शेयर बाजार में जोरदार उछाल, IT-मेटल सहित कई सेक्टरों में तेजी

सेंसेक्स 760 अंक निफ्टी 229 अंक बैंकनिफ्टी 676 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l

india stock market close up sensex nifty banknifty uper band

मुंबई (समयधारा) : सोमवार को देश के शेयर बाजारों में जोरदार बढ़त दर्ज की गयी l

सेंसेक्स 760 अंक निफ्टी 229 अंक बैंकनिफ्टी 676 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 760.37 अंक यानी 1.41 फीसदी की बढ़त के साथ 54,521.15 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 229.30 अंक यानी 1.43 फीसदी की बढ़त के साथ 16,278.50 के स्तर पर बंद हुआ।

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार झूमा है। निफ्टी 9 जून के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ।

आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉल कैप शेयरों में खरीदारी रही। वहीं बैंकिंग, मेटल, एनर्जी शेयरों में खरीदारी रही।

Sawan2022: आज है सावन का पहला सोमवार,शिव की कृपा के लिए इस विधि से करें पूजा-व्रत

7 दिनों की गिरावट के बाद IT शेयरों में उछाल देखने को मिली।

आज के कारोबार में रियल्टी, इंफ्रा शेयरों में बढ़त देखने को मिला। फार्मा, FMCG शेयरों पर दबाव रहा।

देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है l

सेंसेक्स अंक निफ्टी अंक बैंक निफ्टी अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l 

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई । 

सेंसेक्स 446.07 अंकों की बढ़त यानी 0.83% के साथ 54206.85 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 139.70 अंक यानी 0.87 फीसदी बढ़कर 16188.90 के स्तर पर नजर आ रहा है।

पेट्रोल-डीजल की कीमतें (18 जुलाई 2022)

सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (Government OMCs) ने रोज की तरह आज भी पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी कर दी हैं।

Monday Thoughts:हमें जो मिला है हमारे भाग्य से ज्यादा मिला है,

आज यानी सोमवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है।

अब करीब दो महीने होने वाले हैं जब तेल के दाम में कोई बदलाव कंपनियों की तरफ से नहीं किया गया है।

हालांकि, महाराष्ट्र सरकार ने बीते हफ्ते पेट्रोल-डीजल पर रेट कम किया था।

india stock market close up sensex nifty banknifty uper band

दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 89.62 रुपये प्रति लीटर हैं।

सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में बिक रहा है। यहां पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर है।

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

प्री-ओपनिंग में बाजार की शुरुआत सपाट हुई है। 

सेंसेक्स 0.20 अंकों की गिरावट के साथ 53760.58 के स्तर पर नजर आ रहा है।

Google Doodle मना रहा जर्मन इलेक्ट्रॉनिक संगीतकार Oskar Sala का 112वां जन्मदिन

वहीं निफ्टी 6.90 अंक यानी 0.04 फीसदी टूटकर 16042.30 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (18 जुलाई 2022)

हफ्ते के पहले दिन ग्लोबल संकेत अच्छे हैं। SGX NIFTY 175 प्वाइंट ऊपर नजर आ रहा है। वहीं एशिया भी मजबूत कारोबार कर रहा है।

शायरी – तेरी मर्जी से ढल जाऊं… हर बार ये मुमकिन नहीं,

इधर बैंकों के बेहतरीन नतीजों के दम पर शुक्रवार को DOW 660 अंक चढ़कर बंद हुआ था। वहीं एशिया में Marine Day के मौके पर जापान का बाजार बंद है।

कल कैसे रही थी बाजार की चाल (15 जुलाई 2022)

शुक्रवार 15 जुलाई को बाजार लगातार 4 दिनों के गिरावट के क्रम को तोड़ते हुए हरे निशान में बंद हुआ था।

अच्छे ग्लोबल संकेतों से बाजार को सपोर्ट मिला था। ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी और एचडीएफसी ग्रुप के शेयरों से बाजार को सपोर्ट मिला था।

सेंसेक्स 345 अंक बढ़कर 53761 के स्तर पर बंद हुआ था।  वहीं, निफ्टी 110.5 अंकों की तेजी लेकर 16,049 के स्तर पर बंद हुआ था।

india stock market close up sensex nifty banknifty uper band

निफ्टी ने पिछले शुक्रवार को एक बुलिश कैंडल बनाया था जो डेली चार्ट पर एक हैमर जैसा पैटर्न होता है।

पिछले हफ्ते की बाजार की चाल पर नजर डालें तो वीकली चार्ट पर निफ्टी हाई वेव जैसा पैटर्न बनाता नजर आया।

ये बुल्स और बीयर्स में अनिश्चितता का संकेत है। साप्ताहिक आधार पर निफ्टी में 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी।

Male Menstruation:क्या आपको पता है पुरुषों को भी आते है Periods?दिखने लगते है ये लक्षण

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button