breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंफैशनलाइफस्टाइलहेल्थ
Trending

holi 2021: बढ़ा कोरोना का खतरा,होली पर गलती से भी ये सब न करना

आप कुछ बेहद ही खास बातों का ख्याल रखें ताकि आपके ऊपर होली के रंगों के साथ कोरोनावायरस का संक्रमण भी न चढ़ जाए...

Holi 2021:how to safe yourself in Holi from coronavirus 

नई दिल्ली: इस बार होली(Holi 2021) के त्यौहार पर भी कोरोना(Corona)का साया पड़ रहा है।

एक ओर देश में कोरोनावायरस(Coronavirus) की दूसरी लहर चल रही है और संक्रमण का कहर बढ़ता ही जा रहा है,

तो दूसरी ओर देशवासी होली के त्यौहार को पूरी मस्ती के साथ मनाने के मूड में है।

ऐसे में जरुरी है कि आप कुछ बेहद ही खास बातों का ख्याल रखें ताकि आपके ऊपर होली के रंगों के साथ कोरोनावायरस(Coronavirus) का संक्रमण भी न चढ़ जाए।

जैसाकि आपको पता ही है कि कोविड के नाश के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और साबुन-पानी से हाथ धोना अनिवार्य बातें है।भले ही वैक्सीन आ गई है, 

लेकिन शत-प्रतिशत कोरोना से बचाव का किसी भी वैक्सीन(Corona vaccine) का सक्सेस रेट नहीं है और वैक्सीन लगवाने के बाद भी आपको कोरोनावायरस से बचाव के इन तीनों नियमों का पालन करना अब भी अनिवार्य है।

यानि सोशल डिस्टेसिंग (Social distancing) बनाएं रखना, मास्क मुंह-नाक पर चढ़ाएं रखना और हाथों को नियमित तौर पर साबुन या सैनेटाइजर से साफ रखनना।

होली में लोग एक-दूसरे के करीब आकर रंग और पानी से खेलते है। ऐसे में कोरोनावायरस के संक्रमण का खतरा हजार गुना बढ़ गया है।

दो पल की मस्ती कहीं मिटा न दें आपकी खुशहाल गृहस्थी। इस बात को हमेशा याद रखना।

हालांकि हम जानते है कि खुशियां अपनों के साथ मनाने में ही मजा आता है और हम भी ऐसा बिल्कुल नहीं कह रहे कि आप होली न खेलें।

बस जरुरी है कि आप होली(Holi) पूरी सावधानी के साथ खेलें और कुछ बातों का ख्याल रखें ताकि होली के रंगों के साथ आप पर कोरोनाावायरस के संक्रमण का रंग भी न चढ़ जाएं।

 

तो चलिए बताते है कि कोरोनाकाल में होली खेलने के दौरान किन बातों का रखें ध्यान:

Holi 2021:how to safe yourself in Holi from coronavirus:

  1. यदि आपको बुखार,नजला-जुखाम या कमजोरी सरीखे लक्षण मामूली से भी फील हो रहे है तो होली खेलने और लोगों के बीच बाहर जाने का जोखिम बिल्कुल न लें।

2. होली खेलते समय अपने शरीर पर रंग और पानी का ज्यादा देर तक न लगा रहने दें। जैसे ही होली(Holi) खेल लें,फौरन रंगों को साफ कर लें। साबुन और पानी से नहा लें।

3. आजकल रंगों में नकली और कैमिकल वाले रंग भी होते है। ऐसे में अगर रंगों से आपको एलर्जी महसूस होती है तो बिल्कुल होली न खेलें।

4.  होली खेलने के दौरान मिट्टी, ग्रीस और अंडे इत्यादि चीजों का बिल्कुल इस्तेमाल न करें। इनसे होली न खेलें।

5.जहां तक संभव हो आप घर में बने ऑर्गेनिक रंगों से ही होली खेलें।

6. होली में छोटे बच्चों को पानी से दूर रखें। पानी वाली होली न खेलने दें।

7. होली खेलने के लिए सामाजिक समारोह से दूरी बनाएं। पूरी कोशिश करें कि आप अपने घर के सदस्यों के साथ घर ही होली खेलें।

8. यदि रिश्तेदार और दोस्त मना करने पर भी होली खेलने आ रहे है तो उन्हें पहले हाथ में सैनेटाइजर दें।

9. होली खेलते समय मास्क जरुर पहनें। भले ही आप होली घर में खेल रहे हो या घर के बाहर मास्क जरुर पहनें रखें। ताकि कोविड-19(COVID-19) के संक्रमण का खतरा कम हो।

10. कोरोनाकाल(Coronavirus) में होली पर मिठाईयां खानी है तो बाहर की मिठाइयों को खाने से बचें और जहां तक हो सकें घर की बनी मिठाइयों का ही सेवन करें और पौष्टिक पकवान ही खाएं।

Holi 2021:how to safe yourself in Holi from coronavirus : 

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button