Trending

बच्चों के लिए बेहद ही खतरनाक बुखार नया ‘टोमेटो फ्लू’ जानियें लक्षण व कैसे करें इलाज-बचाव

मंकीपॉक्स (Monkeypox) के प्रकोप से जूझ रहे केरल में अब टोमेटो फ्लू (Tomato Flu) के बढ़ते मामलों को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।

Tomato Flu kya hai tomatoflu ke lakshan aur bachav-ilaj 

नईं दिल्ली (समयधारा) : कोरोना अभी गया ही नहीं है पर विदेश ही नहीं देशभर में कई नईं-पुरानी बिमारियों ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है l 

मंकीपॉक्स (Monkeypox) के प्रकोप से जूझ रहे केरल में अब टोमेटो फ्लू (Tomato Flu) के बढ़ते मामलों को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।

ये वायरल फ्लू 5 साल से कम उम्र के बच्चों को संक्रमित करता है।

इस नई बीमारी से प्रभावित केरल में कई मामले सामने आ चुके हैं, जहां छोटे बच्चे इस फीवर से सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं।

इसे टोमेटो फीवर इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि इससे पीड़ित बच्चों के त्वचा पर बुखार के साथ लाल रंग के चकत्ते नजर आते हैं।

फेस्टिव सीजन में महंगाई की बड़ी मार!आज से महंगा हुआ दूध,दही,चावल,आटा,पनीर,इलाज,बढ़ा 5% GST,चेक करें पूरी लिस्ट

Viral Fever:मॉनसून में वायरल फीवर है खतरनाक,जानें लक्षण और घरेलू नुस्खों से करें इलाज

जो भी टोमेटो फीवर का शिकार होता उसके शरीर में रैशेज दिखाई देने लगते हैं।

इसके अलावा लाल रंग के टमाटर की तरह दिखने वाले चकत्ते भी नजर आते हैं।

मई के बाद से केरल के कोल्लम जिले में अब तक 80 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।

टोमेटो फीवर (Tomato Fever) को टोमेटो फ्लू (Tomato Flu) के नाम से भी जाना जाता है। यह एक बहुत ही सामान्य प्रकार का बुखार है,

जिसमें 5 साल से कम उम्र के बच्चे संक्रमित हो जाते हैं। हालांकि, टोमेटो फ्लू का खाने वाले टमाटर से कोई लेना-देना नहीं है।

Tomato Flu kya hai tomatoflu ke lakshan aur bachav-ilaj 

Eknath Shinde का उद्धव को ठेंगा,बनाई शिवसेना की नई कार्यकारिणी,आज 12 सांसदों संग PM मोदी के पास पहुंचा शिंदे गुट

फ्लू से बच्चे के शरीर पर फफोले भी पड़ जाते हैं, जो आमतौर पर लाल रंग के होते हैं। इसलिए इसे ‘टोमेटो फ्लू’ नाम दिया गया है।

अत्यधिक संक्रामक होने के बावजूद टोमेटो फीवर किसी भी जीवन के लिए खतरा पैदा नहीं करता है। यह आमतौर पर सिर्फ बच्चों को संक्रमित करता है।

अगर आप अपने बच्चों पर ठीक से ध्यान दे तो टोमेटो फीवर के कई ऐसे लक्षण हैं, जिन्हें आप समय रहते नोटिस कर सकते हैं।

Tomato Flu kya hai tomatoflu ke lakshan aur bachav-ilaj 

बच्चों में इस वायरल के सबसे आम लक्षण चकत्ते, त्वचा में जलन और डिहाइड्रेशन है।

इस टोमेटो फीवर में शरीर के कई हिस्सों पर छाले हो जाते हैं, जो अक्सर गोलाकार और लाल रंग के होते हैं।

इसके अलावा, बच्चों को थकान भी महसूस होती है। उनके हाथों और पैरों का रंग बदल जाता है।

ED की बड़ी कार्रवाई मुंबई के पूर्व कमिश्नर संजय पांडे को किया अरेस्ट

उन्हें जोड़ों में दर्द, तेज बुखार, डिहाइड्रेशन, रैशेज, पेट में ऐंठन, मतली, जी मिचलाना, उल्टी, दस्त, खांसी,

छींक, घरघराहट, नाक बहना, तेज बुखार और शरीर में दर्द होता है।”

टोमेटो फीवर कॉन्टेजियस है, एक्सपर्ट द्वारा सलाह दी जाती है कि इनफेक्टेड व्यक्ति से सुरक्षित दूरी बनाए रखें और फ्लू के कारण होने वाले फफोलों को छेड़ें या खंरोंचे नहीं।

संक्रमित व्यक्तियों के लिए उचित इलाज के तौर पर आराम, हाइजीन और अलग रहने की सलाह दी जाती है।

इसके अलावा, संक्रमित व्यक्ति के बर्तन, कपड़े और दूसरे सामान को अच्छे से साफ कर सेनेटाइज करने की जरूरत होती है।

संक्रमित व्यक्तियों या दूषित वस्तुओं के संपर्क से बचकर टोमेटो फ्लू को भी नियंत्रित किया जा सकता है।

कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सोशल डिस्टेंसिंग के नियम और फेस मास्क जैसे सुरक्षात्मक गियर पहनने से वायरल फ्लू को रोकने में मदद मिल सकती है।

Tomato Flu kya hai tomatoflu ke lakshan aur bachav-ilaj 

इसके अलावा बच्चों को उबला हुआ पानी पिलाएं और उन्हें उचित आराम दें।

फेस्टिव सीजन में महंगाई की बड़ी मार!आज से महंगा हुआ दूध,दही,चावल,आटा,पनीर,इलाज,बढ़ा 5% GST,चेक करें पूरी लिस्ट

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button