![Stock Market Live Share-Market Fall From Record High Bazar Me Tej Giravat](/wp-content/uploads/2022/03/stock-market-down.webp)
stock market news updates in hindi market down
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजार में आज जोरदार गिरावट दर्ज की गईं l
सेंसेक्स 867 अंक निफ्टी 271 अंक वही निफ्टीबैंक 642 अंक नीचे गिरकर हुआ बंद l
अमेरिकी इक्विटी मार्केट में 5 मई को भारी गिरावट का असर शुक्रवार को भारतीय बाजार पर भी दिखा।
डाउ जोंस इंडस्ट्रियल इंडेक्स 1000 प्वाइंट से ज्यादा टूट गया, वहीं नैस्डैक 100 में 5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 866.65 अंक यानी 1.56 फीसदी टूटकर 54,835.58 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी 271.40 अंक यानी 1.63 फीसदी गिरकर 16,411.25 के स्तर पर बंद हुआ।
बड़े आतंकी हमले की खालिस्तानी-ISI साजिश नाकाम,हरियाणा में 4 संदिग्ध RDX,हथियारों के साथ गिरफ्तार
MCX पर सोने ने 51,039 का स्तर छूआ है। वहीं चांदी का भाव भी 62400 के करीब पहुंचा है।
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के मुताबिक आज
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 96.67 रुपये है।
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपये और डीजल की कीमत 104.77 रुपये प्रति लीटर है।
चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 110.85 रुपये और 100.94 रुपये प्रति लीटर हैं।
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 115.12 रुपये और डीजल की कीमत 100.94 रुपये प्रति लीटर रही।
LIC आईपीओ(IPO) stock market news updates in hindi market down
देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी का IPO अब शनिवार और रविवार भी खुला रहेगा।
कंपनी का इश्यू 4 मई को खुला है और 9 मई को बंद होगा। तीसरे दिन अब तक कंपनी का इश्यू 1.03 गुना सब्सक्राइब हुआ है।
रिटेल पोर्शन 93% भरा है। LIC के इश्यू में पॉलिसीहोल्डर्स और कर्मचारियों ने जमकर दिलचस्पी ली है।
पॉलिसीहोल्डर्स का पोर्शन अब तक 3.11 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं कर्मचारियों का पोर्शन 2.22 गुना भरा है।
Friday thoughts: जो लोग अपने जीवन में बहुत जल्दी गुस्सा करते हैं…
आज सुबह शेयर बाजार
BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 736.18 अंक यानी 1.32% की तेजी के साथ 54,997.05 के स्तर पर दिख रहा है।
वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 231.00 अंक यानी 1.38 फीसदी की तेजी के साथ 16451.70 स्तर के आसपास दिख रहा है।
प्री ओपनिंग में शेयर बाजार
निगेटिव ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार तेजी के साथ खुला है।
Delhi में अब सस्ती बिजली 1 अक्टूबर से वैकल्पिक होगी :दिल्ली CM केजरीवाल
सेंसेक्स 705.15 अंक यानी 1.27 फीसदी की तेजी के साथ 54997.08 के स्तर पर दिख रहा है।
वहीं, निफ्टी 293.65 अंक यानी 1.76 फीसदी की गिरावट के साथ 16400 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।