breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटेक न्यूजटेक्नोलॉजीदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराज्यों की खबरेंलाइफस्टाइल
Trending

इस साल 6 ग्रहण है, जिनमें 4 चंद्रगहण और 2 सूर्य ग्रहण -जानियें ग्रहण की सभी जानकारी

आज है साल का चौथा ग्रहण, जानें क्या है ग्रहण का महत्व

5th-july-2020 chandragrahan lunar-eclipse-2020 all-2020-6-grahan-date-time
नई दिल्ली, (समयधारा) :   चंद्रग्रहण 5 जुलाई 2020 रविवार को होगा l
यह ग्रहण 5 जुलाई  को सुबह 8.37am मीनट से शुरू होकर 5 जुलाई को ही 11.22am  तक रहेगा l 
इस तरह से यह चंद्रग्रहण 2 घंटे 45 मीनट तक रहेगा l
इस साल 6 ग्रहण लगने वाले हैं जिनमें 4 चंद्रगहण और 2 सूर्य ग्रहण है।
साल का सबसे पहला ग्रहण चंद्रग्रहण था जो 10-11 जनवरी को लगा था।
दूसरा भी चंद्रग्रहण था जो 5 जून को लगा था। 
इसके बाद पिछले महीने 21 जून को सूर्य ग्रहण लगा।
चौथा ग्रहण 5 जुलाई यानी आज है। आज चंद्रग्रहण है।
इसके बाद पांचवीं ग्रहण 30 नवंबर को लगेगा। तब चंद्रग्रहण होगा।
5th-july-2020 chandragrahan lunar-eclipse-2020 all-2020-6-grahan-date-time
छठा ग्रहण 14 दिसंबर को लगेगा और यह सूर्यग्रहण होगा।

5th-july-2020 chandragrahan lunar-eclipse-2020 all-2020-6-grahan-date-time
चंद्रग्रहण

Lunar Eclipse july 2020: 5 जुलाई यानी आज चंद्रग्रहण लग रहा है। पिछले एक महीने में यह दूसरी बार है जब चंद्रग्रहण लग रहा है।
इससे ठीक एक महीना पहले 5 जून को भी चंद्रग्रहण लगा था।
इस बार लगा चंद्रग्रहण नजर नहीं आएगा और ना ही इसका कोई धार्मिक महत्व है। यह बिल्कुल वैसा होगा जैसे चंद्रमा के सामने धूल की परत हो।
भारतीय समय के हिसाब से 5 जुलाई सुबह 8.37 बजे यह शुरू होगा और 11.22 पर खत्म हो जाएगा।
कुल मिलाकर यह 2.45 घंटे रहेगा। सबसे ज्यादा इसका असर 9.59 पर रहने वाला है।

5th-july-2020 chandragrahan lunar-eclipse-2020 all-2020-6-grahan-date-time
5th-july-2020 chandragrahan lunar-eclipse-2020 all-2020-6-grahan-date-time

यह चंद्रग्रहण ऑस्ट्रेलिया, ईरान, इराक, चीन, मंगोलिया और भारत के सभी पड़ोसी देशों में नजर नहीं आएगा। इसके अलावा बाकी देशों में यह नजर आ सकता है।

हमारा भारत देश हमेशा से ग्रहों को अपने दैनिक जीवन में आने वाले प्रभाव से जुड़कर देखतें है l 
 इसमें सूर्यग्रहण और चंद्रग्रहण की अपनी अलग ही मान्यता है l
सूर्यग्रहण और चंद्रग्रहण के दौरान पूजन ध्यान करने के लिए कहा जाता है l 
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सूतक काल में कोई भी शुभ काम करना की मनाही है l यह अशुभ माना जाता है l
कई लोग अपने घरों से कहीं बाहर नहीं जाते हैं, और ग्रहण के अशुभ प्रभाव से बचने का प्रयास करने की कोशिश करते हैं l 
इस दौरान खाना खाने की तो विशेष मनाही होती है l कई लोग ग्रहण लगने से पहले ही खाना खा लेती है l 

chandra-grahan-2020 30-november last-lunar-eclipse-of-the-year, साल का अंतिम चंद्रग्रहण 30 नवंबर को, जानियें क्यों नहीं है इस बार सूतक काल

5th-july-2020 chandragrahan lunar-eclipse-2020 all-2020-6-grahan-date-time
 माना जाता है कि खाद्य वस्तुएं ग्रहण की वजह से अपवित्र हो जाती हैं l इसलिय ऐसा लोग करते है l 
खासतौर पर अन्न के विषय में ऐसी मान्यता है l  वहीं प्रेग्नेंट महिलाओं को ग्रहण के वक्त भूख लगे तो वह फलाहार कर सकती हैं l 
पाना हो कई जन्मों का पुण्य, धन-धान्य, सुख-शांति तो करें ‘एकादशी व्रत’ 
कहा जाता हैं कि प्रेग्नेंट महिलाओं को ग्रहण के दौरान विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है l जैसे की.. 

