breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराजनीतिक खबरेंविश्व
Trending

Covid-19: ट्रंप की WHO का फंड रोकने की धमकी,कहा-चीन के पक्ष में ले रहा फैसले

अमेरिका में बीते 24 घंटे में 2000 लोगों की कोरोनावायरस से मौत हो चुकी है...

नई दिल्ली: Covid-19: Trump threatens WHO to hold on funding: अमेरिका (US) में बीते 24 घंटे में 2000 लोगों की कोरोनावायरस (Coronavirus) से मौत हो चुकी है। अमेरिका में कोरोना कहर बरपा रहा है। ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने मंगलवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का फंड रोकने की धमकी दी है।

ट्रंप ने WHO की आलोचना करते हुए कहा कि वो लगातार चीन के पक्ष में फैसले ले रहा है। ट्रंप (Trump) ने आरोप लगाया कि डब्ल्यूएचओ अमेरिकी फंडिंग से चीन की मदद कर रहा है।

इतना ही नहीं, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) को कोरोनवायरस महामारी के “हर पहलू” के लिए गलत ठहराया और अंतर्राष्ट्रीय संगठन से धन वापस लेने की धमकी (Covid-19: Trump threatens WHO to hold on funding) दी।

मंगलवार को, ट्रंप ने COVID-19 संकट की प्रतिक्रिया के लिए WHO की आलोचना की, और बार-बार कहा कि संगठन “चीन केंद्रित” रहा है।

उन्होंने शिकायत की कि डब्ल्यूएचओ को “संयुक्त राज्य अमेरिका से भारी मात्रा में धन प्राप्त होता है” और इस संगठन ने हमारे साथ गलत किया।

व्हाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि वह “डब्ल्यूएचओ, संयुक्त राष्ट्र (UN) निकाय की फंडिंग के लिए बहुत शक्तिशाली रोक लगाने जा रहे है, जिसका सबसे बड़ा धन स्रोत अमेरिका है।

“हम WHO पर खर्च होने वाले धन पर रोक बनाने जा रहे हैं,” ट्रंप ने कहा, जो “अमेरिका फर्स्ट के एजेंडा को पीछे करते है।

हालांकि उन्होंने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी कि एक ही प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कितने पैसे वापस लिए जाएंगे और फिर अपनी आदत के अनुसार, तभी उन्होंने कहा, “मैं यह नहीं कह रहा कि मैं यह करने जा रहा हूं।”

हम फंडिंग खत्म करने पर गौर (Covid-19: Trump threatens WHO to hold on funding)करेंगे।

ट्रंप के अनुसार, WHO “चीन की ओर बहुत पक्षपाती प्रतीत होता है। यह सही नहीं है।”

उनकी टिप्पणी ट्विटर पर पहले के एक बयान पर बनी थी जिसमें उन्होंने डब्ल्यूएचओ पर “बहुत चीन केंद्रित” होने का आरोप लगाया था।

ट्रंप ने यह भी पूछा कि डब्ल्यूएचओ ने “इतनी दोषपूर्ण सिफारिश क्यों दी थी”, ‘उन्होंने आगे कहा कि जब मैंने चीन से फैले कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं पर प्रतिबंध की बात की थी तो डब्ल्यूएचओ ने इसकी आलोचना की थी और असहमति जताई थी।

वे कई बातों में गलत साबित हुआ है। डब्ल्यूएचओ चीन केंद्रित दिखता है। हम WHO पर खर्च किए जाने वाले पैसे पर रोक लगाने जा रहे (Covid-19: Trump threatens WHO to hold on funding) है।’

ट्रंप ने देश से यात्रा पर प्रतिबंध लगाने के अपने फैसले का जिक्र करते हुए लिखा, “सौभाग्य से, मैंने चीन के लिए हमारी सीमाओं को जल्द खोलने की उनकी सलाह को खारिज कर दिया।”

गौरतलब है कि चीन को वाशिंगटन में आलोचना का सामना करना पड़ रहा है, खासकर रिपब्लिकन से, जिस तरह से इसने महामारी को संभाला है और ट्रंप ने मामलों और मौतों के लिए चीनी आंकड़ों की सटीकता पर संदेह व्यक्त किया है।

 

 

Covid-19: Trump threatens WHO to hold on funding

Show More

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button