![vaccination jokes in hindi corona jokes double meaning jokes india ke jokes, भारतीय लोगों का बेहतरीन मजेदार चुटकुला,chutkula,jokes of the day](/wp-content/uploads/2021/09/covid-19-vaccine.webp)
COVID-19-Vaccine-both-doses-up-to-97.5-percent-effective-preventing from-death-Central-Government
नईदिल्ली:केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने गुरुवार को एक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान वैक्सीनेशन(Vaccination)पर जानकारी देते हुए बताया कि 18 साल से अधिक उम्र के 58 फीसदी लोगों को कोविड-19वैक्सीन(Covid-19 vaccine)की पहली डोज दी जा चुकी है और दोनों डोज लगवा चुके लोगों की संख्या 18% है।
ICMR के महानिदेशक बलराम भार्गव ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कोरोना से मौत को रोकने में वैक्सीन की एक डोज 96.6% तक प्रभावी है,
जबकि दोनो डोज लोगों को 97.5% तक सुरक्षा प्रदान करती(COVID-19-Vaccine-both-doses-up-to-97.5-percent-effective-preventing-from-death-Central-Government) है।
बीते 24 घंटों में भारत में 43 हज़ार से अधिक कोरोना केस(Corona cases in India) दर्ज हुए है। इसमें से 32 हज़ार के करीब केस केरल राज्य (Kerala) से ही हैं।
Covid vaccination: कई राज्यों में टीकों की कमी, वैक्सीनेशन की रफ़्तार धीमी
पिछले हफ्ते सामने आए केस में 68.59% केरल से रिपोर्ट हुए थे। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Rajesh Bhushan) ने गुरुवार को मीडिया ब्रीफिंग के दौरान दी।
उन्होंने कहा कि हम अभी कोरोना की दूसरी लहर(Corona second wave) के बीच है, अभी ये खत्म नहीं हुई है।
देश के 38 जिलों में अभी भी 100 से ज्यादा केस रिपोर्ट हो रहे हैं, 30 जून को ऐसे 108 जिले थे. ऐसी जगहों पर जहां केस आ रहे है] उसमें गिरावट आई है।
COVID-19-Vaccine-both-doses-up-to-97.5-percent-effective-preventing from-death-Central-Government
पिछले 24 घंटे में 43, 263 नए केस सामने आए जबकि 338 लोगों की मौत हुई।
देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 3,93,614 हो गई है। वहीं रिकवरी रेट की बात करें तो वह 97.48% पर बनी हुई है।
पिछले 24 घंटे में 40,567 लोग कोरोना से ठीक हुए।
इंतजार खत्म! इस किट से अब घर पर कर सकेंगे कोविड-19 टेस्ट, ICMR ने दी मंजूरी
COVID-19-Vaccine-both-doses-up-to-97.5-percent-effective-preventing from-death-Central-Government
जबकि कुल की बात करें तो 3,23,04,618 लोग इस बीमारी से निजात पा चुके हैं। वीकली पोजिटिविटी रेट 2.43% है जो कि पिछले 76 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है।
वहीं डेली पोजिटिविटी रेट 2.38% है जो कि पिछले 10 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है। पिछले 24 घंटे में 8651701 वैक्सीनेशन हुआ। वहीं अब तक कुल 71.65 करोड़ वैक्सीन की डोज लग चुकी हैं।
COVID-19-Vaccine-both-doses-up-to-97.5-percent-effective-preventing from-death-Central-Government
(इनपुट एजेंसी से भी)