शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 900 निफ्टी 265 अंक नीचे
Nifty Bank में भी 552 अंको की बड़ी गिरावट, मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में दबाव रहा जबकि रियल्टी, ऑटो, मेटल इंडेक्स सबसे ज्यादा गिरे, बैंकिंग, फार्मा, IT शेयरों पर दबाव देखने को मिला।
Share Bazar Me Jordar Giravat Stock Market Updates
मुंबई (समयधारा): शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 900 निफ्टी 265 अंक नीचे
वही Nifty Bank में भी 552 अंको की बड़ी गिरावट देखने को मिली l
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 900.91 अंक यानी 1.41 फीसदी की गिरावट के साथ 63,148.15 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी 264.90 अंक यानी 1.39 फीसदी की गिरावट के साथ 18857.25 के स्तर पर बंद हुआ।
निफ्टी का सबसे बड़े टॉप लूजर M&M, Bajaj Finance, Asian Paints, UPL और Nestle India रहे l
Live Stock Market-देश के शेयर बाजार में आज भी गिरावट के साथ कारोबार हो रहा हैl
Live Stock Market-देश के शेयर बाजार में आज भी गिरावट के साथ कारोबार हो रहा हैl
वहीं निफ्टी के टॉप गेनर Axis Bank, HCL Technologies, NTPC, IndusInd Bank टॉप गेनर रहे।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी और स्म़ॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ।
पावर को छोड़कर आज सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए।
5 साल में बाजार की पहली निगेटिव अक्टूबर सीरीज रही हैं । अक्टूबर सीरीज में निफ्टी करीब 4% गिरा है।
Share Bazar Me Jordar Giravat Stock Market Updates
सेंसेक्स- निफ्टी लगातार छठे दिन गिरावट पर बंद हुआ। पावर छोड़ BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में बिकवाली रही।
मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में दबाव रहा जबकि रियल्टी, ऑटो, मेटल इंडेक्स सबसे ज्यादा गिरे। बैंकिंग, फार्मा, IT शेयरों पर दबाव देखने को मिला।”
इससे पहले,
देश के शेयर बाजार में आज भी गिरावट के साथ कारोबार हो रहा हैl
सेंसेक्स 477 अंक निफ्टी 156 अंक बैंकनिफ्टी 266 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। सेंसेक्स 362.53 अंक यानी 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 63,683.99 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
Share Bazar Me Jordar Giravat Stock Market Updates
वहीं निफ्टी 117.95 अंक यानी 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ 19005.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
Live Israel Hamas War : UN में भिड़े अमेरिका-रूस और चीन, जानें युद्ध की अभी तक की सभी प्रमुख ख़बरें
प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)
प्री-ओपनिंग में बाजार में कमजोरी देखने को मिली। सेंसेक्स 118.85 अंक यानी 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 63,935.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
वहीं निफ्टी 89.60 अंक यानी 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 19032.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
Share Bazar Me Jordar Giravat Stock Market Updates
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल
इस बीच आज एशियाई बाजारों में दबाव देखने को मिल रहा है। GIFT NIFTY 63.00 अंक की गिरावट दिखा रहा है।
Thursday Thoughts – नमक जैसा किरदार बनाओ, ना कोई ज्यादा इस्तेमाल करो…
वहीं, निक्केई करीब 2.18 फीसदी की गिरावट के साथ 30,602.44 के आसपास दिख रहा है।
वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.66 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 1.43 फीसदी गिरकर 16,124.74 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
जबकि हैंगसेंग 0.74 फीसदी की गिरावट के साथ 16,958.35 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं, कोस्पी में 2.20 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है।
वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 2,963.88 के स्तर पर दिख रहा है।
कल कैसे रही थी बाजार की चाल
भारतीय बैंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी 25 अक्टूबर को लगातार 5वें दिन गिरावट के साथ बंद हुए हैं।
निफ्टी आज 19100 के करीब बंद हुआ है। कारोबार के अंत में, सेंसेक्स 522.82 अंक या 0.81 फीसदी की गिरावट के साथ 64,049.06 पर बंद हुआ है।
करवाचौथ स्पेशल जोक्स-31 अक्टूबर रात व 1 नवंबर सुबह इंटरनेट काफी फ़ास्ट चलेगा…
वहीं, निफ्टी 159.60 अंक या 0.83 फीसदी टूटकर 19122.20 पर बंद हुआ है।
आज लगभग 1162 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए है।
वहीं, 2404 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। जबकि 100 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
Share Bazar Me Jordar Giravat Stock Market Updates