breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराज्यों की खबरें
Trending

अहमदाबाद में कातिल कोरोना की चली हवा, 15 मई तक मिलेगी सिर्फ दूध और दवा

अहमदाबाद में निजी क्लीनिक 48 घंटे के अंदर खोलने का आदेश, नहीं तो लाइसेंस रद्द, सूरत में भी लागू हो सकती है यह सख्ती, राशन, सब्जी आदि के बंद होने से अहमदाबाद में हडकंप

only-medicine-milk-will-be-available-in-ahmedabad-of-Gujarat-till-may-15

गुजरात/अहमदाबाद : इस समय देश भर में कातिल कोरोना का कहर जारी है l

देश भर में कोरोना के 53000 के करीब मरीज हो गए है l वही महाराष्ट्र के बाद गुजरात देश भर में कोरोना का बड़ा हॉट स्पॉट बना हुआ है l 

लॉकडाउन 3 में कई जगह छूट देने पर कोरोना और पाँव पसार रहा है l इसी के चलते कई जगह लॉकडाउन में दी जा रही ढील को वापस ले लिया गया है l

गुजरात राज्य के अहमदाबाद के हालात काफी ख़राब हो रहे है l उल्लेखनीय है कि गुजरात में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 6,000 को पार कर गयी है l 

अकेले अहमदाबाद में ही 291 संक्रमित मिले है और 25 मौतें हुईं है। सूरत में बुधवार को 30 केस मिले जबकि 3 लोगों की मौतें भी हुई।

बुधवार को प्रदेश में 119 लोगों को अस्पताल से छुट्‌टी दे दी गई। अब तक 1500 लोगों को छुट्‌टी दी जा चुकी है।

only-medicine-milk-will-be-available-in-ahmedabad-of-Gujarat-till-may-15

इसी को देखते हुए अहमदाबाद में 15 मई तक फल, सब्जी, राशन व अन्य सभी तरह की दुकानें और ऑनलाइन डिलीवरी बंद कर दी गई है।

अहमदाबाद में निजी क्लीनिक 48 घंटे के अंदर खोलने का आदेश, नहीं तो लाइसेंस रद्द।

क्वारेंटाइन सुविधाएं बढ़ाने को नौ निजी अस्पतालों व 50 कमरों वाले तीन सितारा होटल किराए पर लिए जाएंगे।

सिर्फ दवा और दूध की दुकानें खुलेंगी। अचानक हुए इस निर्णय से अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई।

जरूरी सामान खरीदने के लिए बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए। सब्जियों की दुकानों व किराना की दुकानों पर काफी भीड़ लग गई।

अब सूत्रों से पता चला है की ऐसी ही सख्ती सूरत में भी हो सकती है l वहां भी कोरोना से हालात बेकाबू होते जा रहे है l 

लाॅकडाउन सख्ती से लागू करवाने के लिए शहर में पैरामिलिट्री की 7 कंपनियां गश्त करेंगी।

इनमें बीएसएफ की 6 और सीआईएसएफ की 1 कंपनी शामिल है। सूरत में भी बीएसएफ की दो कंपनियां पहुंची है।

मुंबई और दिल्ली के वरिष्ठ डाॅक्टराें की टीम अहमदाबाद का दाैरा कर सकती है।

दिल्ली एम्स के डायरेक्टर डाॅ. रणदीप गुलेरिया भी इस टीम में शामिल रहेंगे।

अहमदाबाद में माैताें की दर देश के औसत से करीब दाेगुनी है। अहमदाबाद में काेराेना संक्रमिताें की माैत की दर 6.1% है, जबकि राष्ट्रीय दर 3.3% है।

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने गृह मंत्री अमित शाह काे पत्र भेजकर वरिष्ठ डाॅक्टराें की एक टीम अहमदाबाद भेजने का आग्रह किया था।

only-medicine-milk-will-be-available-in-ahmedabad-of-Gujarat-till-may-15

Show More

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button