शेयर बाजार ऊपर, Auto-Power में दबाव तो FMCG आदि सेक्टर में बढ़त
सेंसेक्स 152 अंक निफ्टी 43 अंक वही निफ्टीबैंक में भी 60 अंक की तेजी दिख रही है l
stock market india up share market news updates in hindi
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज तेजी का रुख हैl
सेंसेक्स 152 अंक निफ्टी 43 अंक वही निफ्टीबैंक में भी 60 अंक की तेजी दिख रही है l
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am) : बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है।
सेंसेक्स 211.23 अंक यानी 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 55,777.64 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 54.65 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 16636.20 के स्तर पर नजर आ रहा है।”
stock market india up share market news updates in hindi
LPG Gas Cylinder Price cut: जून के पहले दिन ग्राहकों को राहत!गैस सिलेंडर के दामों में बड़ी कटौती
पेट्रोल-डीजल की कीमतें
आज लगातार 10वें दिन पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के मुताबिक दिल्ली में इंडियन ऑयल (Indian Oil) के पंप पर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम की, जिसके बाद पेट्रोल के दाम में 9 रुपये और डीजल के दाम में 7 रुपये की कमी आई।
महाराष्ट्र, राजस्थान और केरल सरकार ने वैट भी ईंधन पर घटाया जिसके कारण रेट कम हुए।”
Bank Holidays in June 2022: जून में 12 दिन रहेगी बैकों में छुट्टियां,यहां देखें पूरी लिस्ट
प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार
प्री-ओपनिंग में बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई।
सेंसेक्स 76.07 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 55,642.48 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं निफ्टी 3.35 अंक यानी 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 16594.70 के स्तर पर नजर आ रहा है।”
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल
“विदेशी संकेत मिले-जुले नजर आ रहे है। DOW FUTURES सवा 200 प्वाइंट ऊपर कारोबार कर रहा है।
लोकप्रिय गायक केके का कोलकाता में कॉन्सर्ट के दौरान निधन,PM Modi और बॉलिवुड ने जताया दुख
एशिया भी मजबूत लेकिन SGX NIFTY में मामूली दबाव देखने को मिल रहा है। कल अमेरिकी बाजार भी गिरकर बंद हुए थे।”
stock market india up share market news updates in hindi
कल कैसी रही थी बाजार की चाल
“अधिकांश एशियाई बाजारों में मजबूती के बावजूद भारतीय बाजार आज तीन दिनों की अपनी तेजी का क्रम तोड़ते हुए लाल निशान में बंद हुए।
कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें और इसके कारण महंगाई में और तेजी आने के डर के कारण निवेशक आज इक्विटी मार्केट से दूरी बनाते नजर आए।
क्रूड ऑयल की कीमतें 120 डॉलर प्रति बैरल के पार का रूख करती नजर आ रही हैं।”
Aamir Khan नहीं झेल पाएं रिजेक्शन,लड़की के इंकार से मुंडवाया सिर,खून से लिखा था एक्स वाइफ को खत
“यूरोपियन यूनियन ने रूस की तेल सप्लाई पर और कड़े प्रतिबंध लगाने के ऐलान किए हैं। जिसके चलते मार्केट का सेंटीमेंट खराब हो गया है।
उतार-चढ़ाव वाले भरे कारोबारी के सत्र के अंत में सेंसेक्स 359.33 अंक यानी 0.64 फीसदी गिरकर 55,566.4 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी 76.85 अंक यानी 0.46 फीसदी गिरकर 16,584.55 अंक पर बंद हुआ।”