Trending

Share Market collapsed:यूक्रेन पर रूस के अटैक से औंधे मुंह गिरा शेयर बाजार,BSE,Senex में 2,000 अंकों की गिरावट दर्ज

यूक्रेन-रूस संकट को देखते हुए ब्रेंट क्रूड तेल आठ साल में पहली बार बढ़कर 100 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल हो गया।

Share-Market-collapsed-as-Russia-Ukraine-war-BSE-Sensex-lost-more-than-2000-points-nifty-in-red

मुंबई:रूस-यूक्रेन के युद्ध(Russia-Ukraine-war)का असर शेयर बाजार(Share-Market)पर भी पड़ा है।गुरुवार को जैसे ही रूस ने यूक्रेन पर हमले(Russia attack on Ukraine)का एलान किया तो शेयर बाजार धड़ाम से औंधे मु्ंह गिर(Share-Market-collapsed)गया।पूरे स्टॉक मार्केट में हाहाकार मच गया है।

रूस ने यूक्रेन में सैन्य बल शुरू करने के एलान के बाद विश्व के शेयर बाजारों में भारी संख्या में बिकवाली का प्रभाव दिखा।

यूक्रेन(Ukraine)पर हमला शुरू होते ही शेयर बाजार(Stock Market)धड़ाम से लुढ़क गया।शुरूआती कारोबार में आज बीएसई सेंसेक्स में 2,000 से ज्यादा अंकों की गिरावट दर्ज की(Russia-Ukraine-war-BSE-Sensex-lost-more-than-2000-points-nifty-in-red)गई।

सुबह 9.50 पर सेंसेक्स में 2,006.71 अंकों या 3.51% की गिरावट दर्ज हुई और इंडेक्स लुढ़ककर 55,225.35 के स्तर पर आ गया. वहीं, निफ्टी भी 572.05 अंकों या 3.35% की गिरावट लेकर 16,491.20 के स्तर पर चला गया।

बता दें कि शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स(Sensex)1,461 अंक टूटकर 55,770 पर आया था, वहीं, निफ्टी(Nifty) 430 अंक फिसलकर 16,633 पर आया। लेकिन रूसी हमले की खबर के चलते निवेशक सतर्क हो गए और बाजार ने तेज गिरावट देखी।

शेयर मार्केट में भारी उतार-चढाव के बीच बाजार नीचे

Share-Market-collapsed-as-Russia-Ukraine-war-BSE-Sensex-lost-more-than-2000-points-nifty-in-red

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के सभी शेयर भारी नुकसान के साथ कारोबार कर रहे थे। सबसे अधिक नुकसान वाले शेयरों में एयरटेल, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा और एसबीआई शामिल थे.

एशियाई बाजारों में जबरदस्त गिरावट नजर आई। जापान का निक्केई 2.17 फीसदी गिर गया। साउथ कोरिया के कॉस्पी ने सुबह 2.66 फीसदी की गिरावट देखी. शंघाई कॉम्पोजिट इंडेक्स में 0.89 फीसदी की गिरावट दिखी।

Russia-Ukraine conflict:रूस के लिए यूक्रेन पर हमले का रास्ता साफ,पुतिन को रूसी सांसदों ने दी देश के बाहर सैन्य बल प्रयोग की अनुमति

यूक्रेन-रूस संकट को देखते हुए ब्रेंट क्रूड तेल आठ साल में पहली बार बढ़कर 100 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल हो गया।

Share-Market-collapsed-as-Russia-Ukraine-war-BSE-Sensex-lost-more-than-2000-points-nifty-in-red

उतार-चढाव के बीच शेयर बाजार नीचे गिरकर बंद हुआ

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 3,417.16 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.अगर पिछले कारोबारी सत्र को देखें तो घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट बुधवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में भी जारी रही और बीएसई सेंसेक्स 68.62 अंक नीचे आ गया।

क्लोजिंग में सेंसेक्स 68.62 अंक यानी 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,232.06 अंक पर बंद हुआ और निफ्टी 28.95 अंक यानी 0.12 प्रतिशत टूटकर 17,063.25 अंक पर आ गया।

Share-Market-collapsed-as-Russia-Ukraine-war-BSE-Sensex-lost-more-than-2000-points-nifty-in-red

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button