  1. खाली आंखों से चंद्रग्रहण को न देखें. काली एनर्जी नकारात्मक प्रभाव डाल सकती हैं l 
  2. गर्भवती महिलाओं को खास सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए ताकि मां के साथ ही होने वाला बच्चा भी ग्रहण के अशुभ प्रभाव से बचा रहे l 
  3. चंद्रग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को घर के बाहर निकलने से भी बचना चाहिए l 
  4. ऐसा माना जाता है कि गर्भवती महिला अगर ग्रहण देख लेती है तो उसका सीधा असर उसके होने वाले बच्चे की शारीरिक और मानसिक सेहत पर पड़ता है l  इसके चलते बच्चा गंदे लाल चिन्हों के साथ भी पैदा हो सकता है l 
  5. मान्यता है कि ग्रहण पर गर्भवती मां के बाहर निकलने से जन्म के बाद बच्चे के शरीर पर कोई न कोई दाग जरूर रहता है l 5th-july-2020 chandragrahan lunar-eclipse-2020 all-2020-6-grahan-date-time
  6. प्रेग्नेंट महिला को ग्रहण के दौरान घर से  बाहर नहीं निकलना चाहिए इससे बच्चें पर ग्रहण का असर कम होता है l
    5th-july-2020 chandragrahan lunar-eclipse-2020 all-2020-6-grahan-date-time
    चंद्रग्रहण
  7. ग्रहण के दौरान अगर नींद नहीं आ रही है तो सोए नहीं बल्कि अपने भगवान/आराध्य/गुरु  का ध्यान करें या अपना कोई मनपसंद काम करें l
  8. गर्भ में पल रहे बच्चे को भी त्वचा से जुड़ी किसी तरह की परेशानी हो सकती हैl 
  9. ग्रहण के बाद गर्भवती महिलाओं को स्नान कर लेना चाहिए, इससे उनपर ग्रहण का असर कम हो जाता है l
  10. ग्रहण के दौरान प्रेग्नेंट महिलाओं को नुकीली चीजों जैसे चाकू, कैंची, सूई का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए l 
  11. मान्यता है कि इस नियम का पालन न करने पर होने वाले शिशु के किसी भी अंग को हानि पहुंच सकती है l 
  12. भगवान अपने आराध्य के सामने धूप-दीप करें और कुछ एनर्जी देने वाली चीजें खाएं l
  13. गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के दौरान बना हुआ खाना बिल्कुल नहीं खाना चाहिए. कहा जाता है कि इस समय में पड़ने वाली हानिकारक किरणें खाने को दूषित कर देती हैं l
  14. अगर घर पर खाना बना हो तो उसमें तुरंत तुलसी के पत्ते डाल दें. वहीं ग्रहण खत्म होने के बाद उन्हें निकाल दें. ऐसा करने से ग्रहण के बाद भी खाना शुद्ध रहता है. 
  15. हो सकें तो ग्रहण के समय भोजन न करें l 
  16. उर्जा की प्राप्ति के लिए ग्रहण के बाद स्नान कर भगवान को याद करें उनकी पूजा करें और उनसे कहे की है भगवान हमारे परिवार पर हमारे दोस्तों सगे-संबंधियों पर ग्रहण का असर न होने दे l
  17. ग्रहण काल के दौरान पति-पत्नी को शारीरिक संबंध बनाने से बचना चाहिए l 
  18. मान्यता है कि ग्रहण काल किसी भी तरह के संबंध बनाने के लिए सही नहीं होता l 
  19. चंद्र ग्रहण के दौरान सोने से, किसी दवा का सेवन करने से और भगवान की मूर्तियों को स्पर्श करने से भी बचना चाहिए l 
  20. अगर ज्यादा जरूरत न हो तो ग्रहण के समय किसी भी प्रकार की दवाई या इंजेक्शन का प्रयोग न करें l
    5th-july-2020 chandragrahan lunar-eclipse-2020 all-2020-6-grahan-date-time

नोट : यहाँ बताई गयी सभी बाते भारत की पुरानी प्राचीन प्रथाओं से ली गई है l इसकी सत्यता समयधारा या उसके लेखक प्रमाणित नहीं करते है l आप अपने विवेक के अनुसार इन पर अमल करें l 

Show More

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button