![corona-second-wave-double-mask-effective-who-guidelines-for-mask](/wp-content/uploads/2021/04/double-mask_optimized.jpg)
Double Mask effective in Corona second wave-WHO Mask guidelines
नई दिल्ली (समयधारा): कोरोनावायरस(Corona second wave) की दूसरी जानलेवा लहर देश में मौत का तांडव मचा रही है ।
एक ओर जहां कोरोना मरीज अस्पतालों में ऑक्सीजन और बेड की कमी से जूझ रहे है, तो वहीं दूसरी ओर, इस बार कोरोना का संक्रमण(Corona infection)बहुत ज्यादा तेज और खतरनाक तरीके से देशवासियों को अपनी चपेट में लेता जा रहा है।
लोग डरे हुए है और परेशान है कि ऐसा क्या करें कि कोरोना के इस डबल म्यूटेंट वेरिएंट से कैसे बचें?
कुछ लोगों का कहना है कि सिर्फ एक मास्क इस दूसरे कोरोना संक्रमण को रोकने में नाकाफी है।
इसलिए डबल मास्क(Double Mask) पहनना ज्यादा श्रेयस्कर(Double Mask effective in Corona second wave) होगा।
अब ऐसे में आम आदमी के बीच कंफ्यूजन होना लाजिमी है कि आखिर हमें कौन सा,कैसा और कब मास्क पहनना चाहिए?
इन्हीं सवालों का जवाब विशेषज्ञों और डब्ल्यूएचओ ने भी दिया है।
WHO ने भी मास्क को लेकर नई गाइडलाइंस जारी (WHO Mask guidelines)है और US के CDC की एक स्टडी में डबल मास्क को लेकर बेहद खास रिजल्ट और बातें कही गई है। चलिए बताते है आपको सबकुछ यहां-
Double Mask effective in Corona second wave-WHO Mask guidelines
क्या कोरोना की दूसरी लहर में एक मास्क काफी है?
क्या डबल म्यूटेंट वेरिएंट या कोरोना की दूसरी लहर में डबल मास्क पहनना प्रभावी है?
अगर आपके भी दिमाग में यह सवाल कौंध रहे है तो इनका जवाब हम विशेषज्ञों के हवाले से दे रहे है।
आर्थिक राजधानी मुंबई के कल्याण में इंफेक्शन डिसीज एक्सपर्ट,फोर्टिस अस्पताल की डॉ. कीर्ति सबनीस के मुताबिक, डबल मास्क से कोरोना के खिलाफ सुरक्षा काफी हद तक बढ़ सकती है और संक्रमण के प्रसार को रोका जा सकता है।
उन्होंने कहा है कि अमेरिका के “रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (CDC) में एक हाल ही की स्टडी में बताया गया है कि यदि अगर सभी लोग डबल मास्क (Double Mask Pehnne) का उपयोग करें, तो इससे कोरोना के खतरे को 96.4 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है।
Double Mask effective in Corona second wave-WHO Mask guidelines
अब आपको बताते है कि आखिर डबल मास्किंग है क्या? (Double Masking kya hai)
कोई भी व्यक्ति जब एक मास्क के ऊपर एक दूसरा मास्क पहनता है तो उसे ‘डबल मास्क(double mask) या डबल मास्किंग’ कहते है।
दरअसल, एक साथ दो मास्क पहनने से एक स्ट्रांग सील बन जाती है। आप सभी को पता है कि कोरोनावायरस सांस के संक्रमण से फैलता है।
इसलिए दो मास्क की परतें फिल्टरेशन को बढ़ाने में कारगर है और आपके आसपास जब भी कोई व्यक्ति छींकता या खांसता है तो उससे आपकी सुरक्षा डबल मास्क के कारण और ज्यादा पुख्ता हो जाती है।
अब सवाल उठता है कि आखिर डबल मास्क पहने कब? (Double Mask Pehne Kab)
भीड़भाड़ वाले स्थानों पर आप डबल मास्क का प्रयोग करें। जैसेकि कि बस स्टैंड, हवाई अड्डों या एयरपोर्ट और भीड़ वाले बाजार या फिर किसी भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर के दौराना आप डबल मास्क का प्रयोग कर सकते है।
अब सवाल उठता है कि डबल मास्क पहनने का क्या है सही तरीका?
