
Delhi-Covid-cases-break-6-months-record-107-new-cases-reported-in 24hours
नई दिल्ली:नए साल की दस्तक के साथ ही दिल्ली में एक फिर से कोरोना कहर(Delhi COVID cases increase)बरपाने को तैयार दिख रहा है।
रविवार को दिल्ली(Delhi)में पूरे छह महीने बाद नए कोरोना मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिला।
दिल्ली में रविवार को 107 नए कोविड केस रिपोर्ट किए गए,जोकि बीते छह महीनों में कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल(Delhi-Covid-cases-break-6-months-record-107-new-cases-reported-in 24hours) है।
इसकी जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है।
बढ़ते कोरोना केसों को लेकर आज डीडीएमए(DDMA)की बैठक होने जा रही है।
Delhi Corona Updates : कोरोना के नए मामलों में कमी, पर मौत के आंकड़े रहे डरा
बकौल स्वास्थ्य मंत्रालय,दिल्ली में बीते 24 घंटे में 107 नए कोरोना मामले दर्ज हुए है और अब दिल्ली में संक्रमण दर भी 0.17 फीसदी हो गई है।
आपको बता दें कि बीते तकरीबन 6 महीने के दौरान किसी भी एक दिन में यह सबसे ज्यादा कोरोना मामले और सबसे ज्यादा संक्रमण दर दर्ज की गई(Delhi-Covid-cases-break-6-months-record-107-new-cases-reported-in 24hours)है।
जबकि इससे पहले 25 जून को एक दिन में आए थे 115 कोरोना केस, और 22 जून को संक्रमण दर 0.19 फीसदी थी।
Delhi Corona: दिल्ली में मास्क नहीं पहनने पर अब लगेगा 2000 रुपये का जुर्माना
इतना ही नहीं, दिल्ली में 10 दिन बाद कोरोना से कोई मौत (Delhi Covid Deaths) भी हुई है।
पिछले 24 घंटे में एक मौत के साथ कुल मौतों की तादाद 25,101 हो गई है।
राष्ट्रीय राजधानी में सक्रिय मरीजों की संख्या 540 हो गई है। होम आइसोलेशन में 255 मरीज हैं।
सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.037 फीसदी हो गई है। रिकवरी दर 98.22 फीसदी थी।
पिछले 24 घंटे में 107 केस मिले हैं, जिससे कुल आंकड़ा 14,42,197 तक पहुंच गया है।
Corona in Delhi:80फीसदी दिल्लीवाले हो चुके कोरोना संक्रमित,तभी कम हुए केस
Delhi-Covid-cases-break-6-months-record-107-new-cases-reported-in 24hours
24 घंटे में 50 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं और कुल आंकड़ा 14,16,556 पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में 61,905 टेस्ट हुए हैं।
कोरोना के कुल टेस्ट का आंकड़ा 3,00,03,931 हो गया है। इसमें RTPCR टेस्ट 57,435 और एंटीजन 4470 टेस्ट हुए हैं। दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 157 है। कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है।
गौरतलब है कि देश के कई बड़े शहरों में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच नए साल(New Year)के जश्न को लेकर तमाम पाबंदियां लागू कर दी गई हैं।
Omicron Corona : WHO की चेतावनी, हल्के में न ले इसको, Delta से ज्यादा खतरनाक
दिल्ली सरकार(Delhi govt) ने भी संकेत दिए हैं कि जरूरत पड़ी तो वो ऐसा करने को तैयार है।
गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन(Omicron)के कुल मामले भी अब बढ़कर 22 हो गए है।
इसलिए क्रिसमस डे और न्यू ईय़र से पहले राज्य सरकार नई गाइडलाइन जारी कर सकती है।
देश में ओमिक्रोन के कुल 150 मामले दर्ज हो गए है।
Delhi-Covid-cases-break-6-months-record-107-new-cases-reported-in 24hours
(इनपुट एजेंसी से भी)