breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबॉलिवुड-हॉलिवुडमनोरंजनराज्यों की खबरें

Covid 19 : बॉलीवुड सुपरस्टार जोड़ी दीपिका-रणवीर ने PM केयर्स फंड में दान देने की अपील की

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने मिलकर कोविड-19 राहत में योगदान देने का लिया संकल्प!

bollywood on covid 19 : deepika and ranveer pledge together to contribute to the pm cares funds
इस वक़्त पूरा देश लॉकडाउन की स्थिति का सामना कर रहा है और इससे सभी प्रभावित हुए हैं।
मुश्किल के इस समय में, उद्योग से कई हस्तियों ने अपना समर्थन प्रदान करते हुए कदम आगे बढ़ाया है।
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने मिलकर कोविड -19 राहत के लिए पीएम केयर्स फंड में अपना योगदान देने का संकल्प लिया है
और साथ ही अपने लाखों प्रशंसकों से भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित किया है।
दोनों ने अपने संबंधित सोशल मीडिया हैंडल पर साझा करते हुए लिखा,
“In times like these, every bit counts. We humbly pledge to contribute to the PM-CARES FUND,
and hope that you will too. We’re all in this together, and we shall overcome. Jai Hind.”
“मौजूदा परिस्थितियों में, छोटे से छोटा प्रयास भी मायने रखता है।
हम पूरी विनम्रता के साथ PM-CARES FUND (पीएम-केयर्स फंड) में योगदान देने का संकल्प लेते हैं,
और आशा है कि आप भी इसमें योगदान देंगे। इस संकट की घड़ी में हम सब एक साथ हैं,
और हम साथ मिलकर मौजूदा हालात पर काबू पाने में कामयाब होंगे।
जय हिन्द!”
https://www.instagram.com/p/B-jB8pkjtTu/?igshid=4crq38dye4pt
https://www.instagram.com/p/B-jBveYhgLJ/?igshid=1a3ymvtgp9lw7
दो सबसे बड़े सुपरस्टार्स और एक पावर कपल दीपिका और रणवीर द्वारा उठाये गए इस कदम ने समाज में अपना योगदान देने के लिए निश्चित रूप से सभी को बेहद प्रेरित कर दिया है।
https://twitter.com/deepikapadukone/status/1239914621676466177
bollywood on covid 19 : deepika and ranveer pledge together to contribute to the pm cares funds

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button