breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटेक न्यूजटेक्नोलॉजीदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराजनीति
Trending

Pegasus Report : जासूसी कांड की गाज- राहुल गांधी, प्रशांत किशोर सहित इनका है नाम

"एनएसओ अपनी तकनीकों को पूरी तरह से कानून प्रवर्तन और जांच की गई सरकारों की खुफिया एजेंसियों को बेचता है" - पी चिदंबरम

pegasus report jasusi ko lekar vipksha hamlavar

नईं दिल्ली (समयधारा) : देश की राजनीति में एक नया भूचाल आया हैl

इस बार बीजेपी(BJP) सरकार पर जासूसी को लेकर विपक्ष ने आरोपों की बौछार कर दी हैl 

पेगासस स्पाइवेयर को लेकर विपक्ष पूरी तरह से बीजेपी पर आरोप लगा रहा है l  

रविवार को न्यूज वेबसाइट ‘द वायर’ समेत कई मीडिया संस्थानों ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया था कि

एक अज्ञात एजेंसी ने Pegasus स्पाइवेयर का इस्तेमाल करते हुए भारतीय पत्रकारों और नेताओं को निशाना बनाया हैl

द वायर की रिपोर्ट के मुताबिक इन नंबरों को 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले 2018-2019 के बीच निशाना बनाया गया थाl

pegasus report jasusi ko lekar vipkash hamlavar

नवजोत सिंह सिद्धू : जानियें क्रिकेट की पीच से पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष बनने तक का सफ़र

हालांकि, इस मामले पर सरकार की ओर से भी सफाई आई थीl सरकार ने हैकिंग में शामिल होने से इनकार करते हुए कहा,

‘विशेष लोगों पर सरकारी निगरानी के आरोपों का कोई ठोस आधार या इससे जुड़ी सच्चाई नहीं हैl’  

किन-किन लोगों की हुई थी जासूसी 

  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी
  • प्रशांत किशोर
  • टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी
  • केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव
  • केंद्रीय मंत्री प्रह्ललाद पटेल

देशभर में बारिश का कहर : राजधानी दिल्ली से लेकर मायानगरी मुंबई तक पानी-पानी

सहित 300 भारतीय मोबाइल नंबर शामिल हैं, जिनमें 40 मोबाइल नंबर भारतीय पत्रकारों के हैंl

इनके अलावा तीन बड़े विपक्षी नेता, मोदी सरकार में दो केंद्रीय मंत्री,

सुरक्षा एजेंसियों के मौजूदा-पूर्व प्रमुख और अधिकारी, बिजनेमैन शामिल हैंl

pegasus report jasusi ko lekar vipksha hamlavar

वही इस लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला नाम केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव का है, जिन्हें पीएम मोदी ने हालही अपने कैबिनेट में शामिल किया हैl

उन्होंने आईटी मंत्री के रूप में रविशंकर प्रसाद की जगह लीl इनको जब 2018-19 में निशाना बनाया गया, तब ये सांसद थेl

विपक्ष के आरोप 

विपक्ष ने इस जासूसी कांड को लेकर काफी हंगामा मचाया l

पूर्व वित्त मंत्री पी चिंदबरम

पेगासस के मालिक एनएसओ ग्रुप ने कहा है कि “एनएसओ अपनी तकनीकों को पूरी तरह से कानून प्रवर्तन और जांच की गई सरकारों की खुफिया एजेंसियों को बेचता है” यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मंत्री वैष्णव ने गलत कदम पर अपनी पारी शुरू की है।

PRIYANKA GANDHI

पेगासस के जरिए जासूसी से जुड़े खुलासे बहुत ही घिनौनी कारगुजारियों की तरफ इशारा करते हैं। अगर ये सच है, तो मोदी सरकार संविधान द्वारा देशवासियों को दिए गए निजता के अधिकार पर गंभीर और खतरनाक हमला कर रही है। इससे लोकतंत्र तो नष्ट होगा ही, ये देशवासियों के निजता के अधिकार को कई स्तर पर नुकसान पहुंचाएगा।

 

मोदी सरकार “देशद्रोह” की दोषी मोदी सरकार के स्पाइवेयर ने “राष्ट्रीय सुरक्षा को नष्ट कर दिया” श्री राहुल गांधी की जासूसी गृह मंत्री, अमित शाह और प्रधान मंत्री की भूमिका की पूछताछ हो l

BJP = भारतीय जासूस पार्टी अबकी बार… देशद्रोही – जासूस सरकार

RBI का Mastercard पर बैन,क्या ग्राहकों के डेबिट/क्रेडिट कार्ड होंगे ब्लॉक?SBI,ICICI,Axis,HDFC,Yes Bank पर पडे़गा प्रभाव?

हम जानते हैं कि वह क्या पढ़ रहा है- आपके फोन पर सब कुछ!

pegasus report jasusi ko lekar vipksha hamlavar

“अबकी बार जासूस सरकार” BJP= भारतीय जासूस पार्टी

 

BakraEid Eidaladha 2021 : जाने सब कुछ बकरीद के बारें में

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button