breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूज
Trending

डॉलर के सामने रुपये में रिकॉर्ड गिरावट जारी,अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पहली बार रुपया गया 79 के पार

भारतीय रुपये(Indian Rupee)में गिरावट का दौर जारी है। अमेरिकी डॉलर(US Dollar)के सामने रुपया रोजाना रिकार्ड गिरावट दर्ज कर रहा है।

Indian-Rupee-continues-fall-against-Dollar-rupee-slips-79per-us-dollar-for-first-time-ever

नई दिल्ली:भारतीय रुपये(Indian Rupee)में गिरावट का दौर जारी है। अमेरिकी डॉलर(US Dollar)के सामने रुपया रोजाना रिकार्ड गिरावट दर्ज कर रहा(Indian-Rupee-continues-fall-against-Dollar-rupee)है।

 न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार,बुधवार को रुपया अस्थायी रूप से 79 प्रति  एक 1 डॉलर के स्तर को पार कर गया।

रुपया 19 पैसे की गिरावट के साथ 79.04 प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच(rupee-slips-79per-us-dollar-for-first-time-ever)गया।

अमेरिकी डॉलर (Dollar)के मुकाबले रुपया(Rupee)पहली बार 79 के पार पहुंच गया है। डॉलर के सामने गिरता रुपये का मूल्य रोज नया रिकॉर्ड बना रहा(Indian-Rupee-continues-fall-against-Dollar-rupee-slips-79per-us-dollar-for-first-time-ever)है।

इससे पहले सत्र में, रुपया ग्रीनबैक के मुकाबले 78.86 के कमजोर स्तर पर खुला। इसके बाद शाम तक गिर कर फिर 79.04 पर पहुंच गया. यह स्तर अब तक का सर्नाधिक निचला स्तर है।

Aadhaar Card पर सरकार की नई एडवाइजरी,फोटो कॉपी नहीं केवल मास्क्स्ड आधार ही करें शेयर

मंगलवार को रुपया 48 पैसे की गिरावट के साथ 78.85 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ था। इसको लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी(Rahul Gandhi) पीएम नरेंद्र मोदी(Narendra Modi Govt)सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं।

कल यानी 28 जून को रुपया 48 पैसे की बड़ी गिरावट के साथ 78.85 प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गया था।

रुपये में गिरावट का कारण विदेशी पूंजी की बाजार से सतत निकासी और कच्चे तेल की कीमतों में आई तेजी(Indian-Rupee-continues-fall-against-Dollar-rupee-slips-79per-us-dollar-for-first-time-ever)है।

महंगाई डायन! 15 दिनों में दूसरी बार बढ़े गैस सिलिंडर के दाम

शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के शोध विश्लेषक, अनुज चौधरी ने कहा, ‘‘कमजोर घरेलू शेयर बाजार और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के बीच भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अबतक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है।

विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली ने भी रुपये पर दबाव डाला।”

एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक विभाग के उपाध्यक्ष, जतिन त्रिवेदी ने कहा कि विदेशी निवेशकों की सतत बिकवाली और फेडरल रिजर्व के आक्रामक रुख के कारण पिछले छह कारोबारी दिनों में रुपये में गिरावट आई है।

उन्होंने कहा कि यदि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट नहीं आती तो आगे कमजोरी जारी रह सकती है।

LPG Price hike again:महंगाई की मार,रसोई गैस सिलेंडर हुआ 1000 पार,कमर्शियल सिलेंडर के भी बढ़े दाम,जानें नया रेट

 

 

Indian-Rupee-continues-fall-against-Dollar-rupee-slips-79per-us-dollar-for-first-time-ever

 

 

 

 

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button