
ipl-13-highlights delhi-capitals-beat-rajasthan-royals-by-13-run man-of-the-match-anrich-nortje
दुबई (समयधारा) : आईपीएल 2020 के 30वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल को 13 रनों से हरा दिया l
इस जीत के साथ DC एक बार फिर पॉइंट्स टेबल पर नंबर एक स्थान पर पहुँच गयी l
दिल्ली ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया l निर्धारित 20 ओवर में दिल्ली की टीम ने 7 विकेट खोकर 161 रन बनायें l
जवाब में राजस्थान की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनायें l इस तरह से दिल्ली ने यह मैच 13 रनों से अपने नाम कर दिया l
मैन ऑफ़ द मैच एनरिक नॉर्त्जे को मिला l एनरिक नॉर्त्जे ने 4 ओवर में 33 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए l
ipl-13-highlights delhi-capitals-beat-rajasthan-royals-by-13-run man-of-the-match-anrich-nortje
मैच की शुरुआत में टॉस जीत कर बल्लेबाजी के लिए उतरी दिल्ली कैपिटल्स को पारी की पहली ही गेंद में बड़ा झटका लगा।
जोफ्रा आर्चर की गेंद पृथ्वी साव के बल्ले का अंदरूनी किनारा लेते हुए विकेट से टकरा गयी।
आर्चर ने पारी के तीसरे ओवर में अजिंक्य रहाणे को रोबिन उथप्पा के हाथों कैच कराकर आउट किया।
रहाणे नौ गेंद में सिर्फ दो रन बना सके। इन शुरुआती झटकों का हालांकि दिल्ली के सलामी बल्लेबाज धवन पर कोई असर नहीं पड़ा।
कप्तान श्रेयर अय्यर से भी उन्हें अच्छा साथ मिला और टीम ने पावर प्ले में दो विकेट पर 47 रन का अच्छा स्कोर कर लिया।
ipl-13-highlights delhi-capitals-beat-rajasthan-royals-by-13-run man-of-the-match-anrich-nortje
धवन को 10वें ओवर में तेवतिया ने रन आउट करने का आसान मौका छोड़ दिया।
उन्होंने 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया।
इसके बाद श्रेयस गोपाल के अगले ओवर की पहली गेंद पर पारी का दूसरा छक्का लगाया।
इसी ओवर की चौथी गेंद पर रिवर्स स्वीप करने की कोशिश में धवन कार्तिक त्यागी को कैच थमा बैठे। उन्होंने 33 गेंद में 57 रन बनाए।
आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस (18) और एलेक्स कैरी (13) आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाने में नाकाम रहे।
आर्चर ने चार ओवर में सिर्फ 19 रन देकर तीन विकेट लिये।
ipl-13-highlights delhi-capitals-beat-rajasthan-royals-by-13-run man-of-the-match-anrich-nortje
उनादकत ने तीन ओवर में 32 रन देकर दो सफलता हासिल की। त्यागी और गोपाल को एक-एक विकेट मिला।
162 रनों का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने तेज तर्रार शुरुआत की l
लेकिन एनरिक नॉर्त्जे ने आक्रामक जोस बटलर (22 रन, 9 गेंद, 3 चौके, एक छक्का) को 155 किमी प्रतिघंट की रफ्तार से की गई गेंद से बोल्ड कर दिया।
इसके अगले ही ओवर यानी चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर आर. अश्विन ने कप्तान स्टीवन स्मिथ (1) को कॉट ऐंड बोल्ड करते हुए दिल्ली को दूसरी सफलता दिला दी।
राजस्थान का स्कोर दो विकेट पर 40 रन हो गया। इसके बाद हालांकि, बेन स्टोक्स ने दूसरा छोर संभाले रखा और टीम को मजबूती दी।
उनकी और संजू सैमसन की होती साझेदारी को डेब्यू स्टार तुषार देशपांडे ने तोड़ा। उन्होंने बेन स्टोक्स को ललित यादव के हाथों कैच कराया।
स्टोक्स ने 35 गेंदों में 6 चौके की मदद से 41 रन बनाए। इसके कुछ ही देर बाद संजू सैमसन (18 गेंद, दो छक्के, 25 रन) को अक्षर पटेल ने बोल्ड कर दिया।
ipl-13-highlights delhi-capitals-beat-rajasthan-royals-by-13-run man-of-the-match-anrich-nortje
रियान पराग यहां थोड़ा अनलकी रहे और केएल एक रन बनाकर रन आउट हुए।
उथप्पा ने 27 गेंदों में 3 चौके और एक छक्का लगाया।
जोफ्रा आर्चर (1) को कागिसो रबाडा ने अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट कराते हुए राजस्थान को 7वां झटका दे दिया।
अब हर बार की तरह मैच और राजस्थान की किस्मत राहुत तेवतिया पर निर्भर हो गई।
डेथ ओवर्स में दिल्ली ने इतनी चतुराई से बोलिग की कि राहुल को कमाल करने का मौका ही नहीं मिला और दिल्ली ने मैदान मार लिया।
इस जीत के साथ ही दिल्ली की टीम एक बार फिर पॉइंट्स टेबल पर नंबर 1 स्थान पर पहुँच गयी l