film-chhapaak-trailer-review-trending-hats-off-to-deepika
मुंबई (समयधारा ) : दीपिका पादुकोण की जितनी तारीफ की जाए कम है l
अब उनकी चर्चा उनकी नई फिल्म छपाक के ट्रेलर में निभाएं गएँ उनके किरदार को लेकर हो रही है l
फिल्म “छपाक” का ट्रेलर अब आखिरकार रिलीज हो गया है l
जिसमें दीपिका पादुकोण ने मालती की भूमिका में ढलते हुए,
प्रशंसकों को लक्ष्मी अग्रवाल की झंझोड़ कर रख देने वाली लेकिन प्रेरणादायक कहानी के साथ मंत्रमुग्ध कर दिया है।
फ़िल्म में एक एसिड पीड़ित-सर्वाइवर की कहानी दर्शाने के लिए किरदार को पूरी तरह से अपने भीतर उतारने के साथ,
दीपिका ने अपने सराहनीय अभिनय कौशल के माध्यम से एक बार फिर सभी के दिलों को जीत लिया है।
दीपिका के इस तरह के साहसिक कदम से प्रेरित होकर, ट्विटर पर कीवर्ड ‘हैट्स ऑफ टू दीपिका’ को जमकर ट्रेंड किया जा रहा है।
दो मिनट लंबे इस ट्रेलर में दीपिका का प्रभावशाली अभिनय देखकर निश्चित रूप से आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
“छपाक” जैसी फिल्म चुनने के साथ अभिनेत्री ने एक बार फिर बॉलीवुड की लीडिंग लेडी होने का शीर्षक सार्थक कर दिखाया है,
और इस फ़िल्म के साथ एक बेहतरीन कहानी बताने के लिए तैयार है।
एक एसिड अटैक सर्वाइवर के जीवन पर आधारित फिल्म “छपाक” पीड़िता के विश्वास को एक सबक के रूप में लेने के लिए प्रेरित करता है
और साथ ही यह उन लोगों के लिए एक प्रेरणा का स्तोत्र है जिन्होंने इसी तरह की स्थिति का सामना किया है।
मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित और केए प्रोडक्शंस व फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा निर्मित
फ़िल्म “छपाक” 10 जनवरी 2020 में रिलीज के लिए तैयार है। साथ ही, फिल्म फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत की गई है।
Hats Off to Deepika !! We are so proud of you❤️❤️❤️❤️ @TeamDeepika_SG https://t.co/rbkeE7YQP1
— DeepikaHolics💫 (@DeepikaHolics) December 10, 2019
#ChhapaakTrailer #abladnahai Hats Off To Deepika …. for showcasing such wonderful art ….beautiful poryltrayal of Malti …#WeLoveMalti…..@deepikapadukone @meghnagulzar @foxstarhindi
— RP (@RP_5_) December 10, 2019
https://twitter.com/Aliaasjenny/status/1204305508875681792
https://twitter.com/ViratsAnu18/status/1204304792421453825
https://twitter.com/sagar_laad/status/1204304675714949120
https://twitter.com/sagar_laad/status/1204304675714949120
film-chhapaak-trailer-review-trending-hats-off-to-deepika