भारतीय है खाने के दीवाने, नए साल के जश्न में करोड़ों रुपये खर्च कर डाले
Zomato-Swiggy-Blinkit-Zepto-Instamart की बल्ले-बल्ले, ,Biryani, चिप्स, भुजिया सेव, आइस क्यूब का रहा बोलबाला
Zomato-Swiggy-Blinkit-Zepto-Instamart New-Year Order Aloo Bhujia Sev Chips IceCube etc
नईं दिल्ली (समयधारा) : आपके नए साल को शानदार बनाने में अब क्विक कॉमर्स कंपनियों की भूमिका बहुत बढ़ गई है।
आपकी मौजमस्ती में कोई कमी नहीं आए इसके लिए जोमैटो, स्विगी, ब्लिंकिट, जैप्टो ने जमकर काम किया है।
नया साल में इनको ऑर्डर भी कमाल के मिले हैं। Zomato की बात करें तो 31 दिसंबर 2024 को इसके ऑर्डर्स ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए।
2025 के यह फाडू न्यू मोबाइल फोन बदल देंगे आपकी किस्मत की रेखा
31 दिसंबर 2024 को शाम 5 बजे तक कंपनी को 140 ऑर्डर प्रति सेकेंड मिले। 31 दिसंबर 2024 को 97 लाख रुपए की टिप मिली।
Blinkit के आंकड़ों पर नजर डालें तो 31 दिसंबर 2024 को 2.34 लाख पैकेट के आलू भुजिया ऑर्डर,
45,000 टॉनिक पानी कैन, 6,000 आइस क्यूब पैकेट्स, 1,000 लिपस्टिक और 762 लाइटर डिलीवर का ऑर्डर मिला।
31 दिसंबर 2024 को कंपनी को सबसे बड़ा ऑर्डर लखनऊ से मिला जो 33,683 रुपए का था।
Swiggy की बात करें तो 31 दिसंबर 2024 को इसको सबसे बड़ा ऑर्डर कोलकाता से मिला जो 48,950 रुपए का था। इस ऑर्डर में 35 प्रोडक्ट्स के 914 आइटम्स मंगाए गए।
Zomato-Swiggy-Blinkit-Zepto-Instamart New-Year Order Aloo Bhujia Sev Chips IceCube etc
31 दिसंबर को टॉनिक वाटर,कॉकटेल मिक्सर्स और ग्लास की सर्च 10 गुना बढ़ी। चिप्स, कोल्ड ड्रिंक्स और जूस सबसे ज्यादा डिमांड में रहे।
Zepto का कहना है कि 31 दिसंबर 2024 को आइस क्यूब पैकेट्स की प्रति घंटा डिमांड 3,345 रही।
इसकी बिक्री 2.62 गुना बढ़ी। 31 दिसंबर 2024 को Zepto 21 लाख नए ग्राहकों तक पहुंची। इस दिन पिज्जा, चॉकलेट ट्रफल केक और एग बिरयानी सबसे ज्यादा डिमांड में रहे।
Zepto का कहना है कि 31 दिसंबर 2024 को आइस क्यूब पैकेट्स की प्रति घंटा डिमांड 3,345 रही। इसकी बिक्री 2.62 गुना बढ़ी।
31 दिसंबर 2024 को Zepto 21 लाख नए ग्राहकों तक पहुंची। इस दिन पिज्जा, चॉकलेट ट्रफल केक और एग बिरयानी सबसे ज्यादा डिमांड में रहे।
अभी कुछ दिन पहले आई Swiggy की सालाना रिपोर्ट में बताया गया था कि उसे बंगलुरु में एक पास्ते का दीवाना मिला है।
इसने 2024 एक बार में 49,000 रुपए का ऑर्डर किया । इन्होंनें 55 अल्फ्रेडो, 40 मैक एंड चीज और 30 स्पेगेटी प्लेट्स ऑर्डर किए थे।
पति-पत्नी की ताजी-ताजी नोकझोंक-पति को उसकी पत्नी ने पूछा..
(इनपुट एजेंसी से भी)
Zomato-Swiggy-Blinkit-Zepto-Instamart New-Year Order Aloo Bhujia Sev Chips IceCube etc