![Monkeypox-kya-hai-what-are-symptoms-of-monkeypox-how-spread-causes-treatment](/wp-content/uploads/2022/05/Monkeypox-kya-hai-what-are-symptoms-of-monkeypox-how-spread-causes-treatment.webp)
Monkeypox-kya-hai-what-are-symptoms-of-monkeypox-how-spread
पूरा विश्व Coronavirus से त्रस्त पूरी दुनिया अभी तक इसका संपूर्ण इलाज नहीं खोज सकी,ऐसे में एक और वायरल संक्रमण तेजी से विश्वभर में पैर पसारता जा रहा है,जिसका नाम है-मंकीपॉक्स(Monkeypox)।
फिलहाल भारत में मंकीपॉक्स का कोई मामला अभी तक दर्ज नहीं हुआ है लेकिन अंतर्राष्ट्रीय आवागमन के कारण इसके भारत में दस्तक देने से इंकार भी नहीं किया जा सकता।
मंकीपॉक्स के संभावित संक्रमण की जांच कनाडा,फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया में चल रही है,जिसमें की मृत्यु दर 10 फीसदी तक हो सकती है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO)की रिपोर्ट के अनुसार यूरोपीय देशों में मंकीपॉक्स के 100 से अधिक मामले सामने आ चुके है।
चलिए अब बताते है कि आखिर क्या है,इसके लक्षण क्या है और यह कैसे फैलता है(Monkeypox-kya-hai-what-are-symptoms-of-monkeypox-how-spread)
![Monkeypox-alert-sends-by-Indian-govt-to-all-international-entry-points-NCDC-ICMR](/wp-content/uploads/2022/05/Monkeypox-alert-sends-by-Indian-govt-to-all-international-entry-points-NCDC-ICMR-300x197.webp)
मंकीपॉक्स क्या है?(Monkeypox-kya-hai)
मनुष्य में चेचक की तरह ही मंकीपॉक्स एक दुर्लभ वायरल संक्रमण है।इसे पहली बार वर्ष 1958 में रिसर्च के लिए रखे गए बंदरों में पाया गया था।
मंकीपॉक्स(Monkeypox)के संक्रमण का पहला केस 1970 में दर्ज हुआ था।यह बीमारी मुख्य रूप से मध्य और पश्चिम अफ्रीका के उष्णकटिबंधीय वर्षावन क्षेत्रों में होती है और कभी-कभी अन्य क्षेत्रों में पहुंच जाती है।
हैदराबाद के यशोदा अस्पताल में संक्रामक रोगों के सलाहकार डॉ. मोनालिसा साहू ने कहा, ‘मंकीपॉक्स एक दुर्लभ जेनेटिक बीमारी है जो मंकीपॉक्स वायरस के संक्रमण के कारण होती है।
मंकीपॉक्स वायरस पॉक्सविरिडे परिवार से संबंधित है, जिसमें चेचक और चेचक की बीमारी पैदा करने वाले वायरस भी शामिल हैं। ”
साहू ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि, ‘अफ्रीका के बाहर, अमेरिका, यूरोप, सिंगापुर, ब्रिटेन में मंकीपॉक्स के मामले सामने आए हैं और इन मामलों को अंतरराष्ट्रीय यात्रा व बीमारी से ग्रस्त बंदरों के एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने से जोड़ा गया है।’
मंकीपॉक्स के लक्षण-Monkeypox Symptoms
(Monkeypox-kya-hai-what-are-symptoms-of-monkeypox-how-spread)
-विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, मंकीपॉक्स आमतौर पर बुखार, दाने और गांठ के जरिये उभरता है और इससे कई प्रकार की चिकित्सा जटिलताएं पैदा हो सकती हैं।
-रोग के लक्षण आमतौर पर दो से चार सप्ताह तक दिखते हैं, जो अपने आप दूर होते चले जाते हैं।
-मामले गंभीर भी हो सकते हैं। हाल के समय में, मृत्यु दर का अनुपात लगभग 3-6 प्रतिशत रहा है, लेकिन यह 10 प्रतिशत तक हो सकता है।
-इस संक्रमण के वर्तमान प्रसार के दौरान फिलहाल मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है।
Double Mask:कोरोना का वार,डबल मास्क है प्रहार!WHO की मास्क पर गाइडलाइंस
जानें कैसे फैलता है मंकीपॉक्स?- How spread monkeypox
(Monkeypox-kya-hai-what-are-symptoms-of-monkeypox-how-spread)
-मंकीपॉक्स किसी संक्रमित व्यक्ति या जानवर के निकट संपर्क के माध्यम से या वायरस से दूषित सामग्री के माध्यम से मनुष्यों में फैलता है।
-ऐसा माना जाता है कि यह चूहों, चूहियों और गिलहरियों जैसे जानवरों से फैलता है।
-यह रोग घावों, शरीर के तरल पदार्थ, श्वसन बूंदों और दूषित सामग्री जैसे बिस्तर के माध्यम से फैलता है।
-यह वायरस चेचक की तुलना में कम संक्रामक है और कम गंभीर बीमारी का कारण बनता है।
-स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि इनमें से कुछ संक्रमण यौन संपर्क के माध्यम से संचरित हो सकते हैं।
WHO ने कहा कि वह समलैंगिक या उभयलिंगी लोगों से संबंधित कई मामलों की भी जांच कर रहा है।
Dog Coronavirus:क्या है डॉग कोरोनावायरस,कितना खतरनाक है ये,जानें सबकुछ
Monkeypox-kya-hai-what-are-symptoms-of-monkeypox-how-spread