breaking_newsअन्य ताजा खबरेंअपराधदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराज्यों की खबरें

दरिंदगी की हद तो देखो.! पहले दोस्त फिर-कोच-पडोसी-रिश्तेदार 64 लोग 4 साल यौन उत्पीड़न का चलता रहा गंदा खेल

सुनते ही रोंगटे खडी कर देगी यह दर्दनाक कहानी, किसी ने भी नहीं बख्शा इस लड़की को..!!

Kerala 64 People Made A Girl A Victim Of Cruelty For 4-Years

केरल (समयधारा) : कहते है भारत में स्त्रियों को पूजा जाता है l सच हैlllपर आज की हकीकत कुछ और ही है,

यहाँ स्त्रियों को पूजा भी जाता है और उनके साथ कुछ ऐसा किया जाता है जिसे यहाँ बताने पर भी शर्म आ रही है l 

केरल की इस लड़की की कहानी सुनकर आप का खून खौल उठेगा l आप के अंदर अगर ज़रा सी भी इंसानियत होगी तो आप के आँखों से आंसूं नहीं रुकेंगे l  

 पहले स्कूल में साथ पढ़ने वाले लड़के फिर स्कूल के कोच फिर पड़ोसी और अंत में रिश्तेदार सभी ने इस लड़की के साथ जो किया वह दिल दहला देने वाला था l 

रावण का भी बाप निकला यह बेटा..! चंद पैसों की खातिर पिता का कराया मर्डर

रावण का भी बाप निकला यह बेटा..! चंद पैसों की खातिर पिता का कराया मर्डर

13 साल की इस बच्‍ची ने जिस किसी पर विश्‍वास किया, उसी ने हवस की नजरों से देखाl

उसका यौन शोषण कियाl दरिंदगी का ये खेल 4 साल तक चलता रहा और इस दौरान 64 लोगों ने इस बच्‍ची को अपनी हवस का शिकार बनायाl

ऐसे में लड़की मेंटल ट्रॉमा में चली गई, जिसके बाद उसे हर पुरुष में हैवान नजर आने लगाl उसका विश्‍वास टूट गया,

Kerala 64 People Made A Girl A Victim Of Cruelty For 4-Years

लेकिन आखिरकार उसने 18 साल की होने पर हिम्‍मत जुटाई और स्कूल काउंसलिंग में अपनी दर्दनाक कहानी सुनाई,

जिसे सुनकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गएl मामला केरल के पथानामथिट्टा जिले का हैl 

खौफनाक-भयावह..! भाई ने भाई को ही मारा..!! 8-4-1 साल के तीन मासूमों को भी नहीं बख्शा.!! 2 गिरफ्तार, सौतेला भाई फरार 

खौफनाक-भयावह..! भाई ने भाई को ही मारा..!! 8-4-1 साल के तीन मासूमों को भी नहीं बख्शा.!! 2 गिरफ्तार, सौतेला भाई फरार

पथानामथिट्टा जिले के यौन शोषण के मामले में पुलिस ने अब तक 65 लोगों को गिरफ्तार कर लिया हैl पुलिस का कहना है कि अभी कुछ और लोगों की गिरफ्तारी बाकी हैl

लड़की ने बताया कि उसका पहली बार यौन शोषण उसी के स्‍कूल में पढ़ने वाले एक लड़के ने किया था,

तब उसकी उम्र महज 13 साल थीl ये 2019 की बात है, तब उसे समझ ही नहीं आया कि वह क्‍या करे?

इसके बाद यौन शोषण करने वाले लड़ने ने अपने दोस्‍तों को बताया, तो उन्‍होंने भी बच्‍ची को ब्‍लैकमेल कर हवस का शिकार बनायाl

हालांकि, तब लड़की टूटी नहीं थी, उसने चीजों को पीछे छोड़ आगे बढ़ने का फैसला किया और स्‍कूल में स्‍पोर्ट्स टीम में हिस्‍सा लियाl

Kerala 64 People Made A Girl A Victim Of Cruelty For 4-Years

पड़ोसी ने गर्दन मरोड़कर एक-एक करके 28 को मार डाला..! जिसने देखा रूह कांप गयी 

पड़ोसी ने गर्दन मरोड़कर एक-एक करके 28 को मार डाला..! जिसने देखा रूह कांप गयी

स्‍पोर्ट्स टीम में शामिल होने के बाद कोच पर वह काफी भरोसा करने लगीl बच्‍ची ने अपने ऊपर हुई दरिंदगी की घटना के बारे में कोच को बताया,

लेकिन यहां भी उसे विश्‍वासघात ही मिलाl कोच ने मदद करने के बजाय, बच्‍ची को अपनी हवस का शिकार बनायाl

तब बच्‍ची को लगा कि इन घटनाओं के बारे में अपने रिश्‍तेदारों को बताया जाना चाहिएl

लेकिन अपने ने भी लड़की को धोखा दियाl लड़की ने बताया कि रिश्‍तेदार ने भी उसके साथ वहीं किया,

जो स्‍कूल के लड़कों और कोच ने किया थाl इसके बाद वह अंदर तक टूट गईl उसे लगा कि इस दुनिया में किसी पर विश्‍वास नहीं किया जा सकता हैl     

Kerala 64 People Made A Girl A Victim Of Cruelty For 4-Years

पुलिस ने बताया कि यौन उत्‍पीड़न के इस मामले में पांच संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया हैl छठा व्यक्ति पहले ही जेल में हैl

लड़की दो महीने पहले 18 साल की हो गई हैl पथानामथिट्टा बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राजीव एनl के अनुसार,

लड़की ने पहली बार स्कूल काउंसलिंग सत्र में अपने साथ हुए यौन शोषण के बारे में बतायाl बाल कल्याण समिति के हस्तक्षेप के बाद पुलिस मामला दर्ज किया गयाl

लड़की के साथ यौन उत्‍पीड़न करने वाले ज्‍यादातर आरोपी कोच, सहपाठी और स्थानीय निवासी हैंl जिले के विभिन्न पुलिस थानों में पोक्सो अधिनियम सहित अन्य मामलों में मामले दर्ज किए गए हैंl

(इनपुट एजेंसी/NDTV से)
Kerala 64 People Made A Girl A Victim Of Cruelty For 4-Years

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button