दो दिन की तेजी पर आज ब्रेक लगा, शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद
सेंसेक्स 291 अंक निफ्टी 78 अंक बैंकनिफ्टी 237 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ.
stock market close down crypto ban in china
मुंबई (समयधारा) : दो दिन की तेजी पर आज ब्रेक लगा l शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ l
सेंसेक्स 291 अंक निफ्टी 78 अंक बैंकनिफ्टी 237 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ l
आज के कारोबार में रियल्टी, फार्मा शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।
वहीं मेटल, बैंकिंग, ऑटो शेयरों में दबाव रहा। मिडकैप सीमेंट, शुगर शेयरों,चाय-कॉफी और होटल शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।
अब अच्छी खबर यह सामने आ रही है कि केंद्र सरकार क्रिप्टोकरेंसी को रेगुलेट करने की सोच रही है।
सरकार इसके स्टडी के लिए पैनल का गठन भी कर सकती है। अगर सरकार की तरफ से क्रिप्टोकरेंसी को हरी झंड़ी मिल जाती है।
तो फिर इसकी ट्रेडिंग को कानूनी मान्यता मिल जाएगी निवेशक आराम से यहां भी निवेश कर सकते हैं।
कारोबार के अंत में सेसेंक्स 290.69 अंक यानी 0.58 फीसदी टूटकर 49,902.64 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी 77.95 अंक यानी 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 15030 के स्तर पर बंद हुआ।
इससे पहले, देश के शेयर बाजारों में गिरावट का रुख है l stock market close down crypto ban in china
इस समय सेंसेक्स39 अंक निफ्टी 10 अंक ऊपर बैंकनिफ्टी 22 अंक नीचे गिरकर ट्रेड कर रहे है l
आज सुबह 9.20 am पर BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 154.93 अंक यानी 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 50,038.40 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 49.50 अंक यानी 0.33 फीसदी टूटकर 15,058.60 के स्तर पर नजर आ रहा है।
कमजोर बाजार में सीमेंट शेयर मजबूती दिखा रहे हैं। JK CEMENT, AMBUJA और BIRLA CORP में 2 से 4 परसेंट की तेजी देखने को मिल रही है।
तीन दिनों में MANGALAM और KAKATIYA CEMENT 10 परसेंट से ज्यादा दौड़े है। stock market close down crypto ban in china
stock market trading volatile sensex nifty up banknifty down
प्री-ओपनिंग में बाजार की फ्लैट शुरुआत हुई है। सेसेंक्स करीब 45.61 अंक यानी 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 50147.72 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 18.90 अंक यानी 0.13 फीसदी टूटकर 15089.20 के स्तर पर नजर आ रहा है।
नेपाल (Nepal) में पोखरा से 35 किलोमीटर पूर्व में रिक्टर स्केल पर 5.3 तीव्रता का भूकंप (Earthquake) आया।
कहा जा रहा है कि भूकंप के केंद्र के पास कई लोगों ने झटके महसूस किए हैं। USGS ने ये जानकारी दी है।
भूकंप स्थानीयकिलोमीटर उत्तर पश्चिम में आया।