breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटेक न्यूजटेक्नोलॉजीदेशदेश की अन्य ताजा खबरें

Sim Card के इन नए नियमों से मच जाएगा तहलका, 1-दिसंबर से होगें नियम लागू

लगभग 10 लाख सिम कार्ड विक्रेता को जल्द से जल्द करना होगा यह काम, वरना...

SIM-Card-Rules-Changes Will-Take-Place-From 1st-December-2023 Department-of-Telecommunications

नईं दिल्ली (समयधारा) : सिम कार्ड के नियम (SIM Card Rules)- केंद्र सरकार ने सिम कार्ड खरीदने और बेचने के नियमों में बदलाव कर दिया है।

ये बदलाव अगस्त महीने में किया गया था। इसके बाद यह बदलाव 1 अक्टूबर 2023 से लागू होना था।

लेकिन नहीं लागू हो सका। सरकार ने अब ये नए नियम 1 दिसंबर 2023 से पूरे देश में लागू करने का फैसला किया है।

दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunications – DoT) से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है।

शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 900 निफ्टी 265 अंक नीचे

टेलीकॉम कंपनियों ने इसे लागू करने के लिए समय मांगा था।

जिस पर दूरसंचार विभाग ने टेलीकॉम कंपनियों को इसे लागू करने के लिए 2 महीने का अतिरिक्त समय दिया है।

इन नए नियमों के लागू होने के बाद एक आईडी पर लिमिटेड सिम ही खरीद पाएंगे।

यानी एक्स्ट्रा सिम खरीदने पर नकेल कस दी जाएगी।

नए नियमों के तहत सिम कार्ड विक्रेताओं को रजिस्टर्ड करने और सिस्टम में शामिल होने से पहले KYC की प्रक्रिया से गुजरना होगा।

SIM-Card-Rules-Changes Will-Take-Place-From 1st-December-2023 Department-of-Telecommunications

नए नियम लागू होने के बाद बल्क में सिम खरीदने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।

Live Israel Hamas War : UN में भिड़े अमेरिका-रूस और चीन, जानें युद्ध की अभी तक की सभी प्रमुख ख़बरें

वहीं नए नियम के मुताबिक अगर 30 नवंबर के बाद कोई टेलीकॉम कंपनी किसी विक्रेता को बिना रजिस्ट्रेशन के सिम बेचने के लिए अनुमति देती है।

तब ऐसी स्थिति में उस पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है।

सभी डीलरों को 30 नवंबर 2023 तक रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है।

इस रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में सिम कार्ड विक्रेता (SIM card seller) और टेलीकॉम कंपनियों के बीच एक लिखित समझौता जरूरी होगा।

फर्जी सिम कार्ड और वित्तीय धोखाधड़ी के खतरे को रोकने के लिए सरकार की ओर से नए नियम बनाए गए हैं।

दरअसल, कई ऐसे सिम कार्ड विक्रेता हैं, जो बिना उचित वेरिफिकेशन किए बिना सिम कार्ड जारी कर रहे थे।

इतना ही नहीं वो लोग खुद ऐसी अवैध गतिविधियों में शामिल थे।

Thursday Thoughts – नमक जैसा किरदार बनाओ, ना कोई ज्यादा इस्तेमाल करो… 

सरकार ने कहा कि अवैध गतिविधियों में शामिल सिम कार्ड विक्रेताओं को बर्खास्त कर दिया जाएगा और तीन साल की अवधि के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा।

मौजूदा समय में देश में करीब 10 लाख सिम कार्ड विक्रेता हैं।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button