breaking_newsअन्य ताजा खबरेंएजुकेशनएजुकेशन न्यूजदेशराज्यों की खबरें
Trending

Corona impact:दिल्ली, मुंबई और ओडिशा में इस साल नहीं खुलेंगे स्कूल,महाराष्ट्र में 23 नवंबर से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज

हरियाणा(Haryana) में भी स्कूल 30 नवंबर तक बंद रहेंगे। अब गुजरात में भी स्कूल नहीं खुलेंगे...

 Corona impact: Schools remain close this year in Mumbai-Delhi-Odisha

नई दिल्ली:कोरोना के मामलों में रिकॉर्ड बना रही मुंबई में इस वर्ष BMC के स्कूल नहीं खुलेंगे। बीएमसी ने मुंबई में 31 दिसंबर, 2020 तक स्कूलों को बंद रखने का निर्णय किया है।

हालांकि महाराष्ट्र (Maharashtra) में स्कूल और कॉलेजों को 23 नवंबर से खोले जाने का निर्णय लिया(Maharashtra schools reopen from Nov 23)गया है।

 महाराष्ट्र में 9वीं से लेकर 12वीं तक के स्कूल खोलने को लेकर तैयारी जोर-शोर से शुरू हो गई है।

एजुकेशन डिपार्टमेंट की ओर से सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देश दिया गया है कि शिक्षकों की फ्री कोरोना जांच 22 नवंबर तक करा लें।

गौरतलब है कि प्रशासन ने आदेश दिया है कि सभी टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ को स्कूल आने से पहले अनिवार्य रूप से RT- PCR टेस्ट करना होगा।

इतना ही नहीं, छात्रों को भी स्कूल आने के लिए अपने पैरेंट्स से लिखित में परमिशन लेनी होगी।

 Corona impact: Schools remain close this year in Mumbai-Delhi-Odisha

महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड (Varsha Gaikwad) ने बताया कि क्लास एक दिन छोड़कर (alternate days) चलेंगी और स्कूल में एक बेंच पर केवल एक छात्र बैठेगा।

दरअसल, महाराष्ट्र में कोरोना की सबसे ज्यादा मार पड़ी है।यहां COVID-19 के 17,63,055 मामले सामने आए हैं, इनमें 46,356 लोगों की मौत हो चुकी है।

यहां एक्टिव मामलों की संख्या 79,738 है।

 Corona impact: Schools remain close this year in Mumbai-Delhi-Odisha

हरियाणा में भी बंद रहेंगे स्कूल

हरियाणा(Haryana) में भी स्कूल 30 नवंबर तक बंद रहेंगे। स्कूल खुलते के साथ ही हरियाणा में 250 बच्चों के कोरोना संक्रमित होने की खबर आ गई थी।

 

गुजरात में भी बंद रहेंगे स्कूल

गुजरात(Gujarat) में पहले स्कूल 23 नवंबर से फिर से खोले जाने का निर्णय लिया गया था लेकिन फिर से बढ़ते कोरोना केसों के कारण गुजरात सरकार ने निर्णय लिया है कि अब गुजरात में भी स्कूल नहीं खुलेंगे।

हालांकि सरकार ने फिलहाल इस बात को स्पष्ट नहीं किया है कि गुजरात में दोबारा स्कूल कब से खुलेंगे।

अभी गुजरात सरकार ने स्कूल और कॉलेज खोलने का जो निर्णय लिया था, उसे वापस ले लिया है।

गुजरात और महाराष्ट्र के अलावा राजधानी दिल्ली और ओडिशा में भी इस साल स्कूल नहीं खुलेंगे

 Corona impact: Schools remain close this year in Mumbai-Delhi-Odisha

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button