breaking_newsअन्य ताजा खबरेंएजुकेशनएजुकेशन न्यूज
Trending

BoardExams2021:फरवरी 2021 तक नहीं होंगे एग्जाम,बाद में होंगे ऑफलाइन मोड में

बाद में बोर्ड की परीक्षाएं भी ऑनलाइन नहीं बल्कि ऑफलाइन मोड पर ही आयोजित होंगी...

 Board Exams 2021 will not be done till February 2021

नई दिल्ली:10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं(Board Exams 2021)जनवरी-फरवरी 2021 तक नहीं होंगी।

कोरोनावायरसमहामारी(Coronavirus)केचलते शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक(Ramesh Pokhriyal Nishank)ने मंगलवार को लाइव वेबिनार के द्वारा शिक्षकों के साथ वार्ता में इस बात का एलान किया।

इतना ही नहीं, बाद में बोर्ड की परीक्षाएं भी ऑनलाइन नहीं बल्कि ऑफलाइन मोड पर ही आयोजित(exam will be done in offline mode later)होंगी।

 

 बोर्ड एग्जाम फरवरी 2021 तक नहीं होंगे- Board Exams 2021 will not be done till February 2021

शिक्षा मंत्री ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं(Board Exams 2021 will not be done till February 2021) की तारीखों पर कहा, “बोर्ड की परीक्षा जनवरी में नहीं हो पाएंगी। लेकिन फरवरी के बाद परीक्षा कब कर पाएंगे इस बारे में हम विचार करेंगे।

अर्थात जनवरी-फरवरी 2021 में बोर्ड की परीक्षा स्थगित रहेंगी और उसके बाद ही करने पर विचार करेंगे।”

 

 बोर्ड एग्जाम ऑफलाइन होंगे-Board exam will be done in offline mode later

बोर्ड परीक्षा (Board Exam) के मोड पर बात करते हुए मंत्री ने कहा कि CBSE के 24 हजार से अधिक स्कूल ग्रामीण क्षेत्रों में हैं, इसलिए ऑनलाइन परीक्षा फिलहाल संभव नहीं हैं।

आज लाइव वेबिनार के दौरान शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों द्वारा पूछे गए 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के विषय में कई अहम सवालों के जवाब(Board exam will be done in offline mode later)दिए।

जब एक शिक्षक ने बोर्ड परीक्षाओं के स्थगन के विषय में सवाल किया तो शिक्षा मंत्री ने कहा कि “सरकार छात्रों के हित में है। हम COVID-19 को छात्रों को प्रभावित करने नहीं दे सकते हैं।”

उन्होंने बताया कि परीक्षा स्थगित करने से छात्रों को COVID-19 के छात्रों के रूप में लेबल किया जा सकता है कि उन्हें बिना परीक्षा पास किए आगे की कक्षाओं में मंजूरी मिली है।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमने इस साल जेईई(JEE), नीट (NEET) परीक्षा का आयोजन किया है।

कोरोना महामारी के बीच आयोजित यह सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक थी।

वहीं, सीबीएसई (CBSE) के अधिकारियों ने कुछ दिन पहले कहा था कि बोर्ड परीक्षाएं निश्चित रूप से आयोजित की जाएंगी।

परीक्षाएं लिखित रूप में होंगी और ऑनलाइन आयोजित नहीं की जाएंगी।

साथ ही हितधारकों के साथ परामर्श के बाद कक्षा 12वीं और कक्षा 10वीं की परीक्षाओं के लिए शेड्यूल जारी किया जाएगा।

 Board Exams 2021 will not be done till February 2021

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button