breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरें
एक दिन में कोरोना के 90,802 नए केस, कुल मामलें हुए 42 लाख के पार
महाराष्ट्र में कोरोना केस हुए 9 लाख के पार वही आंध्रप्रदेश में भी कोरोना हुआ 5 लाख के करीब
corona-cases-4204163 death-toll-71642 active-case-882542
नई दिल्ली (समयधारा) COVID19 : 90802 एक दिन में सबसे ज्यादा केस से देशभर में हाहाकार, कोरोना का आतंक जारी है l
पिछले तीन-चार दिन से अभी तक के सबसे ज्यादा यानि 80-90 हजार नए केस से देश कोरोना के सबसे दौर से गुजर रहा है l
कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमित मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है l
पिछले पांच दिनों में करीब 4.00 से 4.30 लाख मामलें सामने आये है l
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 90,802 हजार नए मामले सामने आए हैं l
इन 24 घंटो के दौरान कोरोना वायरस की वजह से 1016 लोगों की मौत हुई हैl
हालांकि, इन 24 घंटों में 69,564 लोग कोरोनावायरस (Coronavirus) को मात देने में कामयाब हुए हैं,
corona-cases-4204163 death-toll-71642 active-case-882542
जो कोरोना महामारी के बीच थोड़ी राहत की बात हैl
भारत के टॉप 10 कोरोना संक्रमित राज्य:
- महाराष्ट्र – 9,07,212 (23,350) व मौतें – 26,604 (328)
- आंध्रप्रदेश – 4,98,125 (10,794) व मौतें – 4,417 (70)
- तमिलनाडू – 4,63,780 (5,783) व मौतें – 7,836 (88)
- कर्नाटका – 3,98,551 (9,319) व मौतें – 6,393 (95)
- उत्तरप्रदेश – 2,66,283 (6,518) व मौतें – 3,920 (77)
- दिल्ली – 1,91,449 (3,256) व मौतें – 4,567 (29)
- पश्चिमबंगाल – 1,80,788 (3,087) व मौतें – 3,562 (52)
- बिहार – 1,47,661 (1,829) व मौतें – 750 (15)
- तेलंगाना – 1,42,771 (1,802) व मौतें – 895 (9)
- असम – 1,25,459 (1,537) व मौतें – 360 (8)
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 23,350 नए मामले दर्ज किये गए है l
वही राज्य में 24 घंटे में मरने वालों का आंकडा 328 तक पहुँच गया है l
पिछले कई दिनों में कोरोना पूरी तरह से बेकाबू हो गया है l रोज करीब-करीब 80-90 हजार के करीब केस आ रहे है l
corona-cases-4204163 death-toll-71642 active-case-882542
- 26 अगस्त – 67,151 नए केस
- 27 अगस्त – 75,760 नए केस
- 28 अगस्त – 77,266 नए केस
- 29 अगस्त – 76,472 नए केस
- 30 अगस्त – 78,761 नए केस
- 31 अगस्त – 78,512 नए केस
- 1 सितम्बर – 69,921 नए केस
- 2 सितम्बर – 78,357 नए केस
- 3 सितम्बर – 83,883 नए केस
- 4 सितम्बर – 83,341 नए केस
- 5 सितम्बर – 86,432 नए केस
- 6 सितम्बर – 90,632 नए केस
- 7 सितम्बर – 90,802 नए केस
दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मरीज की संख्या 1 लाख 91 हजार 449 के पार पहुँच गयी है l
तो मुंबई में भी कोरोना संक्रमित करीब 1.65 लाख को पार कर चुकी है l
आज (7 सितम्बर ) देश में कोरोना के कुल 90,802 नए केस दर्ज किये गएl
corona-cases-4204163 death-toll-71642 active-case-882542
देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 42,04,613 हो गयी है l इसमें से एक्टिव केस 8,82,542 हैl
पिछले 24 घंटे में 1016 लोगों की मौत हो चुकी है l इसे मिलकर कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 71,642 हो गयी है l
पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 69,564 मरीज ठीक हुए है l अभी तक करीब 32,50,429 मरीज ठीक हो चुके हैl
देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण का जहर दिन ब दिन जनता में और घुलता ही जा रहा है l
अन्य राज्यों के कोरोना के कुल मरीजों की संख्या व मौतों का आंकड़ा इस प्रकार है l
- ओडिशा – 1,16,678 मौतें – 531
- गुजरात – 1,01,533 मौतें – 3,076
- राजस्थान – 87,797 मौतें – 1,108
- केरल – 82,104 मौतें – 326
- हरियाणा – 71,983 मौतें – 759
- मध्य प्रदेश – 70,244 मौतें – 1,513
- पंजाब – 60,013 मौतें – 1,739
- झारखंड – 48,039 मौतें – 447
- जम्मू कश्मीर – 40,990 मौतें – 755
- छतीसगढ़ – 40,634 मौतें – 337
- उत्तराखंड – 23,011 मौतें – 312
- गोवा – 19,863 मौत – 220
- पांडेचेरी – 16,164 मौत – 280
- त्रिपुरा – 14,507 मौत – 136
- मणिपुर – 6,699 मौत – 35
- हिमाचल प्रदेश – 6,830 मौतें – 50
- चंडीगढ़ – 5,268 मौतें – 68
- अरुणाचल प्रदेश – 4,775 मौत – 7
- नागालेंड – 4,107 मौतें – 10
- अंडमान निकोबार – 3,257 मौतें – 49
- लद्दाख – 2,935 मौतें – 35
- दादर नगर हवेली & दमन & दिउ- 2,467 मौत – 2
- मेघालय – 2,734 मौते – 14
- सिक्किम – 1,843 मौत – 5
- मिजोरम – 1064 मौत – 0