![Income Tax Return filling deadline has been extended till December 31 now](/wp-content/uploads/2021/02/samaydhara-latest-news_optimized.jpg)
Domestic air service to begin from May 25
नई दिल्ली:नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी (Civil Aviation Minister Hardeep Puri) ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि 25 मई से घरेलू हवाई यात्रा शुरू होगी।
Domestic civil aviation operations will recommence in a calibrated manner from 25 May. All airports & air carriers are being informed to be ready for operations from 25 May. SOPs for passenger movement also being separately issued by Ministry: Civil Aviation Minister pic.twitter.com/7RzHxJLfCF
— ANI (@ANI) May 20, 2020
इस बाबत विस्तृत जानकारी का इंतजार है। लेकिन अभी इतना बताया जा रहा है कि जो लोग लॉकडाउन (Lockdown4) के कारण एक शहर से दूसरे शहर में फंसे है और हवाई यात्रा का खर्चा वहन कर सकते है, उनके लिए यह घरेलू हवाई यात्रा (Domestic air flights) शुरू होगी।
टिकटों के किराएं और टाइमटेबल व अन्य जानकारी के विषय में फिलहाल नहीं बताया गया है।
सभी एयरलाइन और एयरपोर्ट से तैयार रहने को कहा गया है और बताया जा रहा है कि विमाने के बीच की सीट खाली नहीं रहेगी।
हरदीप पुरी ने ट्वीट करके कहा कि देश में हवाई यात्रा सेवा 25 मई से चरणबद्ध तरीके से शुरू की जाएगी (Domestic air service to begin from May 25)।
उन्होंने कहा कि इसके लिए SOP रिलीज किए जा रहे है।
गौरतलब है कि कोरोनावायरस (Coronavirus) के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन 25 मार्च से लागू है और सभी व्यावसायिक यात्री उड़ानें भी निलंबित कर दी गई है।
देश में COVID-19 का कहर बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार तक देशभर में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1.06 लाख के पार हो गया।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के आंकड़ों के अनुसार,अभी तक कोरोना से 3303 लोग मर चुके है जबकि कुल कोरोना संक्रमित 1,06,750 हो गए है।
बीते 24 घंटों में कोरोनावायरस(Coronavirus) के सबसे ज्यादा नए केस 5611 आए है और 140 की मृत्यु हो गई है। कोरोना रिकवरी रेट 39.62 प्रतिशत हो गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसे बाकी देशों के मुकाबले सबसे कम बताया है। देश में कोरोनावायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 42,298 है।
Domestic air service to begin from May 25