breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

शुरूआती तेजी के बाद Share Market नीचे गिरकर हुआ बंद, मेटल शेयरों में जोरदार उछाल

सेंसेक्स 237 अंक निफ्टी 55 अंक वही बैंक निफ्टी 284 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ.

share market close down auto sector down metal shares up gold up 

मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में शुरूआती तेजी के बाद गिरावट का रुख रहा और अंत में मार्केट नीचे गिरकर बंद हुआ l

सेंसेक्स 237 अंक निफ्टी 55 अंक वही बैंक निफ्टी 284 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ l

वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में ऊपरी स्तर से मुनाफावसूली देखने को मिली। सेंसेक्स, निफ्टी लगातार तीसरे दिन गिरावट पर बंद हुआ।

आज के कारोबार में FMCG, मेटल, फार्मा शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। वहीं ऑटो, बैंक, रियल्टी, IT शेयरों में बिकवाली नजर आई।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 237.44 अंक यानी 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 58,338.93 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 54.65 अंक यानी 0.31 फीसदी टूटकर 17,475.65 के स्तर पर बंद हुआ

इससे पहले, देश के शेयर बाजारों में आज तेजी का रुख है l 

सेंसेक्स 188 अंक निफ्टी 74 अंक वही बैंक निफ्टी 136 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l

आज सुबह शेयर बाजार (13 अप्रैल 2022-9.19am)

बाजार की शुरुआत पॉजिटिव नोट के साथ हुई है। 

सेंसेक्स 267.36 अंक यानी 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 58843.73 के स्तर पर नजर आ रहा है।

शेयर बाजार कल नीचे गिरकर हुआ था बंद,  सोना ऊपर

शेयर बाजार नीचे गिरकर बंद हुआ. सोना ऊपर

वहीं निफ्टी 83.40अंक यानी 0.48 फीसदी की मजबूती के साथ 17613.70 के स्तर पर नजर आ रहा है l

share market close down auto sector down metal shares up gold up 

पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर (13 अप्रैल 2022) 

आज हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को आम लोगों को राहत मिली है।

लगातार छठे दिन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई इजाफा नहीं किया है।

बीते हफ्ते बुधवार को पेट्रोल के रेट 85 पैसे और डीजल के दाम 75 से 85 पैसे तक बढ़ाए गए थे।

कंपनियों ने लगातार 6 दिन रेट नहीं बढ़ाए हैं,

13 अप्रैल राशिफल-तरक्की या धन दौलत के चक्कर में शोर्ट कर्ट रास्ता अपनाने से बचें

लेकिन अगर बीते 22 दिनों की बात करें तो पेट्रोल का रेट 10 रुपये तक बढ़ चुका हैा।

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के मुताबिक आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 105.41 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 96.67 रुपये है l 

प्री ओपनिंग में शेयर बाजार (13 अप्रैल 2022-9.01am)

प्री-ओपनिंग सेंशन में बेचमार्क इंडेक्स हरे निशान में नजर आ रहे है। 

सेंसेक्स 290.94 अंक यानी 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ 58867.31 के स्तर पर नजर आ रहा है।

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के प्री-वेडिंग फंक्शन्स आज से शुरू,फूलों,लाइट्स से सजा रणबीर का घर

वहीं निफ्टी 6.20 अंक यानी 0.04 फीसदी की मजबूती के साथ 17536.50 के स्तर पर नजर आ रहा हैl 

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (13 अप्रैल 2022) share market close down auto sector down metal shares up gold up 

कच्चे तेल में फिर से उबाल देखने को मिल रहा है। एक दिन में इसका भाव 5 फीसदी चढ़ा है। ब्रेंट का भाव $105 के पार पहुंच गया है।

चीन में कोविड प्रतिबंधों में कुछ छूट मिली है। डिमांड बढ़ने की संभावनाओं का भाव पर असर देखने को मिल रहा है।

यूक्रेन युद्ध की वजह से एनर्जी इंडेक्स में 32% की तेजी आई है। इस बीच OPEC देशों की चेतावनी में कहा गया है कि रूसी तेल का EU के पास विकल्प नहीं है।

रूसी तेल पर EU के प्रतिबंध के गंभीर परिणाम होंगे l वीकली एक्सपायरी के दिन ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं।

Wednesday thoughts: जिंदगी में क्यों भरोसा करते हो गैरों पर…

एशिया की पॉजिटिव शुरुआत हुई है। लेकिन SGX NIFTY में फ्लैट कारोबार हो रहा है। DOW FUTURES करीब 125 अंक ऊपर है।

हालांकि कल अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए थे। Dow 87 अंक फिसलकर 34220 पर बंद हुआ था।

वहीं, S&P में 15 और Nasdaq में 40 अंकों की गिरावट देखने को मिली थी। US फ्यूचर्स कारोबार में तेजी दिख रही है।

वहीं, एशियाई बाजारों से सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं l

कल कैसी रही थी बाजार की चाल (12 अप्रैल 2022) share market close down auto sector down metal shares up gold up 

देश के शेयर बाजारों में आज भी गिरावट का रुख रहा l

न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में सबवे स्‍टेशन पर अंधाधुंध फायरिंग,विस्फोटक बरामद,10 को गोली लगी

सेंसेक्स 388 अंक निफ्टी 145 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ, वही निफ्टीबैंक 134 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l  

खराब ग्लोबल संकेतों से बाजार में बिकवाली देखने को मिली और अंत में सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद हुए।

2 दिनों की तेजी के बाद आज मिडकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली।

कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 388.20 अंक यानी 0.66 फीसदी की गिरावट के साथ 58,576.37 के स्तर पर बंद हुआ ।

PM मोदी ने बाइडन संग वर्चुअल बैठक में यूक्रेन संकट पर कहा-बातचीत से हल निकले

PM मोदी ने बाइडन संग वर्चुअल बैठक में यूक्रेन संकट पर कहा-बातचीत से हल निकले

वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 144.65 अंक यानी 0.82 फीसदी टूटकर 17,530.30 के स्तर पर बंद हुआ l 

बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 1.45 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.47 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में मेटल, रियल्टी, IT, PSE शेयरों में गिरावट देखने को मिली।

Highlights 20th Match SRHvsGT-हैदराबाद ने गुजरात का विजय रथ रोका

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button