breaking_newsअन्य ताजा खबरेंचटपट चुटकले व शायरीदिल की बातशायरीहिंदी शायरी
Trending

शायरी – पहले लगाव था तुझ से, अब तलब है तुम्हारी…!!

था जिनकी वफा पर नाज़ हमे, हमराज बदलते देखे हैं... हालात बदलते ही सबके, अंदाज बदलते देखे हैं ...!!

Lagav Shayaris Latest Trending Indian sayaris shayri 

पहले लगाव था तुझ से,

अब तलब है तुम्हारी…!!

शायरी : था जिनकी वफा पर नाज़ हमे, हमराज बदलते देखे हैं …

था जिनकी वफा पर नाज़ हमे,

हमराज बदलते देखे हैं …

हालात बदलते ही सबके,

अंदाज बदलते देखे हैं …!!

मोहब्बत शायरी : कुछ इस अदा से निभाना है किरदार मेरा मुझको…!

मोहब्बत शायरी : कुछ इस अदा से निभाना है किरदार मेरा मुझको…!

कारवाँ  ए जिंदगी 

हसरतों के सिवा 

कुछ भी नहीं 

ये किया नहीं, वो हुआ नहीं 

ये मिला नहीं, वो रहा नहीं..

शायरी : आस एक झूठी ही दे जाओ कि बहला सकूँ उसे, आँगन में शाम तो आयेगी तेरे जाने के बाद भी..!!

शायरी : आस एक झूठी ही दे जाओ कि बहला सकूँ उसे, आँगन में शाम तो आयेगी तेरे जाने के बाद भी..!!

दूरियाँ
तो पहले ही आ चुकी थी ज़माने में ,

कोरोना ने आकर
इल्ज़ाम अपने सर ले लिया ।

बारिश शायरी : बादलों के दरमिया साजिश होने लगी…कल उसने मिलने का वादा किया था…

मँज़िले बड़ी ज़िद्दी होती हैँ ,

हासिल कहाँ नसीब से होती हैं !

मगर वहाँ तूफान भी हार जाते हैं ,

जहाँ कश्तियाँ ज़िद पर होती हैँ !

धोखेबाज शायरी : रिश्तों की दलदल से कैसे निकलेंगे…

यह शायरियां भी पढ़े :

आरजू शायरी : तेरी आरजू ने कुछ यू दीवाना किया, ख्वाब की जूस्तजु ने खुद से बेगाना किया..

बारिश शायरी : बादलों के दरमिया साजिश होने लगी…कल उसने मिलने का वादा किया था…

इश्क शायरी : इश्क़ जब इबादत बन जाता है तो खुदा खुद हमारे इश्क़ की

Life Shayari : हवाओं की भी अपनी…अजब सियासतें हैं साहब,

कोरोना शायरी : दूरियाँ तो पहले ही आ चुकी थी ज़माने में…..

मुस्कान शायरी : हम तो खुशियाँ उधार देने का कारोबार करते हैं, साहब…!

जिंदगी शायरी : तलाश ज़िन्दगी की थी, दूर तक निकल पड़े ….

दर्द शायरी : दर्द के बाजार में खूब तरक्की कमा रहा हूँ….

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button