TRAI-टेलिकॉम कंपनियों को 10 रुपये का रिचार्ज रखना जरुरी
एसटीवी यानी स्पेशल टैरिफ वाउचर की सीमा 90 दिन से बढ़ाकर 365 दिन कर दी गई है, 10 रुपये का टॉप अप वाउचर रखना जरूरी.
TRAI-Orders-To-Telecom-Operators Offer-Tariff-Plans-With-Voice-SMS 10rs-Recharge-Airtel-Jio-VI
नई दिल्ली (समयधारा): टेलिकॉम ऑथोरिटी ऑफ़ इंडिया यानी TRAI ने देश के करोड़ों मोबाइल यूजर्स को क्रिसमस (Christmas) का गिफ्ट दिया है।
टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई का कहना है कि कंपनियों को वॉयस और एसएमएस पैक अलग से मुहैया करवाना होगा।
इससे ग्राहकों को सिर्फ जरूरी सर्विस के लिए पेमेंट का विकल्प मिल सकेगा।
साथ ही एसटीवी यानी स्पेशल टैरिफ वाउचर की सीमा 90 दिन से बढ़ाकर 365 दिन कर दी गई है।
ट्राई के नए नियमों के मुताबिक 10 रुपये का टॉप अप वाउचर रखना जरूरी है। मौजूदा वक्त में टेलीकॉम कंपनियां ग्राहकों को कॉम्बो पैक देती है।
इससे 2 जी सिम कार्ड यूज करने वालों को सबसे ज्यादा फायदा होगा। ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्र में अभी तक लोग 2जी सिम कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं।
1 दिसंबर से बदल गया इतना कुछ, हवाई सफ़र महँगा हुआ या सस्ता, जानें सब कुछ
TRAI-Orders-To-Telecom-Operators Offer-Tariff-Plans-With-Voice-SMS 10rs-Recharge-Airtel-Jio-VI