![School-Principal-Sent-80-Girl-Students-Home-Without-Shirts Jharkhand,](/wp-content/uploads/2025/01/School-Principal-sent-80-girl-students-home-without-shirts-Jharkhand-.webp)
School-Principal-Sent-80-Girl-Students-Home-Without-Shirts Jharkhand
धनबाद/झारखंड (समयधारा) : यह कैसी सजा? नाराज टीचर ने 1…2… नहीं 80 छात्राओं के शर्ट उतारने का दिया आदेश..!!
आपने टीचरों को कई अजीब-अजीब सजा देते हुए सूना ही होगाl कोई मार रहा है तो कोई टीचर दूसरें छात्र से पिटवा रहा है तो कई जात पात को लेकर भेद भावl पर इस टीचर ने तो सारी हदें ही पार कर ली l
झारखंड के धनबाद जिले में एक निजी स्कूल की प्राचार्य पर 10वीं कक्षा की 80 छात्राओं को शर्ट उतारने का आदेश देने का आरोप हैl
स्कूल की प्राचार्य छात्राओं द्वारा एक-दूसरे की शर्ट पर मैसेज लिखने से नाराज थीं और इसके चलते उन्होंने यह आदेश दियाl
एक अधिकारी ने बताया कि प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी हैl
दरिंदगी की हद तो देखो.! पहले दोस्त फिर-कोच-पडोसी-रिश्तेदार 64 लोग 4 साल यौन उत्पीड़न का चलता रहा गंदा खेल
साथ ही यह भी आरोप है कि लड़कियों को बिना शर्ट के ब्लेजर में ही घर लौटने के लिए मजबूर किया गयाl
धनबाद की उपायुक्त (डीसी) माधवी मिश्रा ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के डिगवाडीह स्थित एक प्रतिष्ठित स्कूल में हुईl
School-Principal-Sent-80-Girl-Students-Home-Without-Shirts Jharkhand
अभिभावकों ने उपायुक्त से शिकायत की कि 10वीं कक्षा की छात्राएं अपनी परीक्षा समाप्त होने के बाद एक-दूसरे की शर्ट पर संदेश लिखकर ‘कलम दिवस’ मना रही थींl
उन्होंने उपायुक्त को बताया कि प्राचार्य ने इस जश्न पर आपत्ति जताई और छात्राओं से अपनी शर्ट उतारने को कहा, हालांकि छात्राओं ने माफी मांगी थीl
अभिभावकों ने उपायुक्त को बताया कि सभी छात्राओं को बिना शर्ट के ब्लेजर में घर वापस भेज दिया गयाl
मिश्रा ने कहा, ‘‘कई अभिभावकों ने प्राचार्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई हैl हमने कुछ पीड़ित लड़कियों से भी बात की हैl
School-Principal-Sent-80-Girl-Students-Home-Without-Shirts Jharkhand
प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया हैl मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की गई हैl’
पड़ोसी ने गर्दन मरोड़कर एक-एक करके 28 को मार डाला..! जिसने देखा रूह कांप गयी
विधायक ने घटना को बताया शर्मनाक
इस समिति में अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम), जिला शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक शामिल हैंl
उपायुक्त ने कहा कि जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगीl
School-Principal-Sent-80-Girl-Students-Home-Without-Shirts Jharkhand
झरिया विधायक रागिनी सिंह भी शनिवार को अभिभावकों के साथ उपायुक्त कार्यालय गईं, जहां उन्होंने प्राचार्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराईl