
Stockmarket-india-news share-market-niche gold-up
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज भी गिरावट का रुख है l
सेंसेक्स 540 अंक निफ्टी 156 अंक बैंकनिफ्टी 252 अंक नीचे गिरकर कर रहे है कारोबार l
शेयर बाजार में आज वैश्विक बाजारों के चलते गिरावट जारी है l इस बीच रिलायंस ने एक बड़ा कदम उठाया l
मुकेश अंबानी की स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस ने अपनी 31000 करोड़ की देनदारी को चुकता कर दिया l
Reliance Jio ने DoT को वक्त से पहले 30791 करोड़ रुपये चुकाए । सभी पुराने स्पेक्ट्रम बकाए का वक्त से पहले भुगतान किया है।
शुरूआती तेजी के बाद शेयर बाजार लड़खड़ाया, वैश्विक बाजारों का रहा दबाव
शुरूआती तेजी के बाद शेयर बाजार लड़खड़ाया, वैश्विक बाजारों का रहा दबाव
कंपनी ने 2014, 2015, 2016 और 2021 में मिले स्पेक्ट्रम की पेमेंट की है। कंपनी को 585.3 MHz स्पेक्ट्रम मिला है।
प्रीपेमेंट से कंपनी को सालाना 1200 करोड़ रुपये की ब्याज बचत की है।
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am) Stockmarket-india-news share-market-niche gold-up
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है।
BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 283.96 अंक यानी 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 60,550.76 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 53.05 अंक यानी 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 18075 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
पेट्रोल डीजल के दाम (19-01-2022)
पेट्रोल और डीजल के रेट के लिहाज से आज हफ्ते के तीसरा दिन बुधवार राहत भरा रहा।
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं।
आज लगातार 50वें दिन रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।
इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है।
कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है।
वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैंl
19 जनवरी राशिफल : आज कार्य की गति बढ़ेगी, यात्रा सुखद, सुफलदायक रहेगी
प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am) Stockmarket-india-news share-market-niche gold-up
प्री-ओपनिंग में आज बाजार की फ्लैट शुरुआत हुई है।
सेसेंक्स 91.43 अंक यानी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 60,846.29 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं निफ्टी 34.55 अंक यानी 0.19 फीसदी की मजबूती के साथ 18147.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l
वैश्विक बाजारों का हालचाल (19-01-2022)
ग्लोबल संकेत कमजोर नजर आ रहा है। एशिया पर दबाव देखने को मिल रहा है।
SGX NIFTY में फ्लैट कामकाज हो रहा है। बॉन्ड यील्ड में उछाल से अमेरिकी मार्केट का मूड बिगड़ा है।
कल DOW करीब 550 प्वाइंट फिसलकर बंद हुआ था। उधर कच्चे तेल में भी तेजी जारी है और ब्रेंट 90 डॉलर की तरफ बढ़ा है l
कल कैसी रही थी बाजार की चाल
शुरूआती तेजी के बाद आज बाजार में जोरदार गिरावट देखने को मिली l
सेंसेक्स 554 अंक निफ्टी 195 अंक निफ्टीबैंक 6 अंक नीच गिरकर हुआ बंद l
खराब ग्लोबल संकेतों ने बाजार का मूड बिगाड़ा है और दिन भर के उतार-चढ़ाव के बीच बाजार आज लाल निशान में बंद हुआ।
शेयर मार्केट में तेजी का रुख, SunPharma, Bajaj, AxisBank आदि शेयर फोकस में
शेयर मार्केट में तेजी का रुख, SunPharma, Bajaj, AxisBank आदि शेयर फोकस में
7 दिन की तेजी के बाद आज बाजार में मुनाफावसूली हावी हुई। आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.20 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.92 फीसदी टूटकर बंद हुआ।
आज के कारोबार में IT, FMCG, कैपिटल गुड्स शेयरों में गिरावट देखने को मिली। मेटल, ऑटो, रियल्टी इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट रही।
Share-bazar-me-giravat stock-market-india-close-down gold-up
कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 554.05 अंक यानी 0.90 फीसदी की गिरावट के साथ 60,754.86 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 195.05 अंक यानी 1.07 फीसदी टूटकर 18,113.05 के स्तर पर बंद हुआ