breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटेक न्यूजटेक्नोलॉजीदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूजमार्केट

अब VI के नाम से भी जाना जाएगा Vodafone-Idea, नया ब्रांड किया लॉन्च

इन दो ब्रांड का विलय दुनिया का अब तक सबसे बड़ा टेलीकॉम इंट्रीग्रेशन है. vodafone-idea-launched-new-brand-VI

vodafone-idea launched-new-brand Vi

नई दिल्ली (समयधारा) : कोरोना महामारी के बाद व AGR मामलें में राहत मिलने के बाद

2 साल पहले टेलिकॉम में दुनिया का सबसे बड़ा विलय करने वाली Vodafone Idea ने आज Vi के नाम से नया ब्रांड लॉन्च किया l

वोडाफोन आइडिया ने 7 सितंबर 2020 को रीब्रांडिंग करते हुए एक नया ब्रांड लॉन्च किया है।

इसे Vi नाम से जाना जाएगा। इसमें V वोडाफोन और i आइडिया के लिए है।

आइडिया को वोडाफोन में अगस्त 2018 में विलय हुआ था।

आज एक नई ब्रांडिंग का ऐलान करते हुए कंपनी ने कहा कि इन दो ब्रांड का विलय दुनिया का अब तक सबसे बड़ा टेलीकॉम इंट्रीग्रेशन है।

इस ऐलान से पहले आज सुबह के कारोबार में Vodafone Idea के शेयर में 10 फीसदी का तक उछाल देखने को मिला था।

हालांकि ऐलान के बाद (12.32 PM) इसके शेयर 3.72 फीसदी ऊपर 12.50 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे।

सुप्रीम कोर्ट ने कुछ दिनों पहले अपने फैसले में AGR बकाया भुगतान किश्तों में 10 साल में करने की मंजूरी दी थी।

इसके बाद वोडाफोन आइडिया भारतीय बाजार में टिके करने की पुरजोर कोशिश कर रही है।

vodafone-idea launched-new-brand VI

वोडाफोन आइडिया पर टेलीकॉम डिपार्टमेंट का करीब 50,000 करोड़ रुपये का AGR बकाया है।

टेलीकॉम रेगुलेटर TRAI की तरफ से अगस्त में जारी आंकड़ों के मुताबिक,

मई 2020 में वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल में करीब 47-47 लाख यूजर्स गंवाए हैं।

वोडाफोन आइडिया के बोर्ड ने 4 सितंबर को 25,000 करोड़ रुपये के जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

 

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button