MTNL लाया रिचार्ज का बाप-मात्र 47 रुपये में 90 दिन…!
Airtel-JIO-VI सभी टेलिकॉम कंपनियों को भूल जायेंगे सभी, जब इस टेलिकॉम कंपनी के ऑफर को जानेगें अभी
MTNL recharge plan in just Rs 47 for 90 days to compete with airtel vi jio
नयी दिल्ली (समयधारा) : क्या आप भी दो सिम कार्ड इस्तेमाल करते है l
क्या आप भी एयरटेल(Airtel)या जियो (Jio)या फिर वोडाफोन-आईडिया (Vodafone-idea) का कार्ड इस्तेमाल करते है और उनकी मनमानी को न चाहते हुए भी झेल रहे है l
कभी इनकमिंग फ्री देने वाले यह प्राइवेट ऑपरेटर आज आपको 99 रुपये में कम से कम रिचार्ज(Recharge)का आप्शन दे रहे है,
वो भी मात्र 28 दिन के लिए जिसमे आपके सिम कार्ड पर इनकमिंग कॉल सहित बहुत ही कम सुविधा उपलब्ध हैl
JioPhone Next आज नहीं इस दिन लॉन्च होगा दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्ट फोन
ऐसे में सरकारी ऑपरेटर टेलिकॉम कंपनी MTNL आपको दे रही है मात्र 47 रुपये में 90 दिनों तक सिम को चालू रखने की सुविधा l
यानी आप अगर अपने दूसरे सिम कार्ड(Sim card) पर सिर्फ इनकमिंग सुविधा चाहते है,
या आप सिर्फ इनकमिंग के लिए सिम चालू रखना चाहते है तो MTNL से अच्छा कुछ भी नहीं l
ये है Jio का बेहद सस्ता रिचार्ज प्लान,सिर्फ 75 रुपये में डाटा,अनलिमिटेड कॉलिंग फ्री
निजी कंपनियों की तरह ये कंपनियां भी कई बढ़िया प्लान्स उपलब्ध कराती हैं।
आज हम आपको MTNL के एक प्लान के बारे में बता रहे हैं जिसकी कीमत 47 रुपये है। कीमत जरूर कम है,
लेकिन इसकी वैधता 90 दिनों की है। जी हां, सही सुना आपने। तो चलिए जानते हैं इस प्लान के बेनिफिट्स।
MTNL के 47 रुपये के प्लान की डिटेल्स: इस प्लान में यूजर्स को 90 दिन की वैधता दी जा रही है।
अगर आपको सिम चालू रखने के लिए प्लान चाहिए तो यह प्लान आपके लिए परफेक्ट रहेगा।
इस प्लान में यूजर्स को सिम एक्सटेंशन के साथ 500 फ्री SMS की सुविधा दी जा रही है।
इसमें यूजर्स को कॉलिंग या डाटा की सुविधा नहीं दी जा रही है।
MTNL recharge plan in just Rs 47 for 90 days to compete with airtel vi jio
अगर बात करें किसी दूसरी टेलिकॉम कंपनी की, तो फिलहाल मार्केट में मौजूद कोई भी प्लान इस तरह का प्लान उपलब्ध नहीं कराती है।
Reliance Jio, Airtel, Vodafone Idea, BSNL फिलहाल तो ऐसा कोई प्लान उपलब्ध नहीं करा रहे हैं लेकिन शायद MTNL के इस प्लान को देख कुछ नया दे ही दें।
JioPhone Next भारत में हुआ लॉन्च,सिर्फ 1999 रुपये में खरीदें,जानें कैसे?