breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंफैशनलाइफस्टाइल
Trending

होली : क्या..? आप भी गुजिया खरीदने जा रहे है, तो हो जाए सावधान..!

यदि आप बाजार जाकर गुजिया खरीदने का मन बना रहे हैं, तो इन बातों का ध्यान जरूर रखें नहीं तो आप बीमार पड़ सकती हैं।

holi special : how to buy good quality gujiya holi 2022 

नईं दिल्ली, (समयधारा) : ऐसे तो होली रंगों का ही त्यौहार है l पर होली में जितना महत्व रंगों का है,

उतना ही महत्व होली पर बनने वाली गुजिया का भी है। यह गुजिया रंगों में घुले मिठास का प्रतीक है l 

इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं कि यदि आप बाजार जाकर गुजिया खरीदने का मन बना रहे हैं,

तो इन बातों का ध्यान जरूर रखें नहीं तो आप बीमार पड़ सकती हैं।

  • दाम नहीं नाम पर जाएं
  • गंदगी से खुद को बचाना है
  • दस्ताने पहने हैं कि नहीं
  • ऐसे करें सामान की परख
  • पुराना तो नहीं है खोया

Holi 2022:होली या दुल्हंडी कब है?क्या है होलिका दहन का शुभ मुहूर्त,क्यों मनाते है होली?

Holi 2022:होली या दुल्हंडी कब है?क्या है होलिका दहन का शुभ मुहूर्त,क्यों मनाते है होली?

दाम नहीं नाम पर जाएं

अमूमन हम सोचते हैं कि मेहमानों को देने वाली गुजिया अगर सस्ती मिल जाए तो क्या बात है, 

लेकिन इस बार ऐसी सोच के साथ गुजिया न खरीदें बल्कि होली का जश्न मनाने के लिए ताजा

और बिना मिलावट वाला गुझिया लाइसेंस प्राप्त दुकान से ही खरीदें। फिर भले ही उस लाइसेंस प्राप्त दुकान की गुजिया महंगी ही क्यों न हो।

पछता रहे है आमिर खान,कबूला-जरुरत के वक्त नहीं थे,पत्नी किरण राव,रीना दत्ता को हल्के में लिया

कुछ मिठाई की दुकानें अपने गुजिया को ‘शुद्ध’ घी में तले गुजिया के रूप में प्रचारित करती हैं, 

जबकि यह मिलावटी वनस्पति (डालडा) या रिफाइन तेल में तला हुआ हो सकता है, 

इसलिए लाइसेंस प्राप्त विश्वसनीय दुकान से ही गुजिया खरीदें।

holi special : how to buy good quality gujiya holi 2022

इसलिए इस होली खुद से वादा करें कि चंद रुपये बचाने के चक्कर में आप न तो अपने परिवार और न ही अपने रिश्तेदारों की सेहत के साथ कोई समझौता करेंगी।

Russia-Ukraine war:रूस का अमेरिका को मुंहतोड़ जवाब-जो बाइडन सहित उच्च स्तर के अमेरिकी अधिकारियों पर लगाया प्रतिबंध

गंदगी से खुद को बचाना है : 

होली के समय यदि आप बाजार में जाते हैं तो उस दौरान सबसे ज्यादा मक्खी और गंदगी यदि कहीं दिखती हैं तो वह मिठाइयों की दुकान पर ही होती है।

कारण है काम ज्यादा और लोग कम। इन दिनों मिठादयों की दुकानों पर लोगों के पास काम ज्यादा होता है

जिसके कारण सफाई पर उनका ध्यान जाता ही नहीं है। इसलिए गुजिया खरीदते समय यह भी ध्यान रखें कि,

दुकान स्वच्छता के मानक पर खरा उतरता है कि नहीं और उसे शोकेस के अंदर उचित तरीके से रखा गया है कि नहीं।

Breaking News-हिजाब पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, कही बड़ी अहम् बातें, इस्लाम में…

यदि गुजिया को शोकेस के अंदर नहीं रखा है तो उस पर न जाने कितनी मक्खियों के अंडे

और उनकी गंदगी पड़ी रहती है जो आपको सिवाय बीमार बनाने के और कुछ नहीं करती।

holi special : how to buy good quality gujiya holi 2022

दस्ताने पहने हैं कि नहीं

दुकानदार या दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी साफ कपड़े पहने होने चाहिए

और गुझिया देते समय वे दस्ताने जरूर पहने होने चाहिए और उन्हें आंख, शरीर के विभिन्न हिस्सों को छूना या छींकना नहीं चाहिए।

यदि किसी दुकानदार ने दस्ताने नहीं पहने हैं और वह अपने हाथों से मिठाई बांट रहा है,

Kharmas 2022: शुरू हो गया खरमास या अधिकमास,मलमास;अब न करें ये शुभ काम

तो समझ लीजिए कि जिन हाथों से वह मिठाई बांट रहा है उन्हीं हाथों से वह आपके परिवार के लिए अनेकों बीमारियां भी मिठाई के साथ मुक्त में दे रहा है।

ऐसे करें सामान की परख (holi special : how to buy good quality gujiya holi 2022)

अगर आपको गुजिया घर पर बनाना है तो स्टार्च की मौजूदगी की जांच के लिए खोया की परख जरूर कर लें।

त्यौहार के दिनों में अमूमन बाजार में नकली खोया मिलता है। इसलिए उसकी परख करना जरूरी है।

खोए की थोड़ी सी मात्रा खरीदकर घर पर उसे पानी में उबाल लें और ठंडा होने पर इसमें दो बूंद आयोडिन मिला दें,

अगर यह नीला पड़ जाता है तो फिर इसका मतलब यह कि स्टार्च के साथ मिलावटी खोया है।

Wednesday thoughts: कागजों को जोड़ने वाली ‘पिन’ ही कागज को चुभती है…

ध्यान रखें कि गुजिया बनाने के लिए उसी सामान का उपयोग करें जो असली हो और हेल्दी भी।

पुराना तो नहीं है खोया

त्यौहार के दिनों में खोए की भारी मांग के मद्देनजर कई विक्रेता पहले से ही खोया बनाकर रख लेते हैं, 

जबकि खोया एक निश्चित अवधि तक ही सुरक्षित रह सकता है और अगर इसे सही तापमान में उचित प्रकार से नहीं रखा गया है

तो इसमें हानिकारक बैक्टीरिया पनप सकते हैं, इसलिए खोए से अगर खराब, बासी महक आ रही है तो बिल्कुल नहीं खरीदें।

Tuesday thoughts:कोई नामुनकिन सी बात को मुमकिन करके दिखा

holi special : how to buy good quality gujiya holi 2022

होली से जुड़े अन्य टॉपिक पर नीचे क्लिक करें : 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button