Trending

Delhi Liquor Policy Case:सीबीआई ने शराब नीति मामले में CM केजरीवाल को भेजा समन,16अप्रैल पूछताछ के लिए तलब

दिल्ली की पुरानी शराब नीति केस की जांच CBI के साथ-साथ ED भी कर रही है।हालांकि सीबीआई की चार्जशीट में केजरीवाल(Kejirwal)का नाम नहीं है किंतु ईडी ने अपनी चार्जशीट में अरविंद केजरीवाल का नाम भी डाला है,लेकिन उनका नाम भी आरोपी के तौर पर नहीं बल्कि एक आरोपी की कथित मौखिक गवाही के तौर पर लिया गया है।

Delhi-Liquor-Policy-Case-CBI-summoned-Delhi-CM-Arvind-Kejriwal-for-interrogation

नई दिल्ली:दिल्ली(Delhi)में कथित शराब नीति(Liquor-Policy-Case)मामले की आंच अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Delhi CM Arvind Kejriwal)तक भी पहुंच गई है।

सीबीआई ने शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल को समन भेजा है और उन्हें पूछताछ के लिए 16 अप्रैल (रविवार) को बुलाया गया(Delhi-Liquor-Policy-Case-CBI-summoned-Delhi-CM-Arvind-Kejriwal-for-interrogation)है।

आपको बता दें कि शराब नीति मामले में कथित घोटाले(Delhi Excise policy scam)का आरोप लगाकर सीबीआई(CBI)और ईडी(ED)ने पहले ही दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया(Manish Sisodia)को जेल में डाला हुआ है।

वह तिहाड़ जेल(Tihar Jail)में न्यायिक हिरासत में बंद है।

अब शराब नीति में कथित घोटाले की जांच के नाम पर सीएम केजरीवाल को भी सीबीआई ने समन भेजकर रविवार को तलब किया(Delhi-Liquor-Policy-Case-CBI-summoned-Delhi-CM-Arvind-Kejriwal-for-interrogation)है।

दिल्ली की पुरानी शराब नीति केस की जांच CBI के साथ-साथ ED भी कर रही है।हालांकि सीबीआई की चार्जशीट में केजरीवाल(Arvind Kejriwal)का नाम नहीं है किंतु ईडी ने अपनी चार्जशीट में अरविंद केजरीवाल का नाम भी डाला है,लेकिन उनका नाम भी आरोपी के तौर पर नहीं बल्कि एक आरोपी की कथित मौखिक गवाही के तौर पर लिया गया है।

वैसे आपको बता दें कि दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल की ओर से इस विषय में फिलहाल कोई बयान नहीं आया है।

वहीं,दूसरी ओर, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने केजरीवाल को भेजे गए समन को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

संजय सिंह ने कहा, ‘केंद्र सरकार अरविंद केजरीवाल को जेल में डालने की साजिश कर रही है, लेकिन हम डरने वाले नहीं है।

केजरीवाल ने 13 दिन अनशन रखकर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। केजरीवाल की लड़ाई रुकने वाली नहीं है। यह लड़ाई जारी रहेगी।’

 

 

 

 

संजय सिंह का आरोप-मोदी सरकार हर स्तर पर उतरी

संजय सिंह ने कहा, ‘सरकार हर तरह के उत्पीड़न की कार्रवाई कर रही है, हर स्तर पर उतर आई है। यह कार्रवाई सिर्फ इसलिए है कि दिल्ली विधानसभा में अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार को उजागर किया।

एक्साइज पॉलिसी क्या है, यह तो मैंने आपको दिखाया ही था कि ईडी किस तरह से काम कर रही है कह रही है कि फोन तोड़ दिए हैं, जबकि वह फोन ईडी के पास हैं। वह तो झूठ का पुलिंदा है उसको तो छोड़ ही दीजिए।’

Delhi-Liquor-Policy-Case-CBI-summoned-Delhi-CM-Arvind-Kejriwal-for-interrogation

 

 

 

 

मनीष सिसोदिया 26 फरवरी को हुए थे गिरफ्तार
इस केस में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया अभी ED की हिरासत में हैं। उन्हें 26 फरवरी को सीबीआई(CBI)ने 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था।

7 दिन की सीबीआई रिमांड के बाद कोर्ट ने 6 मार्च को सिसोदिया को 20 मार्च (14 दिन) की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजा था।

यहां ED ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम से शराब नीति में मनी लॉन्ड्रिंग केस में सिसोदिया से पूछताछ की थी, जेल से ही एजेंसी ने सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था।

 

 

 

 

जमानत पर 12 अप्रैल को हुई सुनवाई
इससे पहले कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर बुधवार 12 अप्रैल को सुनवाई हुई।

ED ने अपनी दलील पूरी की। जांच एजेंसी ने सिसोदिया को इस पूरे मामले का अहम साजिशकर्ता बताया। आबकारी नीति बनाने और लागू करने में सिसोदिया की मुख्य भूमिका रही है।

 

 

 

 

18 अप्रैल को कोर्ट में दलील रखेंगे सिसोदिया

ईडी ने कोर्ट में कहा कि इस पॉलिसी के चलते होल सेलर्स को 338 करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रॉफिट हुआ। पॉलिसी में प्रॉफिट 5 प्रतिशत तय किया गया होता तो ये सरकार के पास जाता।

