनुसार,चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन ने चेतावनी दी है कि करीब एक हफ्ते में कोविड इंफेक्शन(COVID infection)11 राज्यों में फैल गया(China-in-the-grip-of-Corona’s-delta-variant) है।
ऐसे में आने वाले दिनों में हालात और बिगड़ते जाएंगे। इस चेतावनी के बाद एजिन में लॉकडाउन(Lockdown) की घोषणा की गई।
चीन में सोमवार को 38 कोरोना केस मिले, जिसमें से आधे इनर मंगोलिया से हैं।
चीन की राजधानी बीजिंग में एक दर्जन नए केस सामने आने के बाद राजधानी में ऐसी जगहों से लोगों के आने पर प्रतिबंध लगा दिया है, जहां स्थानीय तौर पर कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं।
इसके अलावा चीन के लोकप्रिय पर्यटन स्थल गांसू प्रांत में कोविड-19 के नए मामले सामने आने के बाद हड़कंप मच(China-in-the-grip-of-Corona’s-delta-variant) गया।
जिसके बाद सोमवार को यहां के सभी पर्यटक स्थलों को बंद कर दिया गया है।
WHO ने भारत में मिले कोरोना के सबसे पहले स्ट्रेन को नाम दिया ‘डेल्टा वैरिएंट’
गांसू प्रांत बौद्ध धर्म से संबंधित चित्रों वाली गुफाओं और अन्य धार्मिक स्थलों के लिए पहचाना जाता है।
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना संक्रमण के 35 नए मामले सामने आए, जिसमें चार गांसू से हैं।
उधर, इनर मंगोलिया क्षेत्र में भी कोरोना संक्रमण फैल रहा है। सोमवार को यहां कोरोना के 19 नए मामले सामने आए हैं।
जिसके बाद सरकार ने लॉकडाउन लगाकर यहां के लोगों को घरों के भीतर ही रहने का आदेश दिया गया(China in the grip of Corona’s delta variant-lockdown in many places)है।
ब्राजील के साथ कोवैक्सीन एक्सपोर्ट डील में ‘धांधली’ के आरोप,कांग्रेस PM पर हमलावर
बीजिंग में फरवरी में होने वाले विंटर ओलंपिक से पहले यात्रियों और पर्यटक समूहों के कारण कोरोनावायरस(Coronavirus’s delta variant)के डेल्टा स्वरूप का प्रकोप होना चिंता का विषय है।
इस आयोजन में अन्य देशों के दर्शकों पर पहले ही रोक लगाई जा चुकी है।
China-in-the-grip-of-Corona’s-delta-variant