breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट

शेयर बाजार आज भी बढ़त पर बंद, सेंसेक्स में 152 अंको की बढ़त

निफ्टी में 22 अंक व बैंकनिफ्टी 5 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ

stock market close high share bazar uper band 

मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज भी तेजी दर्ज की गयीl 

हालांकि बाजार में बैंक शेयरों ने दबाव बनाया पर अंत में स्टॉक मार्केट ऊपर चढ़कर बंद हुआl 

सेंसेक्स में 152 अंक निफ्टी में 22 अंक व बैंकनिफ्टी 5 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l

आज के कारोबार में बैंक निफ्टी के 12 में से 8 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली

जबकि निफ्टी के 50 में से 30 शेयरों में बिकवाली हावी रही।

कारोबार के अंत में सेसेक्स 151.81 अंक यानी 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 54,554.66 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 21.85 अंक यानी 0.13 फीसदी की मजबूती के साथ 16,280.10 के स्तर पर बंद हुआ।

सोना 4 महीने के निचले स्तर से सुधरा है। MCX पर सोना 46,000 के ऊपर आया है।

stock market close high share bazar uper band 

निचले स्तर पर खरीदारी से कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है. US में जल्द Tapering की संभावना से दबाव हैl

डॉलर 4 महीने के ऊपरी स्तर के करीब कारोबार कर रहा है। डेल्टा वैरिएंट के मामले बढ़ने से चिंता बढ़ी है।

MCX पर चांदी 63,000 रुपये  के ऊपर कारोबार कर रहा है। निचले स्तर परचांदी में  खरीदारी से सपोर्ट मिल रहा है।

बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है।

सेसेंक्स 149.61  अंक यानी 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 54,552.46 के स्तर पर नजर आ रहाहै।

वहीं निफ्टी 34.95 अंक यानी 0.21 फीसदी की मजबूती के साथ 16,293.20 के स्तर पर नजर आ रहा है।

SOLAR कारोबार में रिलायंस  बड़ा निवेश करेगी। AMBRI, ENERGY STORAGE के कारोबार में है।

सब्सिडियरी RELIANCE NEW ENERGY SOLAR ने अमेरिकी कंपनी AMBRI में  5 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी। 

इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल (Crude Oil) के दाम औंधे मुह गिर गए हैं। stock market close high share bazar uper band 

पिछले मई से अब तक में 4 फीसदी की गिरावट आई है।कच्चे तेल की डिमांड सबसे अधिक चीन में है।

वहां कोरोना वायरस की वजह से कड़ी पाबंदी लगा दी गई है। तेल की खपत कम हो गई है।

इसके बावजूद देश में पेट्रोल-डीजल के ग्राहकों को अभी तक कोई राहत नहीं मिली है।

देश की सरकारी तेल कंपनियों (Oil PSUs) ने आज भी पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price) में कोई बदलाव नहीं किया है।

लगातार 24वें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं। प्री -ओपनिंग में  बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है।

सेसेंक्स 50.2  अंक यानी 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 54,453.05 के स्तर पर नजर आ रहाहै।

वहीं निफ्टी 20.05 अंक यानी 0.12 फीसदी की मजबूती के साथ 16,258.25 के स्तर पर नजर आ रहा है।

GLOBAL MARKETS से संकेत मिलेजुले नजर आ रहे है। ज्यादातर एशियाई बाजारों में बढ़त देखने को मिल रही है। 

SGX NIFTY और Dow Futures भी ऊपर नजर आ रहा है।  कल अमेरिका में Dow jones और S&P नया High लगाने के बाद नीचे आए।

stock market close high share bazar uper band 

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button