breaking_newsअन्य ताजा खबरेंएप्सटेक्नोलॉजीहाउ टू
Trending

WhatsApp में है सिक्योरिटी फीचर,चुटकियों में ऐसे करें अपने अकाउंट को सिक्योर

आज भी काफी लोगों को अपने WhatsApp को सिक्योर रखने के लिए इस फीचर के बारे में पता नहीं है...

 Whatsapp security feature-two step verification

नई दिल्ली: विश्व का सबसे लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग,वॉयस और वीडियो कॉलिंग एप है व्हाट्सएप (Whatsapp). आपको चाहे अपने परिवार,फ्रेंड,रिलेटिव या ऑफिस कलीग्स से चैट करनी हो या फिर कोई कॉन्फ्रेंस कॉल हर काम व्हाट्सएप पर आसानी से किया जा सकता है।

इतना ही नहीं इसके पेमेंट फीचर के जरिए आप आसानी से पैसा ट्रांसफर भी कर सकते है। अब ऐसे में बहुत जरूरी हो जाता है कि इस एप की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाए।

हालांकि व्हाट्सएप चैट (WhatsApp Chat) को सिक्योर रखने के लिए एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन फीचर है जिससे आपकी चैट को कोई थर्ड पार्टी डिकोड नही कर सकती

Whatsapp verification code is new scam for hacking whatsapp account
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

लेकिन चूंकि हर काम के लिए आप व्हाट्सएप यूज करते है इसलिए जरूरी है कि सिर्फ चैट ही नहीं बल्कि आपका पूरा डाटा फिर चाहे मीडिया फाइल्स हो,वॉयस,वीडियो कॉल,डॉक्यूमेंट्स और पेमेंट्स हो…सभी को सुरक्षित रखा जाएं।

अब सवाल उठता है कि आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट को सिक्योर कैसे रख सकते (How to make whatsapp secure) है?

तो इसका जवाब भी आपको व्हाट्सएप ने अपने एक खास फीचर के द्वारा पहले ही दे रखा है।

आज भी काफी लोगों को अपने WhatsApp को सिक्योर (whatsapp security feature) रखने के लिए इस फीचर के बारे में पता नहीं है।

तो चलिए आपको बताते है कि व्हाट्सएप का ये सिक्योरिटी फीचर (WhatsApp security Feature) कौन सा है और इसे आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट में कैसे इनेबल (How to do enable whatsapp security feature)कर सकते है।

दरअसल, व्हाट्सएप ने पहले से ही अपने एप में टू स्टेप वेरिफिकेशन (two step verification) फीचर दे रखा है।

अगर आप इस फीचर को इनेबल करते है तो आपके WhatsApp को केवल आपके मोबाइल पर आएं वन टाइम पासवर्ड (One-time password) या OTP के प्रयोग द्वारा ही एक्सेस किया जा सकेगा।

Whatsapp verification code is new scam for hacking whatsapp account

इससे सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि कोई भी आपके व्हाट्सएप को आपके मोबाइल पर आएं ओटीपी के बिना कभी भी एक्सेस नहीं कर सकेगा।

इस सिक्योरिटी फीचर को इनेबल करने के लिए आपको सबसे पहले 6 अंकों का एक पिन (PIN) सेट करना होगा।

WhatsApp समय-समय पर आपसे सेट किया हुआ पिन मांगेगा, इसलिए जरूरी है आप अपने पिन नंबर (PIN Number) को याद कर लें।

हालांकि इस टू-स्टेप-वेरिफिकेशन (two step verification) फीचर में ही आपको डिसेबल, चेंज पिन और चेंज ईमेल एड्रेस के ऑप्शन मिलेंगे।

WhatsApp Security feature two-step-verification-1

अगर आप कभी अपना पिन नंबर भूल जाएं तो आप उसे यहां फिल किए गए ईमेल आईडी पर भेजे गए लिंक से WhatsApp अकाउंट के two step verification को एक्टिवेट कर सकेंगे और इसी इमेल आईडी पर भेजें गए लिंक से आप कभी भी टू-स्टेप-वेरिफिकेशन को डिएक्टिवेट भी कर सकेंगे।

 

तो चलिए अब आपको बताते है कि आप व्हाट्सएप के इस सिक्योरिटी फीचर को कैसे इनेबल कर सकते है:

 Whatsapp security feature-two step verification:

व्हाट्सएप के टू-स्टेप वेरिफिकेशन फीचर को इनेबल करने के लिए सबसे पहले अपने WhatsApp को ओपन करें और फिर इसकी सेटिंग्स में जाएं।

-अब सेटिंग ओपन करने के बाद Account में जाएं।

Whatsapp security feature two-step-verification-2

-यहां Account मैन्यू में Two-step verification का फीचर दिखेगा, इसपर आप क्लिक कर दें।

-फिर इसके बाद आपको Enable का ऑप्शन देखने को मिलेगा।

– अब इस पर क्लिक कर 6 अंकों वाले अपने PIN को सेट कर उसे याद कर लें।

-अब बस पिन सेट होने पर आपके WhatsApp अकाउंट में Two-step verification फीचर Enable हो गया है।

– अगर आप इसे डिसेबल करना चाहते हैं तो यहां आपसे व्हाट्सएप E-Mail Address मांगेगा।

-इसी ई-मेल (e-mail) से आप टू-स्टेप वेरिफिकेशंस (Two-step verification) को डिसेबल भी कर सकते हैं और अगर कभी अपना व्हाट्सएप पिन (WhatsApp PIN) भूल गए है

तो इसी ईमेल-एड्रेस पर आपको जो लिंक भेजा जाएगा, उससे दोबारा एक्टिवेट या इनबेल भी कर सकते है।

 Whatsapp security feature-two step verification

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button