![coronavirus-breaking-britain-pm-boris-johnson-is-in-intensive-care-unitus-death-toll-pass-10000](/wp-content/uploads/2020/08/Coronavirus-Britain-PM-Boris-Johnson-is-in-intensive-care.jpg)
Coronavirus: Britain PM Boris Johnson is in intensive care-कोरोनावायरस का कहर ब्रिटेन में भी तबाही बरपा रहा है। ब्रिटेन के 55 वर्षीय प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Britain PM Boris Johnson) को आईसीयू(ICU) में एडमिट किया गया है। सोमवार को ही बोरिस जॉनसन को Covid-19 के लक्षण दिखने के बाद लंदन के अस्पताल में भर्ती किया गया था।
ब्रिटेन के पीएमओ ने सोमवार को बताया कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) की हालात खराब होने के बाद डॉक्टर्स के सुझाव पर उन्हें ICU में एडमिट करवाया गया (Coronavirus: Britain PM Boris Johnson is in intensive care) है।
UK Prime Minister Boris Johnson, who had tested positive for #Coronavirus late last month, has been taken to intensive care: UK media (File pic) pic.twitter.com/IWJSET3SEV
— ANI (@ANI) April 6, 2020
गौरतलब है कि बोरिस जॉनसन बीते महीने ही कोरोनावायस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद उन्हें आइसोलेशन में डाला गया था,लेकिन फिर रविवार को उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया।
दूसरी ओर, जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, अमेरिका में जनवरी के अंत से शुरू हुए कोरोनावायरस से अब मरने वालों का आंकड़ा अब 10,000 को पार कर गया (US death toll pass 10,000) है।
गौरतलब है कि कोरोनावायरस एक वैश्विक महामारी के रूप में उभरा है। फ्रांस ने भी स्पष्ट रूप से चेतावनी दी थी कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से वह सबसे गहरी मंदी का सामना कर रहा है, जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने यूरोपीय देशों को अपने संघ के लिए “सबसे बड़ी परीक्षा” के साथ मिलकर काम करने का आह्वान किया।