मेडिकल/सर्जिकल मास्क के ऊपर एक कपड़ा वाला मास्क या फिर 2 कपड़े वाले मास्क एकसाथ पहनना भी एक सही तरीका है।
-साथ ही सबसे ऊपर एक कपड़े वाला मास्क और अंदर 3 प्लाई मास्क पहनना भी अच्छा तरीका है।
– लेकिन यदि आप एन 95 मास्क पहन रहे हैं तो डबल मास्क ना पहनें।
इसके साथ ही WHO ने भी मास्क को लेकर नई गाइडलाइंस शेयर की है-WHO Mask guidelines
चूंकि बहुत से लोगों को कंफ्यूज है कि कब,कौन सा मास्क पहनें? मेडिकल या सर्जिकल मास्क या फिर फैब्रिक यानि कपड़े वाला मास्क?
बाहर जा रहे है तो कौन सा मास्क पहनना सही रहेगा?
सर्जिकल,फैब्रिक या डबल मास्क(which Mask is better outside surgical , fabric or double mask).
इसके लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मास्क गाइडलाइंस का एक वीडियो शेयर करके जानकारी दी है।
जिसमें बताया गया है कि मेडिकल मास्क (Medical mask) और फैब्रिक मास्क (Fabric mask) का किसे, कब और कहां इस्तेमाल करना चाहिए ताकि कोरोना के संक्रमण से बचा जा सकें।
जानें मेडिकल मास्क (Medical mask) या सर्जिकल(Surgical Mask) कब पहनें
😷Masks during #COVID19: Who should wear them, when and how ⬇️pic.twitter.com/wCCaZu79PB
— World Health Organization (WHO) (@WHO) April 18, 2021
WHO ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए सलाह दी है कि, हेल्थ वर्कर्स, कोरोना के लक्षण वाले लोग और कोविड19 संक्रमित(COVID-19 Positive) मरीज की देखभाल करने वालों को मेडिकल या सर्जिकल मास्क पहनना चाहिए।
इसके अतिरिक्त, जिन इलाकों में संक्रमण या इंफेक्शन तेजी से फैला है व वहां एक मीटर की सोशल डिस्टेंसिंग(social distancing) का पालन भी नहीं हो पा रहा है, वहां 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग और वैसे लोग जिन्हें पहले से कोई बीमारी है, उन्हें भी मेडिकल या सर्जिकल मास्क पहनना चाहिए।
जानें फैब्रिक मास्क (Fabric Mask) कब पहनें
Fabric masks 😷 should have 3 layers:
✅Inner Layer with an absorbent fabric
✅Middle Layer with non-woven fabric
✅Outer Layer with a moisture-resistant fabric pic.twitter.com/Km87kAMNj9— World Health Organization (WHO) (@WHO) April 18, 2021
WHO के अनुसार, ऐसे लोग जो कोविड-19 से संक्रमित नहीं है या जिनमें संक्रमण का कोई लक्षण नहीं है, वे फैब्रिक मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त पब्लिक ट्रांसपोर्ट इस्तेमाल करने वाले लोग,ऑफिस में काम करने वाले लोग, राशन की दुकान में काम करने वाले या राशन की खरीदारी करने जाते वक्त या भीड़भाड़ वाली किसी भी जगह पर जाते वक्त आप फैब्रिक मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।
नोट: कोरोना से बचाव के लिए जहां तक हो सकें घर पर रहें और सुरक्षित रहें। जब भी बाहर निकलें तो मास्क जरुर पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
Double Mask effective in Corona second wave-WHO Mask guidelines