breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट

शेयर मार्केट में भारी उतार-चढाव के बीच बाजार नीचे

सेंसेक्स 98 अंक निफ्टी 11 अंक बैंकनिफ्टी 216 अंक नीचे गिरकर कारोबार कर रहा है (9.37am)

sharemarket uper gold me teji stock market updates  

मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज मिलाजुला रुख है, कल के उतार-चढाव के बीच आज बाजार में गिरावट नजर आ रही हैl

सेंसेक्स 98 अंक निफ्टी 11 अंक बैंकनिफ्टी 216 अंक नीचे गिरकर कारोबार कर रहा है l 

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई है। पर बाजार में भारी उतार-चढाव नजर आ रहा है l  

उतार-चढाव के बीच शेयर बाजार नीचे गिरकर बंद हुआ

सेंसेक्स 259.7 अंक यानी 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 58,256.38 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 74.35 अंक की मजबूती के साथ 17,396.55 पर नजर आ रहा है l 

यूक्रेन संकट सुलझने की उम्मीद से क्रूड कीमतों में नरमी आई है। ब्रेंट 3 परसेंट गिरकर 92 डॉलर के पास आया लेकिन सोने में मजबूती जारी है।

COMEX GOLD 1870 डॉलर के साथ 9 महीने की ऊंचाई के करीब है l 

sharemarket uper gold me teji stock market updates  

Thursday thoughts:”वक्त” कहता है मैं फिर न आऊंगा,मुझे नहीं पता तुझे हंसाऊंगा या रुलाऊंगा

पेट्रोल डीजल के दाम (17 फरवरी 2022)

पेट्रोल और डीजल के रेट के लिहाज से आज  हफ्ते का चौथा दिन गुरुवार राहत भरा रहा।

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं।

आज लगातार 79वें दिन रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।

इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है। 

कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है।

वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं।

Highlights INDvsWI 1st T20 – भारत ने वेस्ट इंडीज को 6 विकेट से हराया

प्री ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am)

Market at pre-open: प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिली और निफ्टी 17400 के आसपास नजर आ रहा है।

सेंसेक्स 394.76 अंक यानी 0.68 फीसदी की बढ़त के साथ 58391.44 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 81.80 अंक की मजबूती के साथ 17404 पर नजर आ रहा है l 

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (17 फरवरी 2022) sharemarket uper gold me teji stock market updates  

ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत नजर आ रहे है। एशिया में NIKKEI पर हल्का दबाव है लेकिन SGX NIFTY चौथाई परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा है ।

FOMC मिनट्स जारी होने के बाद कल अमेरिकी बाजार फ्लैट बंद हुए थे। आज भी DOW FUTURES में सपाट कारोबार हो रहा है।

FOMC Minutes के बाद अमेरिकी बाजार में गिरावट देखने को मिली। Fed minutes में महंगाई बढ़ने के संकेत मिल रहे है।

जानें क्या है ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया(OSA),जिसके कारण बप्पी लाहिड़ी का हुआ निधन,ये है लक्षण,कारण और इलाज

Dow में 54 और Nasdaq में 15 अंकों की गिरावट देखने को मिली। S&P 500 लगभग फ्लैट बंद हुआ है।

Nvidia के Q4 नतीजे अनुमान से बेहतर रहा है।निवेशकों को इस साल 1.5% ब्याज दर बढ़ने का अनुमान है।

इस बीच यूक्रेन संकट सुलझने की उम्मीद से क्रूड कीमतों में नरमी आई है। ब्रेंट 3 परसेंट गिरकर 92 डॉलर के पास आया लेकिन सोने में मजबूती जारी है।

sharemarket uper gold me teji stock market updates  

COMEX GOLD 1870 डॉलर के साथ 9 महीने की ऊंचाई के करीब है।

वहीं दूसरी तरफ NATO का आरोप है कि यूक्रेन सीमा पर रूसी सैनिकों का जमावड़ा बरकरार है,

जबकि अमेरिका ने यह आरोप लगाया है कि यूक्रेन सीमा पर रूस ने करीब 7000 सैनिक बढ़ाए है।

इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY 57.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है।

वहीं, निक्केई करीब 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 27,395.85 के आसपास दिख रहा है।

सामने आया भारत का सबसे बड़ा बैंक घोटाला! 28 बैंकों के साथ ABG Shipyard ने की 23,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी,जानें कैसे

वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.57 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.29 फीसदी चढ़कर 18,284.09 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

जबकि हैंगसेंग 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 24,766.28 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं, कोस्पी में 1.35 फीसदी की बढ़त के साथ 2,766.62 के स्तर पर कारोबार हो रहा है।

वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.08 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 3,468.75 के स्तर पर दिख रहा है l 

कल कैसी रही थी बाजार की चाल sharemarket uper gold me teji stock market updates  

उतार-चढाव के बीच शेयर बाजार नीचे गिरकर बंद हुआ l

सेंसेक्स 145 अंक निफ्टी 30 अंक निफ्टीबैंक 216 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ l  

आज के कारोबार में ऑटो, IT, पावर, तेल-गैस शेयरों में बिकवाली देखने को मिली।

वहीं रियल्टी, फार्मा, तेल-गैस शेयरों में खरीदारी हावी रही। आज के कारोबार में निफ्टी बैंक ऊपरी स्तर से 500 प्वाइंट फिसला है।

दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्म़ॉलकैप शेयरों में मिलाजुला रूख देखने को मिला।

शेयर बाजार में तेजी, IOC, M&M, BPCL, Coal India आदि शेयरों में तेजी

शेयर बाजार में तेजी, IOC, M&M, BPCL, Coal India आदि शेयरों में तेजी

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.03 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 145.37 अंक यानी 0.25 फीसदी टूटकर 57,996.68 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी 30.25 अंक यानी 0.17 फीसदी टूटकर 17400 के नीचे बंद हुआ l 

 

Breaking: संगीतकार बप्पी लाहिड़ी का 69 साल की उम्र में निधन

Breaking: संगीतकार बप्पी लाहिड़ी का 69 साल की उम्र में निधन

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button