breaking_newsअन्य ताजा खबरेंएजुकेशनएजुकेशन न्यूजदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराज्यों की खबरें

UP Board 10th 12th 2021 के नतीजे आज, यहाँ देखें जल्दी से रिजल्ट

उत्तर प्रदेश बोर्ड (UP Board) ने बताया है कि यूपी हाई स्कूल रिजल्ट 2021 और यूपी इंटर रिजल्ट 2021, दोनों शनिवार, 31 जुलाई 2021 को दोपहर 3.30 बजे जारी किये जाएंगे.

UP board class 10th 12th result 2021 release today all updates in hindi check result official website upresults-nic-in

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश 10वीं 12वीं का रिजल्ट आज घोषित होगा l 

उत्तर प्रदेश बोर्ड (UP Board) ने बताया है कि यूपी हाई स्कूल रिजल्ट 2021 और यूपी इंटर रिजल्ट 2021,

दोनों शनिवार, 31 जुलाई 2021 को जारी किया जाएगा। यूपी बोर्ड क्लास 10 और 12 के रिजल्ट्स दोपहर 3.30 बजे जारी किये जाएंगे।

इन दोनों कक्षाओं के लिए पूरे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से 56 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था।

CBSE Board 12th Result जारी, 99.37 फीसदी छात्र हुए पास

अब ये लाखों विद्यार्थी, उनके अभिभावक नीचे बताई गईं ऑफिशियल वेबसाइट्स पर अपना परिणाम देख सकते हैं-

यूपी बोर्ड द्वारा घोषित रिजल्ट चेक करने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

UP board class 10th 12th result 2021 release today all updates in hindi check result official website upresults-nic-in

http://upresults.nic.in/

https://upmsp.edu.in/

यूपी बोर्ड द्वारा रिजल्ट जारी करने के बाद आप बोर्ड की इन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते है और आगे की प्रक्रिया के लिए उसकी प्रिंट कॉपी भी निकाल सकते है।

इससे पहले, यूपी बोर्ड रिजल्ट 2021 की डेट का एलान हो चुका है।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की तारीख घोषित कर दी है।

मेडिकल शिक्षा में आर्थिक आरक्षण,27फीसदी OBC,10फीसदी आर्थिक Reservation

यूपीएमएसपी ने शुक्रवार, 30 जुलाई 2021 रात 10.30 बजे आधिकारिक नोटिस जारी कर रिजल्ट की जानकारी दी।

(UP-board-result-2021 class-10-12th-news-updates-in-hindi ) के छात्रों के रिजल्ट की तारीख के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है।

कोरोनावायरस (Coronavirus) और लॉकडाउन (Lockdown) के चलते,

इस वर्ष यूपी के दसवीं (UP 10th result 2021) और बारहवीं के छात्रों का रिजल्ट(UP 12th result 2021) लेट आया l 

 सभी काफी लंबे वक्त से परेशान थे कि आखिर यूपी बोर्ड रिजल्ट 2021 कब (up board result 2021 kab aayega) आएगा।

BREAKING NEWS: CBSE 10th exam canceled 12th postponed, BREAKINGNEWS : CBSE की 10वीं(X)की परीक्षा रद्द, 12वीं (XII) की टली, EDUCATION NEWS

बकौल डिप्टीसीएम दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma)ने जानकारी दी है कि यूपी बोर्ड(Uttar Pradesh Board) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की कॉपियों का मूल्यांकन पूरा कर लिया है।

इसलिए अब यूपी बोर्ड इस वर्ष का रिजल्ट शनिवार, 27 जून 2021 (UP Board result 2021 class10-12th release June 27) को करेगा। 

ICSE, ISC ने घोषित कियें कक्षा 10वीं 12वीं के नतीजे, ऐसे देखें Result

गौरतलब है कि इस वर्ष उत्तर प्रदेश बोर्ड (UP Board) ने परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू कर दी थी। फिर 16 मार्च से कॉपियों का मूल्यांकन भी शुरू कर दिया गया था।

किंतु कोरोनावायरस और लॉकडाउन के कारण यह मूल्यांकन कार्य स्थगित करना पड़ा। इसी कारण इस वर्ष यूपीबोर्ड को रिजल्ट घोषित  करने में देरी हो रही है।

इससे पहले बिहार बोर्ड को भी 10वीं का रिजल्ट (Bihar Board 10th result 2021) घोषित करने में देरी हुई थी।

up-board-class-10-12th-result-2020-release-today-all-updates-in-hindi

गौरतलब है कि पिछले वर्ष यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में कुल 56,11,072 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था।

Maharashtra 10th Result 2021- ऑल पास पॉलिसी फिर भी 758 छात्र फेल ..!

इनमें से 10वीं के लिए 30,24,632 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया, जबकि 12वीं के लिए 25,86,440 ने। दोनों कक्षाओं को मिलाकर विभिन्न विषयों की कुल 3,09,61,577 कॉपियों का मूल्यांकन किया गया है।

 

बकौल यूपी बोर्ड पिछले वर्ष परीक्षाओं में पहले से ज्यादा सख्ती बरती गई है।

इसके लिए सभी एग्जामिनशन सेंटर्स को CCTV कैमरा,  वॉयस रिकॉर्डर, ब्रॉडबैंड, राउटर जैसी तकनीकों से लैस किया गया था।

दिल्ली में TC नहीं तो एडमिशन नहीं सिस्टिम हुआ ख़त्म

प्रत्येक जिले में एक मॉनिटरिंग सेल बनाया गया था, जिसे लखनऊ में शिक्षा निदेशक के कार्यालय से जोड़ा गया था।

पूरी परीक्षा स्पेशल टास्क फोर्स, जिलाधिकारी और पुलिस की देखरेख में संपन्न कराई गई।

UP board class 10th 12th result 2021 release today all updates in hindi check result official website upresults-nic-in

UP Result : 10वीं में 83.31 फीसदी और 12वीं में 74.63 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button