
WHO-alerts-Omicron-new-sub-variant-ba-275-found-in-India
नई दिल्ली:भारत सहित विश्व में कोरोनावायरस(Coronavirus)के मामलों में 30 फीसदी का उछाल हुआ है।
लगातार केस बढ़ रहे है और ऐसे में विश्व स्वास्थ्य संगठन के चीफ ने भी चेताया है कि भारत में COVID-19 के ओमिक्रोन वेरिएंट का एक नया सब वेरिएंट BA.2.75 मिला(WHO-alerts-Omicron-new-sub-variant-ba-275-found-in-India)है।
डब्ल्यूएचओ(WHO)इस पर लगातार नजर बनाएं हुए है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस घेब्रेयसस ने बताया है कि ऑमिक्रोन(Omicron)का नया सब-वेरिएंट भारत समेत कई देशों में मिला है। उन्होंने कहा कि WHO इस पर नजर रखे हुए है।
New Covid Omicron sub-variant found in India: WHO
Read @ANI Story | https://t.co/5zf0FxSF1u#WHO #newvariant #Covid #Omicron pic.twitter.com/IzKoUs4RWb
— ANI Digital (@ani_digital) July 7, 2022
घेब्रेयसस ने एक प्रेस ब्रीफिंग में बताया, ‘दुनियाभर में पिछले दो सप्ताह में कोविड-19(COVID-19) के मामलों में करीब 30 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई।’
WHO चीफ ने कहा कि यूरोप और अमेरिका में बीए.4 और बीए.5 के चलते कोरोना लहर पैदा हुई है।
.@doctorsoumya explains what we know about the emergence of a potential Omicron sub-variant [referred as BA.2.75] ⬇️#COVID19 pic.twitter.com/Eoinq7hEux
— World Health Organization (WHO) (@WHO) July 5, 2022
भारत जैसे देशों में एक नया सब वेरिएंट बीए.2.75 का भी पता चला है, जिस पर हम नजर रख रहे(WHO-alerts-Omicron-new-sub-variant-ba-275-found-in-India)हैं।
दरअसल, अभी इस नए सब-वेरिएंट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।
यह कितनी तेजी से फैलता है, लक्षण की गंभीरता कितनी होती है, अभी इसका पता लगाया जाना बाकी है।
आज 18 हजार नए मरीज बढ़े
इधर, देश में गुरुवार को कोरोना के 18,930 नए मामले सामने आए। उपचाराधीन रोगियों की तादाद 1,19,457 तक पहुंच गई है।
उपचाराधीन रोगियों की संख्या कुल मामलों की 0.26 प्रतिशत है जबकि कोविड-19(COVID-19)से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.53 फीसद है।
24 घंटे की अवधि के दौरान उपचाराधीन रोगियों की संख्या में 4,245 मामलों की वृद्धि हुई है।
WHO की चेतावनी- तेजी से फ़ैल रहा है कोरोना का नया वैरिएंट Omicron
पहले भारत में, फिर 10 देशों में आए केस
डब्ल्यूएचओ की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने ट्विटर पर एक वीडियो में कहा कि कोरोनावायरस(Coronavirus)संक्रमण के स्वरूप ओमीक्रोन के सब-वेरिएंट को बीए.2.75 कहा जाता(WHO-alerts-Omicron-new-sub-variant-ba-275-found-in-India)है।
सबसे पहले इसकी पुष्टि भारत में हुई थी और फिर करीब 10 देशों में इसके मामले सामने आए।
उन्होंने कहा कि इस सब-वेरिएंट का विश्लेषण करने के लिए बहुत कम जीनोम सिक्वेंस उपलब्ध हैं।
इस सब-वेरिएंट में स्पाइक प्रोटीन के ‘रिसेप्टर-बाइंडिंग डोमेन’ पर कुछ म्यूटेशन होते हैं, जो ‘ह्यूमन रिसेप्टर’ तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाता है इसलिए हमें इस पर नजर रखनी होगी।
उन्होंने कहा कि अभी इसके बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। दुनियाभर में संक्रमण के मामलों में वृद्धि लगातार चौथे सप्ताह भी जारी रही।
रिपोर्ट के अनुसार, बीए.5 और बीए.5 के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। विश्वभर में बीए.5 के मामले 83 देशों में और बीए.4 के मामले 73 देशों में सामने आ चुके हैं।
Omicron के बढ़ते केस और ज्यादा खतरनाक,घातक वेरिएंट को जन्म दे सकते है: WHO की चेतावनी
भारत में नया सब-वेरिएंट
भारत की बात करें तो दिल्ली, महाराष्ट्र समेत 10 राज्यों में अब तक बीए.2.75 वेरिएंट के मामले सामने आए(WHO-alerts-Omicron-new-sub-variant-ba-275-found-in-India)हैं।
यह भी अभी स्पष्ट नहीं है कि क्या यह सब-वेरिएंट नई कोरोना वेव(Corona new wave)पैदा करने के हिसाब से पावरफुल है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अभी देश में इस नए सब-वेरिएंट के पाए जाने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। दुनियाभर के एक्सपर्ट मामलों पर नजर रखने की नसीहत दे रहे हैं।
एक बात साफ है कि लोगों को मास्क पहनने की आदत नहीं भूलनी चाहिए।
WHO-alerts-Omicron-new-sub-variant-ba-275-found-in-India