अब 18 अप्रैल की दोपहर 2 बजे सिसोदिया की तरफ से दलील रखी जाएगी। इस दौरान कोर्ट में सिसोदिया खुद मौजूद थे। उन्हें तिहाड़ जेल से लाया गया था।

Delhi-Liquor-Policy-Case-CBI-summoned-Delhi-CM-Arvind-Kejriwal-for-interrogation

 

 

 

 

सिसोदिया और आबकारी विभाग में सचिव का हुआ था सामना

सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के आबकारी विभाग में सचिव सी अरविंद और आबकारी आयुक्त ए गोपी कृष्ण से आमना-सामना कराया था। ये तब हुआ जब सिसोदिया सीबीआई की रिमांड पर थे।

अरविंद का बयान पहले मजिस्ट्रेट के सामने सीआरपीसी की धारा 164 के तहत दर्ज किया गया था, जिसमें उन्होंने खुलासा किया था कि मनीष सिसोदिया आबकारी पॉलिसी को लेकर सीधे निर्देश दे रहे थे।

 

 

 

 

केजरीवाल के आवास पर लिया गया था फैसला
सी अरविंद ने ED और CBI के सामने अपने बयानों में खुलासा किया कि मार्च 2021 में अरविंद केजरीवाल के आवास पर लाभ मार्जिन 12% तय करने का फरमान लिया गया था। यह सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की उपस्थिति में हुआ था।

अन्य प्रमुख गवाहों के साथ सिसोदिया का आमना-सामना अगले दो दिनों में होगा। एजेंसी ने अदालत को बताया है कि पूछताछ के दौरान सिसोदिया सहयोग नहीं कर रहे थे।

 

 

 

 

ब्यूरोक्रेट ने दिया केजरीवाल को लेकर बयान

आरोप है कि आबकारी विभाग के एक ब्यूरोक्रेट ने घोटाले में पूछताछ के दौरान CBI को बयान दिया है कि सिसोदिया ने उन्हें केजरीवाल के घर बुलवाया था।

उस दौरान वहां सत्येंद्र जैन भी थे। वहीं पर सिसोदिया ने उन्हें मौखिक रूप से शराब कारोबारियों के लिए कमीशन बढ़ाने के लिए ड्राफ्ट तैयार करने को कहा था।

BJP जा रही है, AAP आ रही है,Congress खत्म,हम गुजरात की सारी सीटों पर चुनाव लड़ रहे है:केजरीवाल

 

 

 

गोवा चुनाव में खर्च हुई कमीशन की रकम
दावा किया जा रहा है कि समीर महेंद्रू ने जांच एजेंसी को बताया था कि विजय नायर के फोन से केजरीवाल ने फेस टाइम पर वीडियो कॉल कर उन्हें कहा था कि विजय नायर उनका बच्चा है।

उन पर वो भरोसा करें। महेंद्रू का दावा है कि इस मामले में करोड़ों रुपये केजरीवाल के आदेश पर दिए गए थे, जिसे गोवा चुनाव में खर्च किया गया था।

Delhi:MCD चुनावी सियासत तेज; केजरीवाल का BJP पर हमला-15 साल में MCD ने कुछ नहीं किया,कूड़े का नहींं भ्रष्टाचार का पहाड़

 

 

ईडी ने क्या दावा किया?

ईडी ने ये दावा किया कि जीओएम में सलाह किए बगैर ही शराब नीति को पास कर दिया गया। एक व्यक्ति को सिर्फ दो रिटेल लाइसेंस मिल सकते थे और इसके लिए लॉटरी सिस्टम को अपनाया जाना था।

प्रत्येक ज़ोन में 27 दुकानें थी। पॉलिसी में बदलाव के बारे में जीओएम या एक्सपर्ट कमेटी को जानकारी नहीं थी। प्रोसेस के तहत बदलाव किया गया होता, तो इसके बारे में जीओएम या एक्सपर्ट कमेटी को जानकारी होती।

ईडी ने कहा कि एक्सपर्ट कमेटी की सलाह मानी गई होती तो उसके अनुसार सरकारी दुकानों को ज़्यादा लाभ पहुंचता। सिसोदिया के सचिव सी।अरविंद जो सभी जीओएम की बैठक में शामिल हुए थे, उन्होंने बताया कि उसमें पॉलिसी में किसी भी तरह के बदलाव को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई थी।

मनीष सिसोदिया को लगा डबल झटका, सुप्रीमकोर्ट ने दखल देने से किया इंकार

 

 

 

‘कोई चर्चा नहीं हुई’

ईडी ने कहा कि होलसेल लाइसेंस प्राइवेट पार्टी को देने को लेकर जीओएम में कोई चर्चा नहीं हुई थी।  9 फरवरी 2021 और उसके बाद जीओएम की बैठक में प्रॉफिट मार्जिन को 5 फीसदी से बढ़ा कर 12 प्रतिशत करने और बड़ी कंपनियों को होलसेल लाइसेंस देने को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई थी।

 

Arvind Kejriwal भी नपेंगे?इस्तीफे की उठी मांग,मनीष सिसोदिया,सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद BJP,Congress हमलावर

 

Delhi-Liquor-Policy-Case-CBI-summoned-Delhi-CM-Arvind-Kejriwal-for-interrogation

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button