Trending

आज हो रही है प्रीमियम हैचबैक Tata Altroz लॉन्च,जानें फीचर्स,कीमत

Tata Altroz, ह्यूंदै आई20, मारुति बलेनो और होंडा जैज सरीखी कारों को प्रतिस्पर्धा देती रहती है

नई दिल्ली : Tata Altroz-आज टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपनी चिरप्रतीक्षित कार Tata Altroz को पेश करने जा रहा है।

इस कार को जैसलमेर में होने वाले ग्लोबल अनवील इवेंट में पेश किया जाएगा। प्रीमियम हैचबैक कार Tata Altroz, ह्यूंदै आई20, मारुति बलेनो और होंडा जैज सरीखी कारों को प्रतिस्पर्धा देती रहती है।

मार्केट में लॉन्चिंग से पहले इस हैचबैक के विषय में बहुत सी जानकारी सामने आ रही है।

टाटा अल्ट्रॉज (Tata Altroz) के कॉन्सेप्ट को वर्ष 2019 की शुरुआत में हुए जेनेवा मोटर शो में इसे क्लोज-टू-प्रॉडक्शन फॉर्म (काफी हद तक फाइनल मॉडल) में पेश किया गया।

आज 3 दिसंबर को कंपनी इसका फाइनल प्रॉडक्शन मॉडल (बाजार में लॉन्च होने वाली कार) प्रस्तुत कर रही है।

अल्ट्रॉज कार (Tata Altroz) का स्पोर्टी लुक है। यह टाटा मोटर्स (Tata Motors) के नए ALFA (एज़ल, लाइट, फ्लेक्सिबल और अडवांस्ड) प्लैटफॉर्म पर आधारित कंपनी की पहली कार है।

इसके साथ, टाटा की इस अल्ट्रॉज़ कार में फ्रंट डोर 90 डिग्री एंगल तक खुल सकते है। यह इसकी सबसे बड़ी खासियत है।

इस नई इम्पैक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज सपॉर्ट करने वाली कार है, जो इसे काफी अट्रैक्टिव बनाती है।

अल्ट्रॉज कार (Tata Altroz) में 16-इंच के 8-स्पोक अलॉय वील्ज, हनीकॉम्ब मेश ग्रिल और स्लीक प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स दिए हैं।

Tata Altroz इंटीरियर व फीचर्स

TataAltroz-1_optimized

इस कार का कैबिन काफी प्रीमियम होगा। इन लीक फोटोज से स्पष्ट हुआ है कि इसमें हैरियर की तरह सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, नया स्टीयरिंग वील, गूगल असिस्टेंट, क्रूज कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल, हैरियर की तरह सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12V चार्जिंग पोर्ट और एंबियट लाइटिंग सरीखे फीचर्स मिलेंगे।

सुरक्षा के लिए इस नई प्रीमियम हैचबैक में ड्यूल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर्स, रियर कैमरा, सीट बेल्ट रिमाइंडर और हाई-स्पीड अलर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।

अल्ट्रॉज कार में 3 इंजन के विकल्प मिलने की उम्मीद है।

एक टियागो में दिया गया 1.2-लीटर पेट्रोल, दूसरा नेक्सॉन में दिया गया 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और तीसरा नेक्सॉन वाला 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन होगा।

वैसे, डीजल इंजन का पावर आउटपुट नेक्सॉन के मुकाबले इसमें कुछ कम होगा। अल्ट्रॉज के तीनों इंजन BS6 कम्प्लायंट होंगे।

इस कार की मार्केट लॉन्चिंग अगले वर्ष जनवरी में होगी। कंपनी ने एक टीजर वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी है। हालांकि, लॉन्चिंग की तारीख के बारे में अभी कोई घोषणा नहीं हुई है।

गौरतलब है कि टाटा अल्ट्रॉज की कीमत का खुलासा जनवरी में लॉन्चिंग के समय होगा, लेकिन उम्मीद है कि इसकी कीमत 5.5-8.5 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button