Breaking News:खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस ने हिरासत में लिया-सूत्र
बीते दिन ही सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और गृहमंत्री अमित शाह के बीच हुई बैठक के बाद पंद्रह दिन पहले से ही अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए पंजाब पुलिस का सर्च अभियान तेज हो गया था,जिसके बाद गुरुग्राम से अमृतपाल सिंह के फाइनेंसर सहित 78 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।

Amritpal-Singh-Khalistani-supporter-arrested-by-punjab-police-says-sources
नई दिल्ली:पंजाब पुलिस(Punjab Police)खालिस्तानी समर्थक नेता अमृतपाल सिंह(Amritpal Singh) के गिरफ्तारी अभियान को तेज कर चुकी है और अब सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि इस दिशा में पंजाब पुलिस को सफलता भी मिल गई है।
“वारिस पंजाब दे” के मुखिया और खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस ने हिरासत में ले लिया (Amritpal-Singh-Khalistani-supporter-arrested-by-punjab-police-says-sources) है।
#AmritpalSingh Arrest!
ENTERS NIA!!#NIA soon to take cover the case. Official custody of Amritpal Singh and his aides to be taken by NIA
& to be Shifted outside Punjab.Saint Kejriwal becomes a Mute Helpless Spectator NOW & Can't EVEN stage Sponsored Protests & Vi0£ence to… https://t.co/KmqLd1EQd4
— BhikuMhatre (@MumbaichaDon) March 18, 2023
हालांकि इस खबर की फिलहाल आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन सूत्रों के हवाले से पता चला है कि अमृतपाल सिंह अब पंजाब पुलिस की गिरफ्त में आ चुका(Amritpal-Singh-Khalistani-supporter-arrested-by-punjab-police-says-sources)है।
All of Punjab after Khalistanis Propaganda peddler Amritpal Singh is arrest by Punjab Police today!#AmritpalSingh pic.twitter.com/IvqhZ03ebv
— Vishal Verma (@VishalVerma_9) March 18, 2023
इतना ही नहीं, उसके छह समर्थकों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
बीते दिन ही सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और गृहमंत्री अमित शाह के बीच हुई बैठक के बाद पंद्रह दिन पहले से ही अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए पंजाब पुलिस का सर्च अभियान तेज हो गया था,जिसके बाद गुरुग्राम से अमृतपाल सिंह के फाइनेंसर सहित 78 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
Punjab | ‘Waris Punjab De’ chief Amritpal Singh declared a fugitive. His two cars seized & gunmen nabbed, legality of their weapons being checked. Case registered. Punjab police personnel on the job to arrest Amritpal Singh soon. 78 people arrested so far, checking going on.… https://t.co/nctwycyzqJ pic.twitter.com/WlTOvIosus
— ANI (@ANI) March 18, 2023
पंजाब में इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई है और कई जिलों में धारा 144 लगाई गई है।
अमृतसर, फाजिल्का, मोगा और मुक्तसर समेत पंजाब के कई जिलों में धारा 144 लगाई गई है।अमृतपाल सिंह एक कट्टरपंथी संगठन वारिस दे पंजाब का प्रमुख है और फिलहाल उसकी गिरफ्तारी की कोशिशें तेज हो गई है।
पंजाब पुलिस ने शनिवार को एक बयान में कहा कि, खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के 78 करीबियों को गिरफ्तार किया गया(Amritpal-Singh-Khalistani-supporter-arrested-by-punjab-police-says-sources)है।
इससे पहले खबर आई कि सात जिलों की पुलिस ने उस स्थान को घेर रखा है, जहां अमृतपाल के छुपे होने की संभावना है। जालंधर के शाहकोट के गांव महेतपुर के पास अमृतपाल सिंह और उनके साथियों की पुलिस ने घेराबंदी की थी।
पुलिस को अमृतपाल सिंह के शाहकोट आने की पहले से सूचना थी। इसीलिए पहले से ही मोगा पुलिस ने मोगा और शाहकोट के सारे रोड बंद करके बड़ा नाका लगा दिया था.
Punjab | Security enhanced across the state as searches continue to nab Khalistani sympathiser ‘Waris Punjab De’ chief Amritpal Singh who is currently on the run.
Visuals from Jalandhar- Moga Road where checking of vehicles being done by police. pic.twitter.com/DMYHeCOoa6
— ANI (@ANI) March 19, 2023
पुलिस ने उसके छह साथियों को पहले पकड़ा लिया था. शाम को बाकी लोगों को गिरफ्तार किया गया. प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए पंजाब के कई इलाकों में कल रात में 12 बजे से ही इंटरनेट को बंद कर दिया था.
सूत्रों का कहना है कि जी-20 के कारण सरकार ने अमृतपाल सिंह पर कार्रवाई करने का इंतजार किया।
खालिस्तान समर्थक संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह के खिलाफ तीन केस दर्ज हैं जिनमें से दो मामले अमृतसर जिले के अजनाला थाने में हैं।
अपने एक करीबी की गिरफ्तारी से नाराज होकर अमृतपाल ने 23 फरवरी को समर्थकों के साथ मिलकर अजनाला थाने पर हमला कर दिया था।
इस केस में उस पर कार्रवाई नहीं होने के पर पंजाब पुलिस की काफी आलोचना हो रही थी।
अपने प्रमुख सहयोगी लवप्रीत सिंह की गिरफ्तारी के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करके अमृतपाल सिंह ने अपने कार्यकर्ता को पुलिस से छुड़ा लिया था।
The Lion of Punjab and he is a hero among Sikhs. Because he is fighting against the barbaric BJP/RSS Hindu extremists while he is defending Sikh religious rights in the Punjab . Amritpal Singh is a Sikh rights activist not a terrorist #AmritpalSingh #Khalistan #Sikhs pic.twitter.com/7yWHcvDylh
— monty juggy (@SinghIsKing2021) March 13, 2023
अक्सर सशस्त्र समर्थकों द्वारा घिरे रहने वाला कट्टरपंथी उपदेशक और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह पंजाब में कुछ अरसे से सक्रिय है।
अमृतपाल सिंह “वारिस पंजाब दे” का प्रमुख है. यह अभिनेता और कार्यकर्ता दीप सिद्धू द्वारा शुरू किया गया एक कट्टरपंथी संगठन है. सिद्धू की पिछले साल फरवरी में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी।
अमृतपाल सिंह ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उसके सहयोगी लवप्रीत सिंह उर्फ तूफान सिंह के खिलाफ “झूठा मामला” दर्ज किया था, इसलिए वह और सैकड़ों “वारिस पंजाब दे” समर्थक अमृतसर के अजनाला में पुलिस से मिलने गए थे।
वहां लवप्रीत सिंह को रखा गया था। अमृतपाल सिंह ने कहा था, “मीडिया पूरे मामले को गलत तरीके से पेश कर रहा है. लवप्रीत सिंह के खिलाफ एक झूठी प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई थी। पुलिस ने लाठीचार्ज करने से पहले हमारे वाहनों को रोक दिया।”
Amritpal-Singh-Khalistani-supporter-arrested-by-punjab-police-says-sources