कोरोना का असर : सुकन्या समृद्धि योजना में नए अकाउंट खोलने पर बेटियों की उम्र में मिली छूट
लॉकडाउन के चलते जिन लोगों ने अपनी बेटियों का सुकन्या समृद्धि योजना में अकाउंट नहीं ओपन करा पाए थे, उन्हें सरकार ने उम्र में छूट देने की घोषणा की है
age-relaxation-of-daughters-on-opening-of-new-accounts-in-sukanya-samriddhi-yojana
नई दिल्ली (समयधारा) : देशभर में कोरोना का कहर जारी है l ऐसे में देश के कई इलाकों में लॉकडाउन जारी है l
अब अगर लॉकडाउन के दौरान आपके काम नहीं हो पाए हैं तो सरकार ने इसके लिए कुछ नियमों में ढील या बदलाव कर दिया है।
इसी कड़ी में सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi scheme) में कुछ बदलाव किया है।
Post Office की यह योजनायें आपकी छोटी सेविंग को बना देगी कुबेर का खजाना
लॉकडाउन के चलते जिन लोगों ने अपनी बेटियों का सुकन्या समृद्धि योजना में अकाउंट नहीं ओपन करा पाए थे, उन्हें सरकार ने उम्र में छूट देने की घोषणा की है।
पोस्टल डिपार्टमेंट (postal department) की नई गाइडलाइंस के मुताबिक,
सुकन्या समृद्धि अकाउंट 31 जुलाई 2020 को या इससे पहले इन बेटियों के नाम से खोला जा सकता है,
जिनकी उम्र 25 मार्च 2020 से 30 जून 2020 तक लॉकडाउन के दौरान 10 साल की उम्र पूरी हो गई हो।
age-relaxation-of-daughters-on-opening-of-new-accounts-in-sukanya-samriddhi-yojana
इस छूट का फायदा उन अभिभावकों को मिलेगा, जिनके बेटियों की उम्र लॉकाडउन के दौरान 10 साल हो गई है। वो अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं।
बता दें कि इस योजना में जन्म से 10 साल की उम्र तक ही अकाउंट खुलवाया जा सकता है।
ऐसे में माता-पिता को राहत देने के लिए सरकार ने उम्र सीमा में छूट दी है।
हालांकि, इस छूट का लाभ 31 जुलाई 2020 से पहले खाता खुलवाने पर ही मिलेगा।
मौजूदा समय में सुकन्या समृद्धि योजना में 7.6 फीसदी इंट्रेस्ट मिल रहा है, जो कि किसी स्मॉल सेविंग स्कीम्स में सबसे अधिक इंट्रेस्ट रेट है।
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत इस खाते में एक फिस्कल ईयर में 1.5 लाख रुपए तक का निवेश किया जा सकता है।
आप ये रकम साल भर में एक साथ जमा कर सकते हैं या फिर किस्तों में भी दे सकते हैं।
एक अभिभावक एक बेटी के नाम से एक अकाउंट और अधिक से अधिक 2 अलग –अलग बेटियों के नाम से अकाउंट खुलवा सकता है।
सुकन्या समृद्धि योजना में 15 साल तक का टाइम पीरियड होता है। 18 साल की उम्र के बाद पैसे निकाले जा सकते हैं।
इसे 21 साल की उम्र के बाद बंद किया जा सकता है। इसमें आप ऑनलाइन पैसे भी जमा कर सकते हैं।
age-relaxation-of-daughters-on-opening-of-new-accounts-in-sukanya-samriddhi-yojana
(इनपुट एजेंसी से)