NCP सुप्रीमो शरद पवार गॉल ब्लैडर में दिक्कत के चलते अस्पताल में भर्ती
एनसीपी नेता नवाब मलिक के मुताबिक,अस्पताल में शरद पवार की सर्जरी भी होगी...
NCP chief Sharad Pawar admitted in hospital
मुंबई:राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सुप्रीमो शरद पवार(Sharad Pawar)पेट दर्द के कारण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में एडमिट हो गए है।
उन्हें पेट में दर्द के कारण काफी असहजता महसूस हो रही थी। जांच से पता चला है कि शरद पवार को पेट में दर्द दरअसल गॉल ब्लैडर में दिक्कत के कारण हुआ है।
इसकी जानकारी एनसीपी नेता नवाब मलिक ने दी।
NCP chief Sharad Pawar (in file pic) was feeling a little uneasy due to a pain in his abdomen last evening & was therefore taken to Breach Candy Hospital (in Mumbai) for a check-up. Upon diagnosis, it came to light that he has a problem in his Gallbladder: NCP leader Nawab Malik pic.twitter.com/L337FzeMGN
— ANI (@ANI) March 29, 2021
बकौल डॉक्टर्स शरद पवार को अस्पताल में 31मार्च तक रखा जाएगा।
नवाब मलिक ने बताया कि एंडोस्कोपी और सर्जरी के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अस्पताल की ओर से सलाह-मशविरा के बाद शरद पवार को रक्त-पतला करने वाली दवा रोक दी गई है।
एनसीपी नेता नवाब मलिक(NCP Nawab Malik)के मुताबिक,अस्पताल में शरद पवार की सर्जरी भी होगी।
उन्होंने बताया कि सर्जरी के कारण शरद पवार ने अपने कुछ सार्वजनिक कार्यक्रमों को अलगे कुछ दिनों के लिए रद्द कर दिया है।
NCP chief Sharad Pawar admitted in hospital